Move to Jagran APP

गोड्डा में बीमारी से तंग आकर महिला ने जान दी

woman committed suicide. झारखंड के गोड्डा में बीमारी से तंग आकर महिला ने जान दे दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By Sachin MishraEdited By: Published: Wed, 20 Mar 2019 06:20 PM (IST)Updated: Wed, 20 Mar 2019 06:20 PM (IST)
गोड्डा में बीमारी से तंग आकर महिला ने जान दी
गोड्डा में बीमारी से तंग आकर महिला ने जान दी

गोड्डा, जेएनएन। गोड्डा के मेहरमा थाना क्षेत्र के खट्टी गांव निवासी हेमंती देवी (22) ने बीमारी से तंग आकर मंगलवार की देर शाम गले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वही, इसी गांव के एक बालक का शव गांव के बहियार में बरामद हुआ। घटना की सूचना पर बुधवार की शुबह  पुलिस गांव पहुंच कर शवों का पंचनामा तैयार कर उसे अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

loksabha election banner

जानकारी के अनुसार तीन वर्ष पूर्व उक्त महिला की शादी सुनील रजक से हुई थी। सुनील मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। हेमंती करीब दो साल से बीमार थी। बिहार के भागलपुर स्थित जवाहरलाल मेडिकल कॉलेज एवं  अस्पताल मायागंज से हेमंती का इलाज चल रहा था। हेमंती की सास दवा लाने के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर गई थी। पति सब्जी खरीदने के लिए बगल के गांव सिमानपुर हाट गया था। घर में दरवाजा नहीं रहने के कारण स्थानीय लोगों की नजर घर के अंदर लटकते शव पर पड़ी।

ग्रामीणों ने हेमंती के पति को फोन से घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही सुनील रजक भी दौड़े-दौड़े घर पहुंचा। पत्नी को रस्सी से झुलाते देख वह उससे लिपट कर रोने लगा। इसी क्रम में ग्रामीणों की भीड़ भी जमा हो गयी।ग्रामीणों ने शव को नीचे उतारा। हेमंती के मायके वालों को भी घटना की सूचना दी गई। इधर, सूचना पर बलबड्डा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। शव का पंचनामा तैयार किया। तब तक हेमंती के मायके वाले भी गांव पहुंच चुके थे। पुलिस ने शव  का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया।

इधर, होली के दिन ही गांव में अलग-अलग घटना में दो की मौत हो जाने से पूरे गांव में मातम पसर गया है। लोगों केी होली भी फीकी पड़ गई है। घटना से ग्रामीणों में शोक है।

पुलिस के मुताबिक, शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। पुलिस इंस्पेक्टर शिव शंकर तिवारी मौके पर पहुंचे थे।

लापता बालक का शव मिलने से सनसनी

मेहरमा  थाना के खट्टी गांव के बहियार स्थित कुएं से बुधवार बुधवार को 12 वर्षीय बालक का शव बरामद हुआ है। सोनेलाल कापरी पिता किशन देव कापरी सोमवार से घर से लापता था। इस संबंध में परिजनों ने आसपास और संबंधियों के यहां काफी खोजबीन की। बालक के नहीं मिलने पर पिता ने बलवाड़ा थाना में प्राथिमिकी दर्ज कराई  थी। बुधवार को खेत में मवेशी चला रहे लोगों ने कुआं में लाश देखी। किशन देव कापरी ने लोगों के सहयोग से शव को कुएं से बाहर निकाला। शव की पहचान होते ही परिजन बिलख-बिलख कर रोने लगे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.