Move to Jagran APP

जवानों की शहादत को श्रद्धांजलि देने के लिए झुके हजारों सिर

गोड्डा : श्रीनगर के पुलवामा में 42 जवानों की शहादत पर चारों तरफ गम का माहौल है। अनेक

By JagranEdited By: Published: Fri, 15 Feb 2019 06:20 PM (IST)Updated: Fri, 15 Feb 2019 06:20 PM (IST)
जवानों की शहादत को श्रद्धांजलि देने के लिए झुके हजारों सिर
जवानों की शहादत को श्रद्धांजलि देने के लिए झुके हजारों सिर

गोड्डा : श्रीनगर के पुलवामा में 42 जवानों की शहादत पर चारों तरफ गम का माहौल है। अनेक कार्यक्रमों को रद कर दिया गया है। कुछ जगहों पर शुक्रवार को आतंकवाद का पुतला फूंक कर विरोध जताया गया। कई जगह पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। जगह-जगह सभा का आयोजन कर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। लोगों ने सरकार से इसे घटना को अंजाम देनेवालों पर कार्रवाई की मांग की। जिले में चारों तरफ गुस्से का माहौल है। डुमरिया : सिकटिया में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के होने वाले कार्यक्रम स्थल पर भाजपा विधायक अनंत ओझा, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष सह संताल परगना प्रभारी प्रदीप वर्मा, गुड्डू ¨सह, जिला अध्यक्ष राजेश झा, पवन झा, मुनचुन झा, शिवेश वर्मा, नितिन कात्यायन, कृष्ण कन्हैया, राहुल जोशी समेत दर्जनभर कार्यकर्ताओं ने जम्मू कश्मीर में हुए आत्मघाती हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा। इस दौरान अनंत ओझा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान द्वारा कायराना हरकत की गई है। यह देश की संप्रभुता पर चोट है। भाजपा इस घटना की घोर ¨नदा करती है। वीर जवानों के शहादत को नमन करते हुए उनके प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भारतीय जनता पार्टी देश भर में शनिवार तक दो दिन सभी सांगठनिक तथा राजनीतिक कार्यक्रम स्थगित करने की घोषणा की। महागामा : स्थानीय एमपी आदर्श विद्यालय में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए शोकसभा तथा उनकी आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन धारण किया गया। विद्यालय परिवार द्वारा इस घटना की घोर ¨नदा की गई तथा सरकार से कड़े कदम उठाने की मांग की गई। प्रधानाध्यापक संजय ¨सह ने बताया कि यह देश के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमने अपने 42 वीर जवानों को खो दिया। वहीं मौके पर शिक्षक विपुलेश पाठक ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाबी कार्रवाई कर जवाब देने का वक्त आ गया है तथा सरकार से अनुरोध किया कि जवानों की शहादत बेकार न जाए। सभी छात्रों ने शोक सभा में दो मिनट का मौन धारण किया। इस मौके पर विद्यालय शिक्षक विपिन यादव, दिलीप ¨सह, रंजीत शर्मा, आफताब आलम, सोनी कुमारी सहित सैकड़ों छात्र उपस्थित थे। ललमटिया : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले में शहीद हुए जवानों की आत्मा की शांति के लिए सिदो कान्हू सरस्वती विद्या मंदिर मंदिर ललमटिया के प्रांगण में 1600 भैया बहनों एवं आचार्य आचार्यों ने शोकसभा की। सभी भैया बहनों एवं छात्र छात्राओं ने उन शहीद जवानों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और दो मिनट का मौन रखा। सीआरपीएफ के जवानों के साथ नापाक हरकत करने वाले आदिल अहमद उर्फ बकास की ¨नदा आसपास के लोगों द्वारा की जा रही है। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य ब्रेन कुमार टुडू ने बताया कि ने बताया कि पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद जवानों को नमन करता हूं। शहीद जवानों की शहादत कभी बेकार नहीं जाएगी। आतंकियों के नापाक मंसूबे कभी पूरा नहीं होंगे। ठाकुरगंगटी : क्षेत्र के लोगों में जम्मू श्रीनगर के पुलवामा में हुए बड़े आतंकी हमले के विरोध में भारी आक्रोश है। भगैया शिव मंदिर चौक पर इलाके के युवाओं विवेकानंद क्लब के सदस्यों आदि ने आतंकी सरगना का पुतला दहन किया। आक्रोशित लोगों ने आतंकी सरगना के जैस ए मोहम्मद अजहर मसूद व पाकिस्तान आदि का पुतला दहन किया। कहा कि 42 सैनिकों के मारे जाने के विरोध में पुतला दहन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जल्द हमले का बदला लेने की मांग की। विवेकानंद क्लब के पदाधिकारियों ने फिर से पिछली बार से अधिक तेज व मजबूती से सर्जिकल स्ट्राइक करने को कहा। सैनिकों के परिवार के सहानुभूति के साथ पांच मिनट का मौन रखा। यह भी कहा कि अगर मोदी सरकार कुछ नहीं करती है तो आंदोलन तेज किया जाएगा। समाजसेवी कमल राम क्लब के सदस्य अभय कुमार, शुभम कुमार, सुजीत कुमार, ऋषि कुमार, हरेराम कुमार, अमर कुमार, रौशन कुमार, कोमल कुमार, संतोष कुमार, बिट्टू कुमार, आलोक राम आदि थे। पथरगामा : प्रखंड स्थित विवेकानंद आवासीय विद्यालय गांधीग्राम के छात्र-छात्राओं द्वारा जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा वीर जवान अमर रहे पाकिस्तान सरकार होश में आओ आदि के नारे लगा रहे थे। विद्यालय के निदेशक अर¨वद कुमार ने बताया कि यह बहुत ही दुखद घटना है। इस प्रकार की आतंकी हमले कभी भी नहीं हुई थी। यह सारे आतंकी भारत में आतंक फैला कर पाकिस्तान में जाकर अपना शरण लेते हैं। इस स्थिति में भारत को कभी भी पाकिस्तान के साथ संबंध नहीं बनाना चाहिए। साथ ही पाकिस्तान सरकार से बात कर वहां छिपे सारे आतंकी को सजा दिलवाने का काम करना चाहिए। इधर, पूर्व प्रमुख अजय भगत ने कहा कि इस प्रकार का घिनौना कार्य पाकिस्तान को नहीं करना चाहिए।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.