Move to Jagran APP

टेबल टेनिस की प्रतिभाएं होंगी उजागर : निदेशक

हजारीबाग 19वें अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव झारखंड राज्य टेबल टेनिस चैंपियनशिप 20

By JagranEdited By: Published: Mon, 14 Oct 2019 08:51 PM (IST)Updated: Mon, 14 Oct 2019 08:51 PM (IST)
टेबल टेनिस की प्रतिभाएं होंगी उजागर : निदेशक
टेबल टेनिस की प्रतिभाएं होंगी उजागर : निदेशक

हजारीबाग : 19वें अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव झारखंड राज्य टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2019 का सोमवार 15 अक्टूबर को समापन हो गया। इस अवसर पर डीवीसी चौक स्थित मौलाना आजाद इंडोर स्टेडियम में मुख्य अतिथि अनिल कुमार सिंह (भाप्रसे) निदेशक कला संस्कृति और खेल विभाग झारखंड सरकार, विशिष्ट अतिथि चंचल भट्टाचार्य वरीय अध्यक्ष झारखंड राज्य टेबल टेनिस संघ, उदय भान नारायण सिंह निदेशक •िायाडा विशेष रूप से उपस्थित थे। मौके पर मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया। समारोह में झारखंड टेबल टेनिस संघ के महासचिव जय कुमार सिन्हा, वरीय उपाध्यक्ष उज्जवल चटर्जी, एलएन मित्रा उपस्थित थे। अपने संबोधन में खेल निदेशक ने कहा कि बाकी खेल की तरह टेबल टेनिस भी झारखंड में तेजी से आगे बढ़ रहा है अच्छे खिलाड़ी उभर कर सामने आ रहे है और राष्ट्रीय स्तर भी झारखंड के खिलाडी नाम रौशन कर रहे हैं। हजारीबाग जिला संघ ने इस खेल की मेजबानी कर के बहुत ही सराहनीय कार्य किया है और सभी तारीफ के काबिल हैं। इससे •िाला में टेबल टेनिस का विकास होगा और अच्छे खिलाड़ी सामने आएंगे। मंच संचालन मुजफ्फर हुसैन ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हजारीबाग •िाला टेबल टेनिस संघ महासचिव भैया मुरारी, कार्यकारी अध्यक्ष अनुप राजेश लकडा, उपाध्यक्ष सोमा डे अग्रवाल, उपसचिव रविन्द्र कुमार, बहादुर राम, कोषाध्यक्ष अमित मल्होत्रा अपना भरपूर सहयोग दिया। मौके पर झामुमो नेत्री रुचि कुजूर, समाजसेवी जेपी जैन, •िाला खेल विभाग से शेखर कुमार आदि भी मौजूद थे। अंतिम दिन भी खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन

loksabha election banner

आज के मैच में अंतिम व्यक्तिगत मुकाबला सम्पन्न हुआ। आज के अंतिम परिणाम इस प्रकार है कैडेट ग‌र्ल्स में गोल्ड मेडल अर्चिता डे, रजत पदक अंजलि कुमारी, कास पदक प्रगति सिन्हा और आदया चौहान, कैडेट बॉयस में गोल्ड मेडल अनिमेष कुमार पांडेय, रजत पदक नीतेश कु मेहता, कान्स अरुणाभ साहा और सौमिल महतो । सबजूनियर ग‌र्ल्स गोल्ड पदक अर्चिता डे, रजत पदक बी रक्षिता शर्मा, कांस्य पदक अंजलि कुमारी, दिशा नारंग। सबजूनियर बॉयज गोल्ड मेडल अनिमेष कुमार पांडेय,रजत पदक दिनेश सेल्वम, कांस सक्षम शर्मा और अमन कुमार पाल। जूनियर ग‌र्ल्स गोल्ड मैडल अर्चिता डे, रजत पदक खुशी कुमारी कांश पदक निर्मला करकी और अदया चौहान। जूनियर बॉयज में गोल्ड मेडल मृण्मय प्रधान, रजत पदक करण राज, कांस पदक पीएल तेजा और कुमार श्रेष्ठ। यूथ ग‌र्ल्स गोल्ड मेडल चांदनी कुमारी रजत पदक खुशी कुमारी, कान्स पदक हेमलता सिकू और दिशा नारंग। युथ बॉयज में गोल्ड मेडल शिवजी रॉय रजत पदक मृणमय प्रधान, कांस पदक मनोज कुमार बाउरी और करण राज। वीमेंस में गोल्ड पदक मनीषा मुखर्जी, रजत पदक आफरीन ना•ा, कान्स पदक चांदनी कुमारी और खुशी कुमारी। मेंस गोल्ड मेडल शिवजी रॉय रजत पदक सोमनाथ चक्रवर्ती, कांस पदक विश्वजीत कुमार और सोमीर चक्रवर्ती ने अपने अपने ग्रुप में विजेता बने।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.