Move to Jagran APP

उपभोक्ताओं पर बिजली विभाग का 70 करोड़ बकाया

गोड्डा : जिले में बिजली संकट से आम जनता जूझ रही है तो दूसरी ओर बिजली विभाग की भी समस्या

By JagranEdited By: Published: Thu, 09 Aug 2018 01:17 AM (IST)Updated: Thu, 09 Aug 2018 01:17 AM (IST)
उपभोक्ताओं पर बिजली विभाग का 70 करोड़ बकाया
उपभोक्ताओं पर बिजली विभाग का 70 करोड़ बकाया

गोड्डा : जिले में बिजली संकट से आम जनता जूझ रही है तो दूसरी ओर बिजली विभाग की भी समस्या कम नहीं है।कम संसाधन के साथ ही बिजली विभाग का उपभोक्ताओं पर करीब 70 करोड़ रुपया बकाया है। यह बकाया वर्षों से चला आ रहा है। कई बार पत्राचार के बाद भी बड़े बकाएदार बिजली बिल का भुगतान नहीं कर रहे हैं। बड़े बकाएदारों में ज्यादातर सरकारी संस्थान हैं। इस कारण विभाग को समस्या हो रही है। वहीं दूसरी ओर प्रतिमाह लाखों की बिजली चोरी अलग से हो रही है। विभाग समय-समय पर बकाया वसूली व चोरी रोकने के लिए अभियान चलाता रहा है लेकिन यह अभियान छोटे उपभोक्ताओं तक ही सीमित रह जाता है।

loksabha election banner

-------------

बिजली विभाग के बड़े बकाएदार

एसडीओ पीएचईडी 25 लाख 19352

ईई पथ निर्माण विभाग 12 लाख 36166

लघु ¨सचाई विभाग 7 लाख 59000

किसान भवन 13 लाख 39110

मंडल कारा 16 लाख 31050

समाहरणालय 19 लाख 90491

नगर परिषद 29 लाख 12145

सेल टैक्स कार्यालय 5 लाख 31965

सरकारी बस स्टैंड 2 लाख 67160

जिला उद्योग केंद्र 4 लाख 61000

डीडब्लूएस एसडीओ 4 लाख 32000

बीएसएनएल रौतारा 3 लाख 46000

विकास भवन डीआरडीए 4 लाख 31000

जेई पीएचईडी 4 लाख 56000

टाटा इंडीकाम टावर चपरासी टोला 5 लाख 22000

भारतीय एयरटेल हनवारा 12 लाख 48000

पीएचईडी पथरगामा 26 लाख 77000

जिला पशुपालन विभाग 4 लाख 7000

केंद्रीय विद्यालय 1 लाख 86000

लियोन जल 6 लाख 67000

सदर अस्पताल 18 लाख 85000

गोड्डा प्राइवेट हास्पिटल 2 लाख 85000

--------

ईसीएल सबसे बड़ा बिजली उपभोक्ता

गोड्डा : जिले में बिजली विभाग का सबसे बड़ा बिजली उपभोक्ता ईसीएल है। जहां से विभाग को मात्र 10-12 मेगावाट बिजली के एवज में प्रतिमाह लगभग तीन करोड़ का राजस्व मिलता है। इसके अलावा प्रतिमाह में जिले में लगभग दो करोड़ का बिजली बिल जेनरेट होता है। इसके एवज में मात्र डेढ़ करोड़ ही वसूली हो पाती है। इस कारण बकाया बढ़ता ही जा रहा है। प्रतिमाह 80 लाख की बिजली होती है चोरी : विभागीय सूत्र के अनुसार जिले में एक ओर जहां बिजली के लिए आंदोलन हो रहा है और

लोग बिजली बिल का भुगतान भी कर रहे हैं लेकिन बड़ी संख्या में ऐसे भी लोग हैं जो खपत के अनुसार बिजली बिल नहीं देते हैं। इसके अलावा प्रतिमाह लगभग 80 लाख की बिजली चोरी हो जा रही है। बिजली चोरी भी समस्या बनी हुई है जबकि कुछ जगह गलत बिल के कारण भी समस्या है।

--------

जिले में बिजली उपभोक्ताओं पर लगभग 70 करोड़ बकाया है। सरकारी व गैरसरकारी बकाएदारों को नोटिस दिया जा रहा है। इसके बाद विद्युत कनेक्शन काट दिया जाएगा। भुगतान के लिए नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी। बिजली चोरी रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। प्रतिमाह लगभग 70 लाख रुपए से अधिक की चोरी हो रही है। इस दिशा में कार्रवाई की जा रही है। उपभोक्ता भी खपत के अनुसार बिजली का भुगतान करना चाहिए ताकि व्यवस्था और बेहतर होगी और संसाधन मिलेंगे।

---गोपाल प्रसाद वर्णवाल, कार्यपालक विद्युत अभियंता गोड्डा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.