Move to Jagran APP

एडीएम के सामने ही डॉक्टर से फोन पर मांगी पांच लाख रंगदारी Jamshedpur News

Threat to doctor. मैं अखिलेश सिंह का आदमी बोल रहा हूं। भइया बोले हैं पांच लाख रुपये देने को। दो दिन के अंदर। वरना मौत की सजा भुगतने के लिए तैयार रहो।

By Edited By: Published: Mon, 08 Jul 2019 10:00 AM (IST)Updated: Mon, 08 Jul 2019 10:00 PM (IST)
एडीएम के सामने ही डॉक्टर से फोन पर मांगी पांच लाख रंगदारी Jamshedpur News

जासं, जमशेदपुर। बिष्टुपुर स्थित होटल अलकोर। शाम करीब आठ बजे। 'डॉक्टर व समाज' के बीच में बढ़ रही दूरियों पर गहन चर्चा चल रही थी। तभी एक डॉक्टर का फोन बजा। फोन रिसीव करने पर उधर से आवाज आई, 'मैं अखिलेश सिंह का आदमी बोल रहा हूं। भइया बोले हैं पांच लाख रुपये देने को। दो दिन के अंदर। वरना मौत की सजा भुगतने के लिए तैयार रहो।' यह सुनते ही डॉक्टर हक्का-बक्का रह गए। वह कुछ देर तक शांत रहे। कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करें। थोड़ी हिम्मत जुटाकर मंच तक पहुंचे और माइक पर ही इस घटना की जानकारी दी। डॉक्टर का नाम एस कुंडू है। उनकी बातें सुनकर सभी सन्न रह गए। कार्यक्रम का माहौल ही बदल गया।

loksabha election banner

मौके पर एडीएम सुबोध कुमार, पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता सहित कई बुद्धजीवी उपस्थित थे। दरअसल, मौका था एपेक्स हॉस्पिटल व इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) द्वारा आयोजित 'डॉक्टर व समाज' के बीच बढ़ रही दूरियों पर मंथन कार्यक्रम का। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीनियर एसपी अनूप बिरथरे उपस्थित थे। उनके जाने के थोड़ी देर के बाद डॉक्टर के पास रंगदारी के लिए फोन आया। इस दौरान मंच पर गहन चर्चा चल रही थी। रंगदारी मांगने की सूचना डॉक्टर समाज में आग की तरह फैल गई। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एसएसपी व सिटी एसपी को फोन कर घटना की जानकारी दी और आरोपित को गिरफ्तार करने की मांग की। डॉ. एस कुंडू महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तैनात हैं।

जानें, किसने क्या कहा
जिस नंबर से कॉल आया है, उसका पता लगाया जा रहा है। यह किसी की बदमाशी हो सकती है। इस शहर में अभी ऐसा कोई गिरोह नहीं है, जो रंगदारी की मांग करे। पुलिस जल्द ही कॉल करने वाले को गिरफ्तार कर लेगी।
- अनूप बिरथरे, वरीय पुलिस अधीक्षक
---
डॉक्टर से रंगदारी मांगने की यह घटना चिंताजनक है। इस मामले की शिकायत एसएसपी से की गई है। पुलिस से डाक्टरों को सुरक्षा प्रदान करने की भी मांग की गई है।
- डॉ. मृत्युंजय सिंह, सचिव, आइएमए। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.