Move to Jagran APP

यहां के सिस्टम को नाइजीरिया में करेंगे लागू

हजारीबाग : यूरोप की नाइजीरियन टीम को गुरुवार को कटकमसांडी के कंचनपुर पंचायत एवं कट

By JagranEdited By: Published: Thu, 07 Feb 2019 07:45 PM (IST)Updated: Thu, 07 Feb 2019 07:45 PM (IST)
यहां के सिस्टम को नाइजीरिया में करेंगे लागू
यहां के सिस्टम को नाइजीरिया में करेंगे लागू

हजारीबाग : यूरोप की नाइजीरियन टीम को गुरुवार को कटकमसांडी के कंचनपुर पंचायत एवं कटकमदाग प्रखंड के नवादा पंचायत अंतर्गत बन्हा टोला का भ्रमण कराया गया। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण जिला जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा पंचायत स्तर पर किए गए कार्यों को दिखाया गया एवं आवश्यक जानकारी दी गई। इसमें नवादा पंचायत स्थित बनहा मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का अवलोकन कराया गया। रानी मिस्त्री ने शौचालय में रंग रोगन एवं स्वच्छता के बारे में बताया। गोवर्धन योजना के तहत गोबर गैस प्लांट और लोकन एवं इनकी विधि नाइजीरियन टीम को कटकमदाग सीओ ललन कुमार, डीआरडीए डायरेक्टर विज्ञान चंद्र प्रभाकर, नवादा मुखिया सलाउद्दीन ने अंग्रेजी भाषा में विस्तृत रूप से समझाया। स्वजल योजना के बारे में नाइजीरिया टीम को बताया गया, घर घर में पानी किस प्रकार पहुंचाया जाता है एवं सरकार से मिलने वाले अनुदान पंचायत स्तर के 14वें वित्त आयोग के माध्यम से किस तरह धरातल पर पहुंचता है, इस संबंध में जानकारी दी गई। नाईजीरियन टीम के लोगों ने कहा कि हजारीबाग एकलौता जिला है जहां काम देखने में बहुत मजा आया। नाइजीरियन अफ्रीका में सबसे बड़ा देश है। जहां पर्यावरण भारत जैसा मिलता है। हम जो सीखे हैं वह अपने देश में लेकर जाएंगे। नाइजीरियन टीम के 33 लोगों को केंद्र व राज्य सिस्टम से मदद मिली है। यह गांव जो ओडिएफ हुआ काफी पसंद आया। यही सिस्टम अपने देश में लागू करेंगे। मौके पर कटकमसांडी प्रमुख कुमारी पश्रीति पांडेय बीडीओ अखिलेश कुमार सीओ अनिल कुमार मुखिया दिलीप कुमार रविदास कटकमदाग प्रमुख अशोक कुमार कटकमदाग बीडीओ जितेन्द्र मंडल मुखिया सलाउद्दीन खान जिला समन्वयक नरेश ठाकुर मनीष कुमार मीना कुमारी उर्मिला कुमारी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

loksabha election banner

35 सदस्यीय नाइजीरिया शिष्टमंडल में थे शामिल

नाइजीरिया शिष्टमंडल में वहां के वाटर सपलाई के डायरेक्टर बेन्सन एजेसागिरी, इमानुल ओवे, नेशनल को-ऑर्डिनेटर जुमई यू वाकासो, ओडीएफ यूनिट को-ऑर्डिनेटर चिजोमा एन ओपेरा, चीफ साइननेफिक ऑफिसर ओलोमेसी ई इक्मा, चीफ टेक्निकल ऑफिसर वाटर सप्लाई नैकू कासिम, वाटर क्वालिटी जूलैत मोहम्मद, ¨प्रसिपल साइनटेफिक ऑफिसर एकोमोलेफ डोमोल, ओरेस्टी आइमीन ओमेनबेभी, अजेमोमेरे, फेडरल मिनिस्ट्री ऑफ फाईनेंस के सीनियर एडमिनिस्टेऊशन ऑफिसर ओलेड ऐडेमोला, स्टेट मिनिस्ट्री के स्टीमेन जोसेफ, येतुन डे एडेयान्जू, नेनो कोर्डोलिया चिन्योन्का, फिनटन इकाचिन, प्रेटिक इमोरी, इंजीनियर इजेम्बी इला, बसीरू उमेरू लेरे, भामुण्डा एम्नू डेक, भागाजी गरबा बाबजी, ओलेनरेवाजू, एडेमोला एडेबायो, रहिला कांउेलिये, लिसीयाका इभी वसीर, ¨प्रस सीला अछप्पा, नेनपेट चुकटु, एडीबायो युनिसेफ के थेरसा पम्मा, मो. कामफल, बायो ओगेन्जवी, जानथन इकहेटर, व‌र्ल्ड बैंक के खेरी अल जमाल, नेडे अवा डेंज, प्रेस से दान वालिब भुसाऊ, डेनेल इजेकेल हल, कोलाडे टोसीन ओलनरेवाजू शामिल हैं।

मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र एवं स्वास्थ्य उप केन्द्र का आज करेंगे उद्घाटन

अपने तीन दिवसीय हजारीबाग दौरे के अंतिम दिन शुक्रवार को नाइजीरियाई टीम पूर्वाह्न कटकमदाग प्रखंड के पंचायत भवन खपरियावां में स्वच्छता सभा सह परिचर्चा में शामिल होंगे। उसके बाद टीम बड़कागांव प्रखंड के हरली पंचायत में मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन करेगी। नाइजीरियन शिष्टमंडल द्वारा स्वजल योजना का उद्घाटन किया जाएगा। साथ ही जेएसएलपीएस टीम के अगरबत्ती उत्पादन केंद्र का भी अवलोकन करेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.