Move to Jagran APP

हर्षोल्लास व उमंग के बीच होली की धूम

गोड्डा: जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में होली का त्योहार हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया ग

By JagranEdited By: Published: Fri, 22 Mar 2019 07:54 PM (IST)Updated: Fri, 22 Mar 2019 07:54 PM (IST)
हर्षोल्लास व उमंग के बीच होली की धूम
हर्षोल्लास व उमंग के बीच होली की धूम

गोड्डा: जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में होली का त्योहार हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया। इस दौरान जगह- जगह विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। रंग- गुलाल व होली मिलन समारोह की धूम मची रही। इस अवसर पर लोगों ने एक दूसरे को रंग व गुलाल लगाकर बधाई दी। महागामा : अनुमंडल सहित क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मंगलवार की रात्रि में कई जगह होलिका दहन किया गया व, बुधवार व गुरुवार को लोगों ने होली मनाया। परंपरा के अनुसार लोगों ने धुड़खेल होली खेली। कई जगहों पर युवाओं के द्वारा दही हांडी फोड़ का भी आयोजन किया गया। ललमटिया : बुधवार को राजमहल परियोजना के एरिया कार्यालय प्रांगण में रंगोत्सव व आनंदोत्सव होली त्योहार के अवसर पर होली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। एरिया कार्यालय के सभी अधिकारियों ने एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर सभी से गले मिले और एक दूसरे की दीर्घायु एवं कुशल मंगल होने की कामना की। कार्यक्रम में मौके पर कार्मिक महाप्रबंधक शिवाजी आनंद राव यादव ,एपीएम एचके चौधरी ,क्षेत्रीय प्रबंधक ब्रज भूषण प्रसाद सिंह ,जीएम सिविल मोहित चंदेल एस धीवर सुनील झा आई एन झा आदि। पथरगामा : पथरगामा के कमल डिहा में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कलाकारों ने अपने डांस से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में हौसला बढ़ाने पथरगामा पूर्वी जिला परिषद सदस्य फुल कुमारी देवी भी पहुंची और कहा की होली में लोगों को मिलजुल कर रहना चाहिए। मेहरमा: प्रखंड मुख्यालय सहित क्षेत्र के विभिन्न गांवों में छिटपुट घटनाओं को छोड़ रंगो का त्योहार होली शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में लोगों ने मनाई। इस दौरान मंगल, बुधवार व गुरुवार को लोगों ने होली का जश्न मनाया। परंपरा के अनुसार देसी समाज के लोगों ने धुड़खेल होली खेली और रंग गुलाल अबीर से होली मनाया। सबसे अधिक उत्साह बच्चों में था। वहीं बुजुर्गों द्वारा टोली बनाकर गांव समाज के सभी लोगों के घरों के दरवाजे पर ढोल झाल के साथ होली गीत गाया गया। इस दौरान युवाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मुखौटा लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। हनवारा: थाना क्षेत्र में होली धूमधाम से मनाया गया है। बुधवार को कोयला में होली मिलन समारोह में मुख्य रूप से महागामा विधायक अशोक कुमार उपस्थित हुए। रंग गुलाल उड़ाकर भाईचारे का पर्व होली मनाया। वहीं थाना क्षेत्र के हनवारा, परसा, नारायणपुर, कुशमहरा, भोजुचक, गढ़ी, हीर करहरिया, मन्नान करहरिया दहिया, डुमरिया, रामकोल आदि दर्जनों गांवों में गुरुवार को होली शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया। पोड़ैयाहाट : प्रखंड मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने अबीर गुलाल एवं होली के गीतों के साथ जमकर का आनंद उठाया। पोड़ैयाहाट विधायक सह झामुमो के प्रधान महासचिव प्रदीप यादव ने प्रखंड मुख्यालय, जिला मुख्यालय स्थित अग्रसेन भवन, ग्रामीण क्षेत्रों में लीलादह ,बोहरा आदि दर्जनों गांव में समर्थकों के साथ होली मनाया। विधायक प्रदीप यादव होली गीत गाने में सबसे आगे रहे। ठाकुरगंगटी :प्रखंड क्षेत्र के ठाकुर गंगटी, मिश्र गंगटी, रुंजी,बिहारी,मोरडीहा, चांदा,माल मंडरो,भगैया,तेतरिया माल,कजरैल,चपरी, खरखोदिया,सहित सभी तमाम जगहों में बुद्द्वार व गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ ग्रामीणों द्वारा होली मनाई गई। कुछ गांवों में मंगलवार को धुलंधि व बुद्धवार को होली मनाया गया। वहीं प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश गांवों में पछियारी होली मानते हुए बुद्धवार को धुलंधि व गुरुवार को रंगों की होली खेली गई। थाना परिसर में थाना प्रभारी प्रेमचंद भगत की अगुवाई में होली मिलन समारोह मनाया गया। इस मिलान समारोह में मुसलिम समुदाय के भी कई लोगों ने भाग लिया। बोआरीजोर :बोआरीजोर प्रखंड में रंगों का पर्व होली गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर शांतिपूर्ण तरीके से गाजे बाजे के साथ युवक ,बुजुर्गों ने थिरकते नजर आए। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ बेनर्जी ,थाना प्रभारी घनश्याम गोस्वामी के नेतृत्व में असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखे हुए थे। इससे पूर्व बुधवार को होलिका दहन का कार्यक्रम किया गाया। इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र राजाभिठा, लीलतारी ,केड़ो बाजार आदि में भी होली धूमधाम से मनाया गया।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.