Move to Jagran APP

जनता के आवेदन पर शीघ्र होगी कार्रवाई

गोड्डा पुलिस अधीक्षक वाइएस रमेश ने पहली बार टीओपी(सहायक थाना) रौतारा में पुलिस अवर निर

By JagranEdited By: Published: Sat, 05 Dec 2020 07:26 PM (IST)Updated: Sat, 05 Dec 2020 07:26 PM (IST)
जनता के आवेदन पर शीघ्र होगी कार्रवाई

गोड्डा : पुलिस अधीक्षक वाइएस रमेश ने पहली बार टीओपी(सहायक थाना) रौतारा में पुलिस अवर निरीक्षक के स्तर के पदाधिकारी को प्रभारी नियुक्त किया है। इसके साथ ही रौतारा टीओपी में अब साधारण व सशस्त्र बल की तैनाती की गई है। यहां आने वाले समय में जनता की सुविधा के लिए व्यवस्था बेहतर होगी व पुलिस गश्ती वाहन भी उपलब्ध होंगे। शनिवार को रौतारा टीओपी प्रभारी मनोरंजन कुमार ने स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर जनता से सुझाव लिए। टीओपी प्रभारी ने लोगों को यहां की नई व्यवस्था से अवगत कराया गया। मौके पर नगर थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि अब रौतारा टीओपी में लोग नगर थाना प्रभारी के नाम से समस्या व आपराधिक घटना को लेकर आवेदन दे सकते है। मामले की जांच होगी व त्वरित कार्रवाई होगी। जिन मामलों में प्राथमिकी दर्ज करने की आवश्यकता होगी वैसे मामले में प्राथमिकी भी दर्ज की गयी। कहा कि नयी व्यवस्था के तहत शहर के रौतारा टीओपी में जनता व फरियादी की सुविधा बढ़ायी जा रही है जहां किसी भी तरह की सूचना अपराधिक मामलों की जानकारी दे सकते है जहां पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है व गश्ती वाहन भी उपलब्ध करायी जायेगी। जनता पुलिस के सहयोग से अपराध नियंत्रण किया जा सकता है। क्राइम कंट्रोल को लेकर टीओपी प्रभारी का पदस्थापन किया गया है। मौके पर नगर निरीक्षक सह थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने टीओपी प्रभारी नियमित वाहन जांच अभियान चलाने अपराधिक व असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने के साथ ही जनता से मिले आवेदन पर त्वरित जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिये। थाना प्रभारी सह निरीक्षक ने कहा कि रौतारा टीओपी नगर थाना के अधीन काम करेगा जनता से भी सहयोग की उम्मीद है भविष्य में यह सहायक थाना भी बन सकता है। मौके पर वार्ड पार्षद गुणानंद झा, सोनी देवी, जगदीश झा, विनय साह,श्रवण अग्रवाल, विक्की कुमार, सुरेश पासवान, मोहन अग्रवाल, निशिकांत झा, राजेंद्र सिरहा, मोहन विश्वकर्मा,अनिल झा, भाष्कर कुमार, रौतारा टीओपी के प्रभारी मनोरंजन कुमार, हवलदार जयराम पासवान, प्रभु कुमार सहित कई कर्मी व आइआरबी के जवान शामिल थे।

loksabha election banner

---------------

पुलिस ने चलाया सघन वाहन जांच अभियान

गोड्डा: नगर थाना पुलिस व परिवहन विभाग ने संयुक्त रूप से सघन वाहन चेकिग अभियान चलाया जहां सभी तरह के वाहनों की जांच की गई। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ जुर्माना वसूला गया। इसके साथ ही डिक्की आदि की जांच की गई वही लोगों से मास्क पहनकर चलने की अपील की गई। पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने कहा कि अपराध नियंत्रण को लेकर वाहन जांच अभियान चलाया गया जो जारी रहेगा। अभियान में टीओपी प्रभारी मनोरंजन कुमार सहित जिला बल व आइआरबी के जवान शामिल थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.