Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदले गए 16 थानों के प्रभारी, नए दारोगा को कमान

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 11 Nov 2020 08:57 PM (IST)

    संवाद सहयोगी हजारीबाग जिले में बड़े पैमाने पर पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण एसपी ने किया।

    Hero Image
    बदले गए 16 थानों के प्रभारी, नए दारोगा को कमान

    संवाद सहयोगी, हजारीबाग : जिले में बड़े पैमाने पर पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण एसपी कार्तिक एस ने किया है। सबसे अधिक बदलाव थानों में हुआ है। एसपी ने जिले के 16 थाना प्रभारी को बदलते हुए नए दारोगा को बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है। जिले में 19 थाने है, परंतु इंस्पेक्टर थाना को छोड़ सभी थाना के प्रभारियों को बदला गया है। हालांकि इन सब के बीच थाना प्रभारी चौपारण नितिन कुमार अपनी जगह पर ही रहे हैं। चौपारण, गिद्दी, सदर, बरही और केरेडारी छोड़ सभी थानों को प्रभारी को बदल दिया गया है। नए दारोगा को कमान मिलने के बाद 2018 में बहाल दारोगा के बीच खुशी की लहर देखी गयी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -----------------

    अरुण कुमार दूबे, थाना प्रभारी कटकमासांडी - पुलिस केंद्र

    स्वपन कुमार महतो - थाना प्रभारी पेलालव - पुलिस केंद्र

    शेख इसरार - थाना प्रभारी पदमा - पुलिस केंद्र

    धर्मवीर कुमार यादव - थाना प्रभारी आंगो

    इंद्रदेव रजवार - थाना प्रभारी चुरचू

    रितेश कुमार सिंह - थाना प्रभारी टाटीझरिया

    आनंद आजाद - थाना प्रभारी चरही

    हिमांश शेखर सिंह - थाना प्रभारी डाड़ीकलां ओपी

    विपिन कुमार यादव - थाना प्रभारी, कटकमदाग

    अरुण कुमार - थाना प्रभारी, गोरहर

    अरुण कुमार रवाणी - थाना प्रभारी, कटकमसांडी

    उत्तम तिवारी - थाना प्रभारी, बड़कागांव

    विधासागर चौरसिया - थाना प्रभारी, बरकट्ठा

    देवंद्र कुमार - थाना प्रभारी , इचाक

    बजरंग महतो - थाना प्रभारी , मुफ्फसिल

    विकण्र कुमार - पेलावल ओपी प्रभारी

    अजीत कुमार - पदमा ओपी प्रभारी

    विणु कडियार - महिला थाना प्रभारी, सदर

    अलिशा कुमारी - प्रथम - महिला थाना प्रभारी, बरही

    ओम प्रकाश पांडेय - अनुसंधान केंद्र , सदर थाना

    चंदन कुमार साव - अनुंसधान केंद्र, विष्णुगढ़ थाना

    अभय कुमार - अनुसंधान केंद्र, विष्णुगढ़ थाना

    चनेश्वर किस्कु - अनुसंधान केंद्र , विष्णुगढ़ थाना

    शंभू नाथ इश्वर - अनुसंधान केंद्र, बरही थाना

    कृष्ण कुमार साहा - अनुसंधान केंद्र , सदर थाना