Move to Jagran APP

Republic Day 2021: शैक्षणिक संस्थानों में गणतंत्र दिवस की धूम, कोल्हान विवि में नई परंपरा की शुरुआत ; जानिए

Republic Day celebration in kolhan university. गणतंत्र द‍िवस पर कोल्‍हान विव‍ि में नई परंपरा प्रारंभ करते हुए स्नातक (यूजी) स्नातोकोतर (पीजी) व्यावसायिक पाठयक्रम में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। यह परंपरा आगे भी चलती रहेगी।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Tue, 26 Jan 2021 01:56 PM (IST)Updated: Tue, 26 Jan 2021 01:56 PM (IST)
Republic Day 2021: शैक्षणिक संस्थानों में गणतंत्र दिवस की धूम, कोल्हान विवि में नई परंपरा की शुरुआत ; जानिए
गणतंत्र द‍िवस पर सम्‍मनित कोल्‍हान विश्‍वविद्यालय के टॉपर्स।

जमशेदपुर, जासं। शैक्षणिक संस्थानों में 72वें गणतंत्र दिवस की धूम रही। कॉलेज व स्कूलों के प्रिसिंपलों व प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों ने ध्वजारोहण किया। कोल्हान विश्वविद्यालय में इस अवसर पर नई परंपरा की शुरुआत हुई। इस दौरान पीजी और यूजी के टॉपरों को सम्मानित किया गया।

loksabha election banner

कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर गंगाधर पंडा ने प्रशासनिक भवन एवं स्नातकोतर विभाग में ध्वजारोहण किया। उन्होंने इस मौके पर इस दिवस के महत्व, संविधान के निर्माण आदि को रेखांकित करते हुए गुरु शिष्य की परंपरा, व्यावहारिक शिक्षा, शास्त्रों के क्रियान्वयन पर जोर दिया। उन्होंने आत्मनिर्भर भारत के लिए कहा कि इसके लिए हमारे छात्रों को भी आत्मनिर्भर होना पड़ेगा तथा लोगों को रोजगार देना होगा। इसी से प्रगतिशील भारत का निर्माण होगा। इसके साथ ही उन्होंने विवि की भावी योजना के संबंध में जारी दी।

आगे भी चलेगी परंपरा

नई परंपरा प्रारंभ करते हुए स्नातक (यूजी), स्नातोकोतर (पीजी), व्यावसायिक पाठयक्रम में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। यह परंपरा आगे भी चलते रहेगी। इसके तहत स्नातोकोतर सत्र 2018-20 में तीनों संकाय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली वाणिज्य संकाय की छात्रा करीम सिटी कालेज की ताहिरा आफरीन, स्नातक सत्र 2017-20 में जीआइआइटी प्रोफेशन कालेज जमशेदपुर की छात्रा काजल अग्रवाल तथा मिसेज केएमपीएम वोकेशनल कालेज जमशेदपुर की श्रुति सुनील नंदनवार को सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए प्रमाण पत्र, उत्तरीय व पुष्पगुच्छ देकर कुलपति प्रोफेसर गंगाधर पंडा, प्रतिकुलपति डा. अरुण कुमार सिन्हा ने सम्मानित किया। इस अवसर पर सभी छात्राओं के माता-पिता व गुरुजन उपस्थित थे। इस अवसर पर आयोजित समारोह का संचालन कुलानुशासक डा. एके झा तथा धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव डा. जयंशेखर ने किया। समारोह का संयोजन एनएसएस कोर्डिनेटर डा. दारा सिंह गुप्ता ने किया।

करनडीह हाई स्कूल में वरिष्ठ सदस्य ने किया ध्वजारोहण

राज्य संपोषित उच्च विद्यालय करनडीह में विद्यालय प्रबंधन समिति की वरिष्ठ सदस्य दुलारी मांझी ने ध्वजारोहण किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाद्यपिका शोभा कुजूर , शिक्षिका ममता होरो, लूसी जयंती तिर्की, शिक्षक समीर टोप्पो एवं अन्य सदस्यगण शामिल थे। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर विभागीय आदेश के अनुपालनार्थ छात्रों को शामिल नहीं किया गया। जिसके कारण सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.