Move to Jagran APP

Railway News : चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली इन 8 ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच, इन ट्रेनों में शुरू होगी जनरल टिकट की सुविधा

Railway News रेलवे ने ट्रेन में एक एसी कोच स्लीपर कोच चेयर कार कोच तथा जनरल कोच लगा कर चलाने का निर्णय लिया है। इससे यात्रा कर रहे यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलने में आसानी होगी और यात्रा आरामदायक रहेगी।

By Sanam SinghEdited By: Published: Sat, 25 Jun 2022 08:55 PM (IST)Updated: Sat, 25 Jun 2022 08:55 PM (IST)
Railway News : चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली इन 8 ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच, इन ट्रेनों में शुरू होगी जनरल टिकट की सुविधा
Railway News : इस्पात एक्सप्रेस में स्थाई रूप से एक अतिरिक्त चेयरकार लगेगी।

चक्रधरपुर : रेल यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 8 ट्रेनों में स्थाई रूप से एक एसी कोच, स्लीपर कोच, चेयर कार कोच तथा जनरल कोच लगा कर चलाने का निर्णय लिया है। इससे यात्रा कर रहे यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलने में आसानी होगी और यात्रा आरामदायक रहेगी।

loksabha election banner

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 1 जुलाई से ट्रेन नंबर 12871 व 12872 हावड़ा टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस में स्थाई रूप से एक अतिरिक्त चेयरकार लगेगी। ट्रेन नंबर 1 जुलाई से ट्रेन नंबर 18117 व 18118 राउरकेला गुणपुर राज्यरानी एक्सप्रेस में एक स्थाई रूप से अतिरिक्त एक थर्ड एसी कोच लगेगी। 3 जुलाई से ट्रेन नंबर 22905 व 22906 शालीमार ओखा एक्सप्रेस में पहली बार एक फर्स्ट एसी कोच स्थाई रूप से लगा कर चलाई जाएगी। जबकि ट्रेन नंबर 6 जुलाई से ट्रेन नंबर 12376 व 12375 जसीडीह ताम्ब्रम एक्सप्रेस में स्थाई रूप से अतिरिक्त एक जनरल कोच तथा एक सेकेंड एसी कोच लग कर चलाया जाएगा।

चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 5 ट्रेनों में जनरल श्रेणी की सुविधा होगी शुरू

चक्रधरपुर :  जून माह के अंत तक चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 5 एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल श्रेणी की सुविधा मिलना आरंभ हो जाएगा। इन ट्रेनों टिकट भी यूटीएस काउंटर से मिलने शुरू हो जाएंगे। यानी लोगों काे इन 5 ट्रेनों में जनरल डिब्बों में सफर करने के लिए आरक्षण टिकट लेने की जरूरत नहीं होगी। चक्रधरपुर रेल मंडल प्रशासन ने 08 जून से ट्रेन नंबर 18104 अमृतसर-टाटा जलियांवाला बाग,19 जुन से ट्रेन नंबर 18189 टाटा एर्नाकुलम एक्सप्रेस , 17 जून से ट्रेन नंबर 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में जनरल टिकट मिलना शुरू हो जाएगा। जबकि 26 जून से ट्रेन नंबर 12876 आनंदविहार-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस तथा 28 जून से ट्रेन नंबर 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस में जनरल श्रेणी की सुविधा प्रारंभ हो जाएगी। कोरोना काल में यात्रियों को संक्रमण से बचाने के लिए जनरल डिब्बों को भी आरक्षित बना दिया गया था। उसके बाद से यात्रियों को इन डिब्बों में यात्रा करने के लिए आरक्षण टिकट लेना पड़ता था। फरवरी-2022 में रेलवे ने जनरल डिब्बों में पुरानी व्यवस्था बहाल करने का फैसला लिया था। इन ट्रेनों के सामान्य डिब्बों में सफर के लिए आरक्षित टिकट लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.