Move to Jagran APP

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लगेंगे आठ नए वेंटिलेटर

हजारीबाग कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण और बढ़ते प्रभाव के रोकथाम व उपचार के के

By JagranEdited By: Published: Sat, 28 Mar 2020 07:42 PM (IST)Updated: Sun, 29 Mar 2020 06:12 AM (IST)
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लगेंगे आठ नए वेंटिलेटर

हजारीबाग : कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण और बढ़ते प्रभाव के रोकथाम व उपचार के के लिए जिला प्रशासन ने पहल करते हुए 8 और नए वेंटिलेटर आपूर्ति से सम्बंधित प्रक्रिया पूरी कर ली है। उपायुक्त डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी की आपदा में 8 नए वेंटिलेटर लग जाने से पीड़ितों का इलाज की सुविधा होगी। नए वेंटिलेटर को मेडिकल कालेज अस्पताल में लगाया जाएगा। जिले के लिए आठ मेडिकल वेंटिलेटर की आपूर्ति के लिए डीएमएफटी फंड के माध्यम क्रय संबंधित प्रक्रिया पूर्ण हो गयी है।

loksabha election banner

-------------

घुमंतू बच्चों के लिए चार संस्थान का चयन

उपायुक्त डॉ भुवनेश प्रताप सिंह के आदेशानुसार जिला में बेघर, बेसहारा बच्चों को संरक्षण प्रदान करने के लिए चाइल्ड केयर संस्था कार्यरत है। जिला के शहरी क्षेत्रों के रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, बाजार-हाटों, धार्मिक स्थलों आदि स्थानों पर घुमंतू बच्चों को जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए जिला प्रशासन के समाज कल्याण शाखा की ओर से 3 अन्य संस्थानों को चिन्हित किया गया है।

इनमें जन जागरण केंद्र बरही, सामाजिक समस्या एवं निवारण केंद्र हुरूहुरू तथा चाइल्ड लाइन सृजन फाउंडेशन, बंशीधर कॉलोनी, हजारीबाग के माध्यम से लॉक डाउन अवधि के दौरान बेघर, बेसहारा बच्चों की देखभाल वह उनके संरक्षण सहित उनके भोजन और आवासन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। संबंधित बच्चों से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी अथवा सहायता के लिए जन जागरण केंद्र बरही की मोबाइल संख्या 06206578822, 8651041620 सामाजिक समस्या एवं निवारण केंद्र हुरहुर के मोबाइल संख्या 9431796018 तथा 7004337010 तथा चाइल्ड लाइन सृजन फाउंडेशन बंशीधर कॉलोनी हजारीबाग के संपर्क संख्या 705174908, 06546- 270 237/270236 पर संपर्क किया जा सकता है

--------------

उपायुक्त ने की सभी की सराहना

हजारीबाग : जिला प्रशासन ने पूरी मुस्तैदी से सभी आवश्यक कदम उठा रही है ताकि आम जनों को इस लॉक डाउन अवधि में किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। वही इस संकट की घड़ी में जिला प्रशासन के साथ आम नागरिकों ने भी अपने-अपने स्तर से अपनी जिम्मेदारी समझते हुए अपने हाथ आगे बढ़ाएं हैं ताकि सभी मिलकर इस महामारी को हरा सके चाहे वह डॉक्टर हो, नर्स हो, सफाई कर्मी हो, एनजीओ हो, सेवानिवृत्त डॉक्टर हो, दुकानदार हो। ज्ञात हो कि उपायुक्त की अपील पर जिले के ढाई दर्जन से अधिक चिकित्सकों ने इस महामारी के खिलाफ लड़ने में अपना सहयोग देने की समहति जताई है। इनमें डॉ रवि रंजन, डॉ देबाशीष नंदी, डॉ अमर कुमार, डॉ निशित रंजन, डॉ रविजीत, डॉ रविकांत, डॉ जमील, डॉ विकाश, डॉ मेबल कल्यान, डॉ बीएन प्रसाद, डॉ पवन कुमार, डॉ आईके सिन्हा, डॉ सिखेर, डॉ चित्रांगदा सिंह, डॉ टी मैत्रा, डॉ सौम्या, डॉ सुप्रभात, डॉ महेंद्र कुमार, डॉ मिराज, डॉ नूरोल हसन, डॉ मनीष, डॉ सीएस प्रसाद, डॉ अली कौसर, डॉ मनोज जैन, डॉ मनोज सिंह, डॉ एचएल साहा, डॉ रजत चक्रवर्ती, डॉ निशि शरण, डॉ कौशिक रॉय, डॉ अभिषेक आदि शामिल हैं। उन्होंने डॉक्टरों को धन्यवाद देते हुए की प्रशासन की अपील पर जिले के डॉक्टरों ने अपने सामाजिक एवं मानवीय संवेदनाओं के प्रति अपना दायित्व निभाने की सहमति एक स्वागतयोग्य एवं उल्लेखनीय कदम है।

-----------------

चिकित्सीय क्षेत्र से जुड़े लोगों की भी की सराहना

हजारीबाग : उपायुक्त ने इस मुहिम से जुड़े सभी सफाईकर्मी, एनजीओ, मेडिकल स्टॉफ, दुकानदार सहित आमजनों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस विषम परिस्थिति में अपने आपके संयमित रखते हुए सामाजिक दायित्तवों का निर्वाह्न करना एक उल्लेखनीय कार्य है। इधर, दालभात केंद्र की भी शुरूआत कर दी गई है। बिरहोरों सहित अन्य लोगों को भोजन मिल रहा है।

------------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.