गिरिडीह, जागरण संवाददाता। झारखंड के गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गई, जिसके चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना जीटी रोड हेसला ओवरब्रिज की बताई जा रही है जहां शनिवार देर रात तेज रफ्तार मछली लदी पिकअप वैन ने अनियंत्रित होकर ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर से वैन के उड़ गए परखच्चे

इस हादसे में पिकअप वैन के मालिक हुगली बंगाल निवासी 50 वर्षीय विनय कृष्ण सरकार की मौत हो गई, जबकि वैन चालक मोहम्मद रसूल गंभीर घायल हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप वैन के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।

रोड किनारे खड़ा था ट्रक

पिकअप वैन बंगाल के मेदिनीपुर से मछली लेकर बिहार के गया जा रही थी। इसी दौरान हेसला ओवरब्रिज में रोड किनारे खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। बगोदर थाना पुलिस ने घायल चालक को इलाज के लिए बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया है।

पुलिस ने मृतक विनय के शव को जब्त कर रविवार को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। मृतक के स्वजनों घटना की जानकारी दी गई है। पुलिस ने मछली लदी पिकअप वैन को जब्त कर लिया है।

महिला कार चालक ने छात्रा समेत तीन को मारी टक्कर

इधर गिरडीह जिले के बिरनी में शनिवार सुबह करीब नौ बजे मंझिलाडीह के पास एक महिला कार चालक ने स्कूल जा रही साइकिल सवार छात्रा और अन्य को टक्कर मार दी। इस हादसे में छात्रा समेत तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि छात्रा का दायां पैर, दो दांत व हिंदुस्तान बस के मालिक का हाथ टूट गया। सभी का इलाज बिरनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा पदाधिकारी डा. शेख मुहम्मद ताजुद्दीन ने किया।

हालांकि छात्रा तबस्सुम व बस मालिक अशोक चौधरी को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया। थाना क्षेत्र के हरदिया निवासी 15 वर्षीय छात्रा तबस्सुम नूरी, मंझिलाडीह निवासी राजेंद्र यादव, धनवार के हिंदुस्तान बस के मालिक अशोक चौधरी घायल हुए हैं।

कैसे हुआ हादसा

बताया गया कि कारसवार ने पहले छात्रा को टक्कर मारी। इसे देख स्थानीय लोगों ने कार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसे चला रही महिला कार को भगाने लगी। इस क्रम में अन्य दो लोगों को भी अपनी चपेट में ले लिया। जख्मी राजेंद्र यादव ने बताया कार संख्या जेएच 15 एसी 3181 बिरनी की तरफ से सरिया की ओर जा रही थी।

कार बिरनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डा. शेख मुहम्मद ताजुद्दीन के नाम से रजिस्टर्ड है। कार से महिला अपने बच्चे को सरिया के डीएवी पब्लिक स्कूल छोड़ने जा रही थी, तभी उसने टक्कर पहले साइकिल सवार छात्रा को मारी और कार को भगाने लगी। कार को रोकने के क्रम में राजेंद्र यादव व अशोक चौधरी जख्मी हो गए। बाद में महिला चालक और उनके पति पहुंचे और इलाज के लिए सभी को धनबाद ले गए।

Edited By: Yashodhan Sharma