Move to Jagran APP

जिलेभर में 2018 पारा शिक्षकों ने दी गिरफ्तारी

गोड्डा : पिछले दिनों रांची में पारा शिक्षकों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में हड़ताल पर

By JagranEdited By: Published: Tue, 20 Nov 2018 07:34 PM (IST)Updated: Tue, 20 Nov 2018 07:34 PM (IST)
जिलेभर में 2018 पारा शिक्षकों ने दी गिरफ्तारी

गोड्डा : पिछले दिनों रांची में पारा शिक्षकों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में हड़ताल पर गए पारा शिक्षकों ने मंगलवार को जेल भरो आंदोलन के तहत अपने परिवार के साथ गिरफ्तारी दी। विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में कुल 2018 पारा शिक्षकों ने गिरफ्तारी दी। सबसे ज्यादा पोड़ैयाहाट के पारा शिक्षकों ने गिरफ्तारी दी। ऐसे पारा शिक्षकों की संख्या 379 है। वहीं, सबसे कम बसंतराय प्रखंड में पारा शिक्षकों ने गिरफ्तारी दी। इनकी संख्या 53 है। गिरफ्तारी देने सुबह से ही पारा शिक्षक अपने-अपने थाना के समीप जुटने लगे थे।

loksabha election banner

पुलिस ने पारा शिक्षकों की भीड़ को देखते हुए थाने के आसपास पुलिस जवानों को तैनात कर रखा था ताकि कहीं किसी तरह की कोई परेशानी न हो। हालांकि, जिले में शांतिपूर्ण तरीके से शिक्षकों ने अपनी गिरफ्तारी दी जिन्हें शाम में छोड़ दिया गया।

सरकारी शिक्षकों का प्रतिनियोजन शुरू : उपायुक्त किरण कुमारी पासी के निर्देश पर जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय ने पारा शिक्षकों के हड़ताल पर जाने से प्रभावित लगभग 484 विद्यालयों में सरकारी शिक्षकों के प्रतिनियोजन का निर्देश संबंधित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को दिया है। इस पर मंगलवार दोपहर बाद सरकारी शिक्षकों को उनके नजदीकी विद्यालय में प्रतिनियोजन करने का कार्य शुरू कर दिया है। उम्मीद है गुरुवार से सभी विद्यालयों का पठन - पाठन चालू हो जाएगा। दूसरी ओर राज्य मुख्यालय व उपायुक्त के निर्देश पर पारा शिक्षकों को बर्खास्त करने की भी कवायद शुरू कर दी गई है। प्रखंडवार गिरफ्तार पारा शिक्षकों की संख्या : जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार गोड्डा प्रखंड में 253, सुंदरपहाड़ी प्रखंड के 163, पोड़ैयाहाट प्रखंड के 379, बसंतराय प्रखंड के 053, बोआरीजोर प्रखंड के 351, मेहरमा प्रखंड के 182, ठाकुरगंगटी प्रखंड के 175, महागामा प्रखंड के 340 व पथरगामा प्रखंड के 122 पारा शिक्षकों ने संबंधित थाना क्षेत्र में गिरफ्तारी दी। उल्लेखनीय हो कि जिले में कुल कार्यरत पारा शिक्षकों की संख्या 2241 है जिसमें लगभग 2100 पारा शिक्षक हड़ताल पर हैं।

---------------------

परिजनों के साथ थाना पहुंचे पारा शिक्षक

संवाद सहयोगी, सुंदरपहाड़ी : प्रखंड के सभी पारा शिक्षकों ने मंगलवार को थाना परिसर में एकत्र होकर अपने परिजनों के साथ गिरफ्तारी दी। इसके पूर्व बीडीओ सुमन कुमार सौरभ के समक्ष लिखित आवेदन देकर गिरफ्तारी की सूचना दी। पारा शिक्षकों ने अपने विभिन्न मांगों को पूरा करने की मांग की। थाने के नरेंद्र प्रसाद यादव व भोलेनाथ भगत के समक्ष प्रखंड अध्यक्ष कमल किशोर दे, जयकांत पंडित, सुबल मंडल, निरज कुमार राम, दिनेश दत्ता, धनेश्वर पहाड़िया, देवकांत पहाड़िया, लिली किस्कू, ललिता मुर्मू, अशोक कुमार पांडेय, शिला किस्कू, दयानंद साह, सूचन कुमार साह, संजय कुमार झा आदि शामिल थे।

