Move to Jagran APP

जिले के सभी निजी अस्पताल में होगा कोविड का इलाज

जागरण संवाददाता गोड्डा कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए जिला प्रशासन ने इस

By JagranEdited By: Published: Wed, 14 Apr 2021 08:01 PM (IST)Updated: Wed, 14 Apr 2021 08:01 PM (IST)
जिले के सभी निजी अस्पताल में होगा कोविड का इलाज

जागरण संवाददाता, गोड्डा : कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए जिला प्रशासन ने इससे निपटने के लिए तैयारियां तेज कर दी है। डीसी भोर सिंह यादव ने कहा है कि संक्रमितों की संख्या बढ़ने पर अब शहर सहित जिले भर के सभी निजी अस्पतालों को कोविड इलाज के लिए टेकओवर किया जा रहा है। शहर के संजीवनी , सनराइज और शंतुलता हॉस्पिटल सहित बोआरीजोर के संत लुकस और पोड़ैयाहाट के मर्सी हॉस्पिटल में कोविड मरीजों का इलाज होगा। इसमें मरीजों का आर्थिक शोषण नहीं हो, इसके लिए जिला स्तर के अधिकारी पैनी नजर रखेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर घातक सिद्ध हो रही है। इस बार संक्रमण की दर 15 फीसद से अधिक है। वहीं गत वर्ष संक्रमण की दर महज तीन फीसद थी। डीसी बुधवार को डिजिटल प्लेटफार्म पर आयोजित प्रेसवार्ता में बोल रहे थे। मौके पर पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश, सिविल सर्जन डॉ शिव प्रसाद मिश्रा और एसडीओ ऋतुराज और जितेंद्र कुमार देव मुख्य रूप से उपस्थिति थे।

loksabha election banner

उपायुक्त ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण में लगातार तीव्र गति से वृद्धि हो रही है। जिसे लेकर जिले में बहुत एहतियात बरतने की जरूरत है। खासकर सावधानी से जुड़े नियमों का सही तरीके से पालन कर इसकी रोकथाम की जा सकती है। कई जगहों पर लोग नियमों की अनदेखी कर रहें है, जिससे संक्रमण बढ़ने का खतरा चरम पर है। आम जनों को कोरोना को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने आम लोगों से घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाने एवं दो गज दूरी का पालन की अपील की। कहा कि राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग नई गाइडलाइन जारी की है, जिसका शत प्रतिशत अनुपालन जिलेवासियों को करना होगा। त्योहारों से परहेज बरतना होगा।

पुलिस अधीक्षक रमेश ने कहा कि सभी त्योहारों में सरकार की गाइडलाइन प्रभावी होनी चाहिए। एहतियात बरतते हुए स्वयं को एवं अपने परिवार को सुरक्षित रखें। गाइडलाइन का शत-प्रतिशत अनुपालन करें। त्योहारों में अनावश्यक सड़कों पर भीड़ ना करें। कोविड-19 से संबंधित किसी प्रकार की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन को सूचित करें। वहीं सिविल सर्जन डॉ मिश्रा ने कि टीकाकरण, कोविड रोगियों की जांच एवं अन्य किसी प्रकार की परेशानी में स्वास्थ्य विभाग की मदद लें। त्योहारों तथा सरहूल, रामनवमी, ईस्टर, रमजान आदि में सार्वजनिक स्थानों पर आयोजन प्रतिबंधित किया गया है। कंटेनमेंट जोन के बाहर गतिविधियां प्रोटोकॉल के अनुरूप लागू रहेंगी। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज, एसडीओ महागामा जितेंद्र कुमार देव, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी अभय कुमार आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.