चरही(हजारीबाग), जागरण संवाददाता। झारखंड के हजारीबाग जिले के चरही थाना क्षेत्र के एनएच 33 पर रविवार दोपहर हुई दो अलग-अलग घटनाओं में दोनों वाहन के चालक व उप चालक घायल हो गए।

सबसे पहले बात करेंगे चरही चौक पर हुई दुर्घटना की, जहां स्टेयरिंग फेल होने से अनियंत्रित हुए ट्रक से उस वक्त बड़ा हादसा होते -होते टल गया जब चौक पर उसकी टक्कर एक हाईवा वाहन से हो गई।

बता दें कि घटना चरही चौक पर हुई, हजारीबाग की ओर से रामगढ़ की तरफ जा रहे डस्ट लोड ट्रक संख्या यूपी 83 एटी 0241 के स्टेयरिंग फेल होने की वजह से चरही चौक पर बने ब्रेकर के पास एक अज्ञात हाईवा को ठोकर मार दी। इस दौरान चाक केबिन का परखच्चे उड़ गए, लेकिन इसमें किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।

बकरे की दुकान को चपेट में लेने के बाद रुक गया ट्रक

इस हादसे के दौरान जब हाईवा से ट्रक टकराया तो उसकी गति धीमी हो गई परंतु रुका नहीं, इस दौरान वह एक मीट दुकान को भी अपने चपेट में ले लिया और दीवार से टकराने के बाद रुक गया।

इस दौरान चौक पर अफरा-तफरी मच गई। इस संबंध में मीट दुकानदार लालदेव साव ने 40 हजार रुपए का नुकसान होने की शिकायत की है।

टायर फटने से पलटा ट्रक

इधर घाटी में ट्रक जेएच 02 एबी 3140 के पटना से रामगढ़ जाने के क्रम में टायर फटने के कारण संतुलन बिगड़ गया और सड़क के किनारे पलट गया।

इस हादसे में चालक और उप चालक नीतीश और कौशल कुमार, नवादा,बिहार निवासी को मामूली चोट पहुंची। मौके पर पुलिस पहुंच कर घायलों को निकाल कर मदद पहुंचाई।

Edited By: Yashodhan Sharma