Move to Jagran APP

खुले मूर्तियों के पट, सादगी से हुई आराधना

शारदीय नवरात्र के छठवें दिन शहर के सभी पूजा पंडालों में स्थापित देवी दुर्गा की प्रतिमाओं के पट खुल गए। इसके साथ ही श्रद्धालु देवी दर्शन एवं पूजन के लिए उमड़ने लगे।

By JagranEdited By: Published: Fri, 23 Oct 2020 12:16 AM (IST)Updated: Fri, 23 Oct 2020 01:44 AM (IST)
खुले मूर्तियों के पट, सादगी से हुई आराधना
खुले मूर्तियों के पट, सादगी से हुई आराधना

संवाद सूत्र, चाकुलिया : शारदीय नवरात्र के छठवें दिन शहर के सभी पूजा पंडालों में स्थापित देवी दुर्गा की प्रतिमाओं के पट खुल गए। इसके साथ ही श्रद्धालु देवी दर्शन एवं पूजन के लिए उमड़ने लगे। हालांकि कोविड-19 एवं प्रशासनिक बंदिशों के कारण बहुतायत लोग घरों से नहीं निकले। इस कारण पंडाल के भीतर भीड़ जमा नहीं हो पाई। इस दौरान पूजा कमेटी के लोग सतर्क रहें ताकि श्रद्धालुओं के बीच सुरक्षित दूरी बनी रहे। अच्छी बात यह है कि बाहरी दिखावा एवं आडंबर पूर्ण सजावट इत्यादि नहीं होने के कारण इस वर्ष लोग सात्विक तरीके से देवी की पूजा कर रहे हैं। इससे पूर्व बुधवार रात पुराना बाजार सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर में दुर्गा पूजा कमेटियों की बैठक विधायक समीर महंती की मौजूदगी में हुई। इसमें तय किया गया कि प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए सादगी पूर्ण तरीके से पूजा का आयोजन किया जाएगा। विधायक ने कहा कि सभी पूजा पंडालों के लिए सैनिटाइजर एवं मास्क उपलब्ध करा दिया जाएगा। कमेटी के लोग इस बात का ध्यान रखें कि पंडाल के भीतर प्रतिमा दर्शन करने आनेवाले लोगों के बीच सुरक्षित दूरी बनी रहे। बिना मास्क पहने कोई भी व्यक्ति पंडाल के भीतर प्रवेश ना करें। उन्होंने कहा कि हमें मां की आराधना भी करनी है और कोरोना के संक्रमण से भी बचना है। कोई भी ऐसी हरकत नहीं करनी है जिससे इस वैश्विक महामारी का प्रकोप क्षेत्र में फैले। बैठक में दुर्गा पूजा कमेटी के शंभूनाथ मल्लिक, अनिल मिश्रा, राजू सरकार, परमानंद सिंह, टुंपा डे, बापी महंती, पुलक महापात्र, बापी नंदी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

loksabha election banner

झारखंड आंदोलनकारी लोगों के बीच बांटे मास्क : धालभूमगढ़ के झारखंड आंदोलनकारी सुकुमार राउत एवं राजकुमार सिंह ने गुरुवार को नरसिंहगढ़ मुख्य बाजार, धालभूमगढ़ चौक, बस स्टैंड एवं आटो स्टैंड के समीप लोगों के बीच मास्क वितरण किया। उन्होंने कहा कि घाटशिला की समाजसेवी डा सुनीता देवदूत सोरेन के सौजन्य से भेजे गए मास्क का वितरण आटो चालकों, दुकानदारों व बिना मास्क के घूम रहे आम लोगों के बीच किया जा रहा ह। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी को हल्के में न लें। मास्क का उपयोग करने के साथ-साथ नियमित रूप से हाथ साफ करें। उन्होंने कहा कि जल्द ही लोगों के बीच सैनिटाइजर का भी वितरण किया जाएगा।

ग्रामीणों ने गार्डवाल निर्माण का काम बंद कराया, गुणवत्ता में कमी का लगाया आरोप : एनएच-18 से गुडा पिकेट तक बन रही सड़क में स्वर्गछिड़ा के पास छठ घाट तालाब के गार्डवाल निर्माण कार्य में गुणवत्ता की कमी बताते हुए छठ घाट समिति के सदस्यों व ग्रामीणों ने काम पर रोक लगा दिया है। ग्रामीणों का कहना है गार्डवाल की ढलाई में पत्थर के डस्ट व सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है। ढलाई के लिए सीमेंट के साथ डस्ट मिलाया जा रहा है। इससे कभी भी गार्डवाल ढह सकता है। इससे तालाब की चौड़ाई भी घट जाएगी। मौके पर उपस्थित सुपरवाइजर सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि जैसा इंजीनियर ने बताया है, उसी हिसाब से काम कराया जा रहा है। गार्डवाल के ढलाई में बालू का उपयोग नहीं किया जा रहा है। डस्ट, सीमेंट व चिप्स मिलाकर ढलाई की जा रही है। कहा, कालीकरण का काम फिलहाल स्थगित है। छठ घाट समिति के प्रदीप महतो, विनय सिंह, तारकेश्वर साव, मनोज चौबे, अवधेश सिंह, काली पदो सीट, मुन्ना तिवारी, पंसस संजू रानी नाथ, कार्तिक नाथ, वार्ड सदस्य सालखान मार्डी, निरंजन पातर आदि का कहना है कि तालाब के दूसरी ओर काफी जगह है। फिर भी तालाब के अंदर 10 फीट की दूरी पर गार्डवाल बनाया जा रहा है। गार्डवाल का निर्माण घटिया स्तर का हो रहा है । ग्रामीणों ने कहा कि जब तक प्राक्कलन नहीं दिखाया जाएगा तब तक काम बंद रहेगा। इसके अभिकर्ता केके बिल्डर्स हैं।

झामुमो किसान मोर्चा ने किया विरोध प्रदर्शन : झामुमो किसान मोर्चा पोटका के अध्यक्ष लव कुमार सरदार के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का गुरुवार को पुतला बनाकर सिदो-कान्हु चौक पर विरोध-प्रदर्शन किया गया। सरदार ने बताया कि रघुवर दास ने बेमरो उप चुनाव के दौरान झारखंडियों एवं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति विवादित टिप्पणी की जिसका झामुमो विरोध करता है। जिला प्रवक्ता सीताराम सोरेन ने बताया कि झारखंडियो के खिलाफ इस अभद्र टिप्पणी को बर्दास्त नही किया जाएगा। रघुवर दास मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस टिप्पणी के लिए जल्द माफी मांगे अन्यथा झामुमो आंदोलन शुरू कर देगा। इस बीच प्रखंड अध्यक्ष बृषपती भकत, बुद्धिनाथ, सेख सलीम, अभिजीत भकत प्रमुख उपस्थित थे।

ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत : धालभूमगढ़ रेलवे स्टेशन से पूर्व की ओर मानिकाबेड़ा जंगल में गुरुवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी संतन तिवारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उन्होंने कहा कि महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। यह घटना अप लाइन में पोल संख्या 198/5 से 7 के बीच हुई है। ट्रेन की चपेट में आने से उसके शरीर कई भागों में विभक्त हो गए थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.