Move to Jagran APP

Bank Holiday : मई में नौ दिन रहेंगे बैंक बंद, जल्द निपटा लें अपना काम

अगर आपको बैंक (Bank) का कोई काम है तो जल्द इसे निबटा ले। क्योंकि वित्तीय वर्ष 2021-22 के दूसरे महीने यानी मई महीने में निजी व सरकारी बैंक नौ दिन बंद रहेंगे। पांच दिन तो दिवस विशेष की छुट्टी होगी जिसके कारण बैंक बंद रहेंगे।

By Jitendra SinghEdited By: Published: Sun, 25 Apr 2021 01:31 PM (IST)Updated: Mon, 26 Apr 2021 09:31 AM (IST)
Bank Holiday : मई में नौ दिन रहेंगे बैंक बंद, जल्द निपटा लें अपना काम
मई में नौ दिन रहेंगे बैंक बंद, जल्द निपटा लें अपना काम

जमशेदपुर : अगर आपको बैंक (Bank) का कोई काम है तो जल्द इसे निबटा ले। क्योंकि वित्तीय वर्ष 2021-22 के दूसरे महीने यानी मई महीने में निजी व सरकारी बैंक नौ दिन बंद रहेंगे। पांच दिन तो दिवस विशेष की छुट्टी होगी, जिसके कारण बैंक बंद रहेंगे। इन छुट्टियों के अलावा बैंक हर महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को बंद रहता है। ऐसे में अगर हम शनिवार व रविवार को जोड़ लें तो अगले महीने नौ दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, मई महीने में बैंक की छुट्टियों में महाराष्ट्र दिवस, रमजान, बुद्ध पूर्णिमा जैसे त्योहार शामिल हैं।

loksabha election banner

कोरोना काल में बैंकों के कामकाज का बदला तरीका

वैश्विक महामारी कोरोना (Coronavirus) पूरे देश में कहर बनकर टूटा है। ऐसे में बैंकों ने भी अपने कामकाज के तरीकों में बदलाव किया है। बैंक कर्मचारियों को संक्रमण से बचाने के लिए कई सुविधाओं को सीमित कर दिया गया है। वहीं झारखंड (Jharkhand) में बैंकों के कामकाज को घटाकर चार घंटे कर दिया गया है। फिलहाल ग्राहकों के लिए बैंक दस से दो बजे तक ही खुले रह रहे हैं। शाम चार बजे ही बैंक बंद हो जा रहे हैं।

मई महीने में कब-कब बैंक रहेंगे बंद

  • 01 मई को मजदूर दिवस है। इस दिन महाराष्ट्र दिवस भी मनाया जाता है। इस दिन बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, इम्फाल, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।
  • 07 मई : जुम्मत उल वायदा (Jumat-ul-Vida)के अवसर पर जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
  • 13 मई : इस दिन मुस्लिम समाज का रमजान ईद (ईद-उल-फितर) है। बेलापुर, जम्मू, कोच्चि, मुंबई, नागपुर, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में बैंकों में कामकाज नहीं होगा।
  • 14 मई- भगवान श्री परशुराम जयंति/रमजान-ईद (Eid-UI-Fitra)बसावा जयंती और अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के कारण झारखंड के अलावा कई जगहों पर बैंक बंद रहेंगे। इसमें अगरतला, अहमदाबाद, आइजॉल, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इम्फाल, जयपुर, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, नई दिल्ली, पटना, पणजी, रायपुर, रांची, शिलॉन्ग और शिमला शामिल हैं।
  • 26 मई- बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima) के दिन झारखंड, अगरतल्ला, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
  • रविवार के अलावा, दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं। दो, नौ, 16, 23 और 30 मई को रविवार है जबकि 8 मई और 22 मई को दूसरा और चौथा शनिवार के चलते बैंक क्लोज रहेंगे।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.