Move to Jagran APP

समाज को एक सूत्र में बांधने का काम किया था बिरसा मुंडा ने

स्वीप कार्यक्रम के तहत आगामी विधान सभा चुनाव 2019 को लेकर शनिवार को भरनो बीडीओ विशाल कुमार की अगुवाई में प्रखण्ड कार्यालय भरनो से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पदयात्रा निकाला।पद यात्रा में शामिल प्रखण्ड कर्मीअंचलकर्मीआंगनबाड़ीकर्मीबीआरसीकर्मी जेएसपीएलएस कर्मी शामिल होकर हाथों में बैनर पोस्टर लेकर भरनो के ब्लॉक चौकस्कुल चौकअस्पताल चौकमिशन चौक होते हुए विभिन्न चौक चौराहों का भ्रमण कर लोगों को मतदान के प्रति अपने अधिकारों को लेकर जागरूक किया गया। मतदाता जागरूकता पदयात्रा में शामिल कर्मियों द्वारा मेरा मत मेरा हकबूथ चले हम लिखे हुए बैनर लेकर पदयात्रा किया गया।मौके पर बीडीओ विशाल कुमारबीईईओ बिमलकांत झाबीआरपी समीम एजाज चंद्रमोहन महतोसाहिन परवीननसीमा खातून प्रकाश कुमारओम प्रकाश गुप्तानूर एहसानकृष्णा देवीउषा देवीकपिल गोप समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल थे। [16/11 555 क्करू] +91 94301 9491

By JagranEdited By: Published: Sat, 16 Nov 2019 09:36 PM (IST)Updated: Sun, 17 Nov 2019 06:15 AM (IST)
समाज को एक सूत्र में बांधने का काम किया था बिरसा मुंडा ने
समाज को एक सूत्र में बांधने का काम किया था बिरसा मुंडा ने

संवाद सहयोगी,गुमला: राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर शास्त्री नगर स्थित सांता पब्लिक स्कूल गुमला में पेंटिग- निबंध प्रतियोगिता व विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। पेंटिग प्रतियोगिता में बच्चों द्वारा बिरसा मुंडा व परमवीर अलबर्ट एक्का का तस्वीर बनाया गया। इस अवसर पर पालकोट वन्य जीव आश्रयणी के रेंजर महेश प्रसाद गुप्ता ने कहा कि बिरसा मुंडा की आज जयंती है। बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई का उलगुलान किया था। उन्होंने समाज को एक सूत्र में बांधने का काम किया। हमें उनके बताए मार्ग का अनुशरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि विज्ञान के बिना जीवन अधूरा है। बच्चों द्वारा कई प्रशंसनीय माडल तैयार किया गया है।प्रतियोगिता में बेहतर करने वाले प्रतिभागियों को सम्मनित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक शंकरलाल जाजोदिया , स्कूल के निदेशक हेमंत कुमार,स्कूल के शिक्षक नार्बेर्ट बेक, जसिता ,पूर्णिमा चटर्जी, सबिता लकड़ा, सुमन, निधि, रिधिमा, पूनम, अनुरंजना, वीणा आदि मौजूद थे।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.