Move to Jagran APP

भारतीय परंपरानुसार हुआ नाइजीरियाई दल का स्वागत

हजारीबाग : एक उच्च स्तरीय नाइजीरियन प्रतिनिधिमंडल दल रांची से चलकर बुधवार रात्रि हजारीबाग

By JagranEdited By: Published: Wed, 06 Feb 2019 09:56 PM (IST)Updated: Wed, 06 Feb 2019 09:56 PM (IST)
भारतीय परंपरानुसार हुआ नाइजीरियाई दल का स्वागत
भारतीय परंपरानुसार हुआ नाइजीरियाई दल का स्वागत

हजारीबाग : एक उच्च स्तरीय नाइजीरियन प्रतिनिधिमंडल दल रांची से चलकर बुधवार रात्रि हजारीबाग के मटवारी स्थित एके इंटरनेशनल होटल पहुंचा। यहां प्रतिनिधिमंडल का भारतीय परंपरा के अनुसार जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर सभी सदस्यों को गेंदा फूल की माला पहनाई गई तथा गुलाबी पगड़ी भी पहनाई गई। प्रतिनिधिमंडल में नाइजीरियाई जल संसाधन मंत्रालय से जुड़े निदेशक जलापूर्ति अभियंता बेंसन एजिसेगिरी, निदेशक स्वच्छता एवं जल गुणवत्ता नियंत्रण एमेन्युएल ओ आवे सहित जुमाइ यू वकासो, शिजोमा एन ओपारा, ओलूयेमिसी ई आकपा, नाफियो कासिम, जुल्लट मोहम्मद, आकोमोलाफे डामलोला एम, ओरिस्टे टिमेइन, ओमागबेमी उवेजामोमेरे सहित नाइजेरिया केंद्रीय वित्त मंत्रालय के सीनियर एडमिन अधिकारी ओलेड आडेमोला तथा प्रादेशिक मंत्रालय से जुड़े अभियंता डेविड जफारू वूएप, स्टीवेन जोसेफ, येटुंडे आडेयांजू, नवोनये कोरडेला चिनियाका, डा. ¨फटन एकोचिन, पैट्रिक एमोरी, अभियंता एजेंबी एला, बशीरू उमारू लेरे, ममूडा अमीनू दय्याबू, मगाली गरबा बाबाजी, ओलनरेवाजू आडेमोला आडेबायू, राहिला कांडे इलिया, इसियाका एवी बशीर, प्रिशिला अचाकपा, नानपेट चुकतू, आदेबायो अलाओ, युनिसेफ की टेरेसा पम्मा, मोहम्मेद कमफुट, बायो ओगुनजोबी, जोनाथन एखातोर, वल्ड बैंक के खैरी अल जमाल, नदेये आवा डायग्ने तथा प्रेस प्रतिनिधियों में डान वहाब मुसबाउ, डेनियल एजेकेल हाल, कोलाडे टोसिन ओलानरेवाजू शामिल हैं। बाद में स्थानीय परिसदन में मेहमान दल का स्वागत झारखंड की पारंपरिक नृत्य कला छऊ नृत्य-नाटिका एवं पारंपरिक नागपुरी लोकनृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। साथ में महात्मा गांधी के प्रिय भजन के गायन का भी आयोजन हुआ। इस अवसर पर उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला, उप विकास आयुक्त विजया जाधव, सदर एसडीओ मेधा भारद्वाज, निदेशक डीआरडीए एनवी प्रभाकर और जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीआनंद भी मौजूद थे।

loksabha election banner

रात्रि भोजन के बाद नाइजीरियन मेहमान हजारीबाग शहर के विभिन्न वार्डों में चल रहे स्वच्छता अभियान का ई-रिक्शा से जायजा लिए। दल के सदस्य कुलपति आवास, झील परिसर होते हुए इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय के बगल से सदर एसडीओ आवास, मत्स्य विभाग होते हुए इंद्रपुरी चौक पहुंचे। वहां से टीम झंडा चौक, बंशी लाल चौक, समाहरणालय, जिला परिषद चौक होते हुए वापस लौटे। रात्रि आवासन की व्यवस्था स्थानीय होटल कैनरी इन एवं श्रीविनायक होटल में की गई।

नाइजीरिया टीम के सदस्य गुरुवार सात फरवरी को कैनेरी हिल का परिभ्रमण करेंगे। 10 बजे टीम के सदस्य कटकमदाग प्रखंड के नवादा पंचायत पहुंचेगे, जहां रानी मिस्त्री के कार्य, गोबरधन योजना, बन्हा मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का अवलोकन करेंगे। इस मौके पर ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन का उद्घाटन सदस्यों द्वारा किया जाएगा। वहीं सदस्य स्वजल योजना का अवलोकन करेंगे। वहीं शिष्टमंडल के सदस्य अपराह्न तीन बजे कटकमसांडी प्रखंड के कंचनपुर में स्वजल योजना का अवलोकन करेंगे। इस मौके पर टीम के सदस्यों द्वारा मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र में निर्मित गोबरधन योजना का उद्घाटन किया जाएगा। इस मौके पर स्वच्छता चौपाल, नुक्कड़ नाटक आदि का भी आयोजन किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.