बोआरीजोर : प्रखंड के एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष संघ के बैनर तले प्रखंड के 218 शिक्षक, शिक्षिकाओं ने थाने में सामूहिक गिरफ्तारी दी। बाद में थाना प्रभारी रामजी सवैया ने पीआर बांड पर सभी को रिहा कर दिया। गिरफ्तारी देने वालों में राजेश मंडल, रोबिन मंडल,हलधर यादव, राजकुमार पंडित, बबलू मुर्मू, मुंशी सोरेन आदि शामिल थे।

ठाकुरगंगटी : प्रखंड क्षेत्र के सभी पारा शिक्षकों ने मंगलवार को थाने में गिरफ्तारी दी। इससे पूर्व पारा शिक्षकों ने क्षेत्र भ्रमण कर सरकार विरोधी नारे लगाएं। थाना के कर्मियों ने संघ के प्रखंड अध्यक्ष सचिव व कोषाध्यक्ष से लिखित लिया। शाम तक सभी पारा शिक्षकों को छोड़ दिया गया। गिरफ्तारी देने वालों में अध्यक्ष अमरेंद्र पोद्दार, सचिव गौरव कुमार, कोषाध्यक्ष गोरेलाल यादव, प्रवक्ता भवानी महतो, जय कुमार झा, गौतम कुमार ¨सह, जलधर साह, अभिषेक पोद्दार, राजेश मंडल, शेराज अंसारी, नीरज झा, अकमल अंसारी, त्रिलोक कुमार सहित अन्य पारा शिक्षक शामिल थे। पोड़ैयाहाट : झारखंड पारा शिक्षक संघ के आंदोलनात्मक कार्यक्रम के तहत मंगलवार को प्रखंड के सभी पारा शिक्षकों ने प्रखंड मैदान में बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने रैली निकाली। रैली सड़क के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए थाना पहुंची जहां उन्होंने जेल भरो अभियान के तहत गिरफ्तारियां दी। मोती ने कहा कि जेल भरो अभियान के तहत हम सभी शिक्षक शिक्षिका परिवार सहित थाने पहुंचे और गिरफ्तारी दी। गिरफ्तारी देने वालों में शिक्षक अशोक यादव, मनोज यादव, शिवशंकर पांडेय, अर¨वद मंडल, श्रीकांत मंडल, विरेंद्र ठाकुर, शिव कुमार ठाकुर, सरिता देवी, गीता देवी, हेमा देवी आदि शामिल थे। महागामा : जेल भरो आंदोलन के तहत प्रखंड के पारा शिक्षकों ने गिरफ्तार दी। इससे पूर्व ऊर्जानगर स्थित राजेंद्र स्टेडियम में पारा शिक्षक एकत्र हुए व वहां से संघ उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार के नेतृत्व में रैली निकाल सरकार विरोधी नारे लगाएं। पारा शिक्षकों ने थाने में अपने परिजनों के साथ गिरफ्तारी दी। प्रवक्ता राजीव कुमार पोद्धार ने कहा कि तानाशाह मुख्यमंत्री रघुवर दास शिक्षकों को गुंडा कहते हैं। इसकी जितना भी आलोचना की जाए कम है। सचिव अब्दुल मन्नान ने कहा कि राज्य सरकार 80 फीसद बाहरी लोगों को रोजगार देती है। इस क्रम में जेवीएम केंद्रीय कार्यसमिति के सदस्य संजीव कुमार मिश्रा व समाजसेवी सह प्राथमिक शिक्षक राजीव रंजन भगत पारा शिक्षकों के जेल भरो आंदोलन कार्यक्रम में भाग लेते हुए कहा कि पारा शिक्षकों का स्थायीकरण की मांग जायज है। गिरफ्तारी देने वालों में मोहम्मद रियाज, फिरोज आलम, विपिन कुमार, मसूद अजहर, बिहारी, इरशाद, नूरजहां, मनोज, राजेश, बाल कृष्ण आदि शिक्षक शामिल थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.