Move to Jagran APP

Jharkhand Election News: इस क्षेत्र में EVM को लेकर हुआ विवाद, डेढ़ घंटे बाधित रहा मतदान

जमशेदपुर संसदीय सीट पर जाकिर नगर बावनगोड़ा उर्दू मध्य विद्यालय में ईवीएम से को लेकर विवाद हो गया। यहां दोपहर एक बजे के आसपास कुछ मतदानकर्मी ईवीएम लेकर अंदर-बाहर कर रहे थे और इसका स्थानीय निवासी ने विरोध किया। इस घटना के बाद इस इलाके में चुनाव पर काला धब्बा लगा गया है। स्थानीय निवासी ने मतदानकर्मी पर ईवीएम के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया।

By Jitendra Singh Edited By: Shoyeb Ahmed Sat, 25 May 2024 11:52 PM (IST)
Jharkhand Election News: इस क्षेत्र में EVM को लेकर हुआ विवाद, डेढ़ घंटे बाधित रहा मतदान
इस क्षेत्र में EVM को लेकर हुआ विवाद (फाइल फोटो)

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। जमशेदपुर संसदीय सीट पर हुए मतदान में 64.3 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, लेकिन जाकिर नगर बावनगोड़ा उर्दू मध्य विद्यालय में ईवीएम से जुड़े विवाद ने चुनाव में काला धब्बा लगा दिया।

दोपहर एक बजे के आसपास कुछ मतदानकर्मी ईवीएम लेकर अंदर-बाहर कर रहे थे, जिसके बाद स्थानीय निवासी बाबर खान ने इसका विरोध किया। खान का आरोप था कि मतदानकर्मी ईवीएम के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे और इस मामले में गड़बड़ी हो रही है।

सेक्टर मजिस्ट्रेट ने दो ईवीएम उपब्ध करवाईं

घटना की सूचना मिलने पर सेक्टर मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे और दो रिजर्व ईवीएम उपलब्ध करवाईं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने बताया कि गड़बड़ी की समीक्षा की जाएगी और जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

इसके अलावा, मोहरदा के बूथ संख्या 103 और 104 पर मतदान पर्ची में भाजपा प्रत्याशी के फोटो लगाने के आरोप को लेकर भी विवाद हुआ। झामुमो ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि मोहरदा में मतदान पर्ची पर भाजपा प्रत्याशी का फोटो नहीं था।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने जांच की बात भी कही

जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने कहा कि इस मामले की भी जांच की जाएगी। बूथ संख्या 154 पर एक ही वोट की सूचना के बारे में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि चुनाव पर्यवेक्षक इस मामले में निर्णय लेंगे।

कई बूथों पर धीमी मतदान की शिकायतजिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने बताया कि चुनाव में 64.3% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कई जगहों पर धीमी मतदान की शिकायतें आई थीं, लेकिन अतिरिक्त मतदानकर्मी भेजे जाने के बाद स्थिति नियंत्रण में आई।

शाम पांच बजे तक जो भी मतदाता आए, उन्हें वोटिंग करने दिया गया। उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत में अभी और बढ़ोतरी होगी। कई लोग बाहर से वोट देने आए थे और लगभग एक प्रतिशत पोस्टल बैलेट भी जुड़ेगा।

उन्होंने कहा कि शनिवार सुबह से लंबी कतारें देखने को मिलीं, जिसे उन्होंने लोकतंत्र की जीत बताया। शाम छह बजे से पोलिंग पार्टी का आना शुरू हो गया है। रात दो बजे तक पोलिंग पार्टी आएगी। अलग-अलग क्लस्टर बनाए गए हैं और सुदूर इलाकों के 15 क्लस्टर रविवार सुबह नौ बजे आएंगे।

ये भी पढे़ं-

Jharkhand Phase 3 Voting Percentage: झारखंड की 4 लोकसभा सीटों पर हुआ मतदान, 62.66 फीसदी वोटर्स ने डाला वोट

Jharkhand की 42 विधानसभा सीटों पर डाले गए वोट, जानिए कहां हुआ सबसे ज्यादा मतदान; किस सीट पर हुई सबसे कम वोटिंग