Move to Jagran APP

Corona Vaccination Drive : 16 जनवरी को सिर्फ 8800 डॉक्टर, नर्स व स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगा कोरोना वैक्सीन

विश्व का सबसे बड़े टीकाकरण अभियान कोरोना रोधी वैक्सीन की शुभारंभ शनिवार को होना है। इसे लेकर पूर्वी सिंहभूम जिले में भी तैयारी जोर-शोर से चल रही है। 16 जनवरी को जिले में सिर्फ आठ हजार 800 डॉक्टर नर्स व स्वास्थ्य कर्मचारियों को ही टीका दिया जाएगा।

By Jitendra SinghEdited By: Published: Sun, 10 Jan 2021 08:08 PM (IST)Updated: Mon, 11 Jan 2021 08:10 AM (IST)
16 जनवरी को सिर्फ 8800 डॉक्टर, नर्स व स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगा कोरोना वैक्सीन

जमशेदपुर : चार दिन के बाद यानी पांचवें दिन विश्व का सबसे बड़े टीकाकरण अभियान कोरोना रोधी वैक्सीन की शुभारंभ होना है। इसे लेकर पूर्वी सिंहभूम जिले में भी तैयारी जोर-शोर से चल रही है। 16 जनवरी को जिले में सिर्फ आठ हजार 800 डॉक्टर, नर्स व स्वास्थ्य कर्मचारियों को ही टीका दिया जाएगा। बाकी छह हजार 200 कर्मचारियों को दूसरे दिन लगेगा। उनके लिए अभी तिथि निर्धारित नहीं हुआ है।

loksabha election banner

विभाग का दिशा-निर्देश के अनुसार हर निर्णय लिया जा रहा है। जिले में कुल लगभग पंद्रह हजार स्वास्थ्य कर्मी है। टीकाकरण के लिए इन सभी की सूची भेजी गई है लेकिन विभाग की तरफ से पहले दिन के लिए जिले के आठ केंद्रों को चिन्हित किया गया है। इन केंद्रों पर कुल आठ हजार 800 कर्मचारी तैनात हैं। अभियान को सफल बनाने के लिए जिले के उपायुक्त सूरज कुमार, सिविल सर्जन डॉ. आरएन झा सहित अन्य पदाधिकारी लगातार मेहनत कर रहे हैं।

 एमजीएम, टीएमएच सहित आठ केंद्रों को किया गया चिन्हित

 पहले दिन कोरोना रोधी वैक्सीन देने के लिए जिले के आठ अस्पतालों को वैक्सीन सेंटर के रूप में चिन्हित किया गया है। इसमें महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल, टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच), बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, घाटशिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पोटका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पटमदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सदर अस्पताल व एक शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को शामिल किया गया है।

 हर सत्र में 100 लोगों को दी जाएगी वैक्सीन

 हर सत्र में एक दिन में 100 लोगों को ही कोरोना रोधी वैक्सीन दिया जाएगा। इसे लेकर विभिन्न वैक्सीन सेंटरों में अलग-अलग सत्र की तैयारी की जा रही है। जिन सेंटरों में कर्मचारियों की संख्या अधिक है वहां अधिक सत्र रखा जा सकता है या फिर वहां लंबे समय तक बारी-बारी से सभी को टीका दिया जा सकता है। सेंटरों द्वारा जरूरत के अनुसार सत्र को बढ़ाया घटाया जा सकता है।

 कहां कितने होगा सत्र

  •  वैक्सीन सेंटर             - सत्र
  • एमजीएम अस्पताल - 01
  •  टीएमएच अस्पताल - 02
  • बहरागोड़ा सीएचसी - 02
  •  घाटशिला सीएचसी - 02
  • पोटका सीएचसी - 02
  •  पटमदा सीएचसी - 02
  • सदर अस्पताल - 01
  •  एक शहरी स्वास्थ्य केंद्र : 01

क्षेत्रीय वैक्सीन स्टोर में डेढ़ लाख वैक्सीन रखने की क्षमता

साकची स्थित जिला कुष्ठ निवारण विभाग के परिसर में क्षेत्रीय वैक्सीन स्टोर बनकर तैयार हो चुका है। सोमवार को वाकिंग कूलर व वाकिंग फ्रीजर मशीन बैठाया जाएगा। इसके लिए रांची से दो वाकिंग कूलर व एक वाकिंग फ्रीजर मशीन आया है। क्षेत्रीय वैक्सीन स्टोर में लगभग डेढ़ लाख कोरोना रोधी वैक्सीन रखने की क्षमता है। यहां से पश्चिमी सिंहभूम व सरायकेला-खारसावां जिले में भी सप्लाई किया जाएगा।

सभी सेंटर में मौजूद होगा आइस लाइन रेफ्रिजरेटर

कोरोना रोधी वैक्सीन देने के लिए चिन्हित सभी सेंटरों में आइस लाइन रेफ्रिजरेटर उपलब्ध होगा। जिला वैक्सीन स्टोर से जब प्रखंडों में वैक्सीन पहुंचेगा तो उसे आइस लाइन रेफ्रिजरेटर में ही रखा जाएगा। उसका तापमान 2 से 8 डिग्री के बीच रहेगा। ताकि वैक्सीन खराब होने का डर नहीं रहे।

पांच लोगों की टीम देगी वैक्सीन

 सभी वैक्सीन सेंटर पर तीन कमरे होना जरूरी है। एक वेटिंग रूम होगा, एक वैक्सीनेशन रूम और तीसरा ऑब्जर्वेशन रूम। तीनों जगह शारीरिक दूरी का ख्याल रखना होगा। वैक्सीनेशन रूम में किसी महिला को वैक्सीन मिलते वक्त एक महिला स्टाफ मेंबर की मौजूदगी अनिवार्य होगी। हर सेंटर पर पांच लोगों की टीम तैनात रहेगी। लाभार्थी को 0.5 एमएल का डोज दो बार दिया जाएगा। दूसरा डोज 28 दिन के बाद लेना होगा। वैक्सीन बाह या फिर कूल्हे में दिया जाएगा।

कोरोना रोधी वैक्सीन की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन दी जाएगी। वैक्सीन लेने के बाद भी लोगों को सरकार द्वारा कोरोना को लेकर जारी दिशा-निर्देश का पालन करना है। मास्क, शारीरिक दूरी व सैनिटाइजर का इस्तेमाल हर किसी को करना है।

- डॉ. साहिर पाल, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.