Move to Jagran APP

मदद के पैकेट से जल रहा जरूरतमंदों के घरों का चूल्हा Jamshedpur News

पूजा कमेटी के युवा हमेशा जरूरतमंदों के सहायता के लिए तैयार रहते हैं। फोन पर सूचना मिलते ही इनकी टोली मदद का पैकेट लेकर गांव की ओर कूच कर जाता है।

By Edited By: Published: Mon, 06 Apr 2020 06:58 PM (IST)Updated: Tue, 07 Apr 2020 03:00 AM (IST)
मदद के पैकेट से जल रहा जरूरतमंदों के घरों का चूल्हा Jamshedpur News
मदद के पैकेट से जल रहा जरूरतमंदों के घरों का चूल्हा Jamshedpur News

मुरारी प्रसाद सिंह, मुसाबनी : मुसाबनी बसंती पूजा कमेटी के दर्जनों युवा संकट की घड़ी में गरीबों और जरूरतमंदों के लिए जिस तरह मसीहा बन गए हैं, वह अनुकरणीय है। यह सिलसिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद ही शुरू हो गया था। मुसाबनी में सबसे पहले इन युवाओं ने मदद करने की ठानी।

loksabha election banner

सामाजिक दूरी बरकरार रखने के लिए वसंती पूजा को सादगी से निपटाया। मूर्ति व पंडाल निर्माण रोक दिया। युवाओं ने तय किया कि गरीब परिवारों को संकट की इस घड़ी में मदद पहुंचाने का जिम्मा उठाएंगे। उन्होंने सूझबूझ के साथ योजना बनाई। चीजें जुटाईं और मदद का पैकेट तैयार कर चुपके से दरवाजा खट खटाकर जो घर में मिला, उसको सौंपकर आगे बढ़ गए।

600 घरों में पहुंचा चुके हैं राशन

बसंती पूजा कमेटी के महासचिव सरदार राजू ¨सह, जगदीश प्रसाद आदि के नेतृत्व में अब हर दिन गांव में 150 पैकेट्स पहुंचाते हैं। युवाओं की टीम के इस कदम की जमकर सराहना हो रही है। कमेटी के लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी की जरूरतमंदों के लिए अपील पर प्रभावित हुए। आपस में सहमति बनाकर सामाजिक दूरी बरकरार रखते हुए बैठक की और योजना तैयार की गई। ऐसे गांव व लोगों की लिस्ट को फाइनल किया गया, जो प्रतिदिन मजदूरी व मांग करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। गांव व लोगों के लिस्ट को फाइनल किया गया।

होलसेल में खरीदा 50 ¨क्वटल चावल

कमेटी द्वारा होलसेल में 50 ¨क्वटल चावल मंगाया गया। पांच किलो का एक एक राशन के पैकेट बनाए गए। हर पैकेट में एक एक किलो आलू व अन्य सामग्री डाले गए। पैकेट में चावल, आलू, नमक आदि मिलने पर बुझ चुके चूल्हे जलने लगे। बसंती पूजा कमेटी के युवाओं के इस कदम की क्षेत्र में तारीफ हो रही है। दूसरे लोगों ने भी इन कमेटी से प्रेरणा लेकर क्षेत्र में मदद के हाथ बढ़ाने लगे हैं।

 इन गांव में पहुंचाया राशन

सरदार राजू ¨सह बताते है कि कमेटी द्वारा अंबेडकर कॉलोनी, नेत्रा सबर कॉलोनी, बलियाडिपा सबर बस्ती ,सोनागाड़ा धीबर व सबर बस्ती, महालीपाड़ा, लाइनडीह सबर टोला, मेढि़या, लॉकेशरा सबर टोला, टेटा बादिया, केला बागान, माहुल बेरा, मुस्लिम बस्ती, टुमांगकोचा बिरहोर बस्ती, सबर टोला, अन्ना नगर, सोहदा लड़काडीह तेरंगा, कर्मकार टोला, बांठुडेरा, न्यू कॉलोनी, चापड़ी, शांति नगर, देवली धीबर टोला, मेरी टोला, मोहनडेरा, तिरिलडीह आदि गांव में मदद के पैकेट अब तक पहुंचाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि मुसाबनी थाना को भी 1 ¨क्वटल चावल कमेटी द्वारा जरूरतमंदों के बीच विचरण करने के लिए दिया गया है।

बसंती पूजा कमेटी के कोरोना फाइटर

पूजा कमेटी के युवा हमेशा जरूरतमंदों के सहायता के लिए तैयार रहते हैं। फोन पर सूचना मिलते ही इनकी टोली मदद का पैकेट लेकर गांव की ओर कूच कर जाता है। इनमें मुख्यरूप से बसंती पूजा कमेटी के महासचिव सरदार राजू ¨सह, अजित महाराज, जगदीश प्रसाद, सोनू श्रीवास्तव, संदीप पटनायक, उत्तम गिरी, एएन कर, मनोज दास, सुजीत,सचिन, राजा, अजय शर्मा, राज कुमार, राधे, छोटू, गौतम, मोनी, संजय धल, पुटे, प्रवीण, प्रसन्नजीत आदि कोरोना फाइटर की भूमिका निभा रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.