Move to Jagran APP

Jamshedpur Water Crisis: जब आती है आंधी तो जमशेदपुर के 45 हजार घर हो जाते हैं पानी को मोहताज, इसकी वजह सिर्फ विभागीय लापरवाही

Water Crisis In Jamshedpur छोटा गोविंदपुर जलापूर्ति योजना हमेशा आंधी पानी के कारण प्रभावित हो जाता है। इससे कई दिनों तक लोगों को पानी नहीं मिलता। लोग कई किमी दूर से पीने का पानी लाते हैं। आज से पानी सप्लाई शुरू होने की संभावना है।

By Jitendra SinghEdited By: Published: Tue, 17 May 2022 07:38 AM (IST)Updated: Tue, 17 May 2022 07:38 AM (IST)
Jamshedpur Water Crisis: जब आती है आंधी तो जमशेदपुर के 45 हजार घर हो जाते हैं पानी को मोहताज, इसकी वजह सिर्फ विभागीय लापरवाही
Water Crisis Chota govindpur : पानी सप्लाई बंद होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही।

जासं, जमशेदपुर : Chhota Govindpur water supply शनिवार को आए तेज आंधी के कारण छोटा गोविंदपुर जलापूर्ति योजना प्रभावित हो गई है। आंधी के कारण हुडको पानी टंकी में बिजली आपूर्ति बंद हो गई, जिसके कारण पानी की सप्लाई बंद हुई। इसके कारण 45 हजार घरों में पानी नहीं आ रहा है। इसके कारण छोटा गोविंदपुर, बड़ा गोविंदपुर, गदड़ा, राहरगोड़ा, बारीगोड़ा, बामनगोड़ा, सरजामदा, सोपेडेरा, परसुडीह, हलुदबनी, मकदमपुर समेत सैकडों बस्तियां प्रभावित है। आम जनता को साउथगेट टीओपी से पीने का पानी लाना पड़ा रहा है। ऐसा तब हो रहा जब इन इलाकों में चौथे चरण का पंचायत चुनाव होना है, सभी वोट मांगने में लगे है, लेकिन क्षेत्र की बड़ी समस्या पर कोई नेता चर्चा तक नहीं कर रहे। जब भी आंधी आती है, तब गोविंदपुर जलापूर्ति योजना ठप हो जाती है। इसके अलावा गदड़ा टंकी से हमेशा राहरगोड़ा चौक समेत बारीगोड़ा में नियमित पानी सप्लाई नहीं की जाती है। ऐसा विभाग और एजेंसी की लापरवाही के कारण होता है।

loksabha election banner

क्या कहते हैं लोग

पानी सप्लाई नहीं होने के कारण, घर से तीन किमी दूर साउथ गेट टीओपी से पीने का पानी लाना पड़ रहा है। इससे काफी परेशानी हो रही है। विभाग व सरकार को इसपर ध्यान देना चाहिए।

सिंकदर कुमार, सरजामदा

दो दिन से पानी सप्लाई बंद है। बोरिंग का पानी भी सुख गया है। एक मात्र सहारा सप्लाई पानी है। उसके बंद रहने से काफी परेशानी हो रही है। इस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए।

रोशन कुमार, छोटा गोविंदपुर

कोट

जलापूर्ति बंद होने से पूरे इलाके के लोग परेशान है। हमने पेयजल विभाग और एजेंसी कर्मियों से बात की है। उन्होंने भरोसा दिलाया है। मंगलवार से पानी सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। अगर पानी सप्लाई शुरू नहीं हुई तो आगे की रणनीति तैयार करेंगे।

राजकुमार सिंह, निवर्तमान जिला परिषद उपाध्यक्ष

आंधी पानी आने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी। इस कारण जलापूर्ति ठप हो गई थी। खराबी को दुरूस्त कर दिया गया है। आज से पानी सप्लाई शुरू होने की संभावना है।

अभय टोप्पो, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.