Move to Jagran APP

बलिदान दिवस पर भाजपाइयों ने किया पौधारोपण

गिरिडीह डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान और जन्म दिवस के मौके पर शनिवार को बोड़ो में

By JagranEdited By: Published: Sun, 11 Jul 2021 12:52 AM (IST)Updated: Sun, 11 Jul 2021 12:52 AM (IST)
बलिदान दिवस पर भाजपाइयों ने किया पौधारोपण

गिरिडीह : डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान और जन्म दिवस के मौके पर शनिवार को बोड़ो में भाजपा की ओर से कार्यक्रम किया गया, जिसमें कोविड-19 में पीड़ितों की सेवा करने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने के साथ पौधारोपण भी किया गया। कार्यक्रम में कोविड-19 के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर मृतकों को अपने से श्मशान घाट ले जाकर दाह संस्कार कराने का नेतृत्व करने वाले भाजयुमो के महामंत्री मिथुन चंद्रवंशी, कोविड-19 में सराहनीय सहयोग कार्य करने वाली प्रोफेसर विनीता कुमारी, अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता सुनील पासवान, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नुनूलाल मरांडी आदि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को घरों में लगाने के लिए पौधे और मास्क दिए हए। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता विनय सिंह ने की। मौके पर अर्जुन वर्मा, संतोष गुप्ता, संजीत सिंह पप्पू, देवराज, सदानंद वर्मा, सत्येंद्र कुमार, ज्योति शर्मा, कुंदन सिंह राजपूत, अमित पासवान,डा. शशि भूषण वर्मा, वीरू पांडेय, बुधन साव, समीर दीप, मोनू पांडे आदि उपस्थित थे। सभा का संचालन भाजपा के पूर्व जिला मंत्री सुमित सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन पूर्व नगर अध्यक्ष सदानंद वर्मा ने किया।

loksabha election banner

बच्चों ने लिया पौधारोपण करने और कराने का संकल्प : डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल गिरिडीह में ऑक्सीजन सप्ताह मनाया जा रहा है, जो 11 जुलाई तक चलेगा। इसके तहत दो दिवसीय आनलाइन आयोजन में सभी बच्चे, अभिभावक एवं शिक्षल शामिल हुए। इस दौरान बच्चों ने पोस्टर, बैनर, स्लोगन, निबंध, भाषण, कविता, नृत्य, नाटक आदि प्रस्तुत किया। इसके माध्यम से बच्चों ने सीखा और सिखाया कि आक्सीजन प्राणवायु है। पेड़ प्राकृतिक आक्सीजन का एकमात्र स्त्रोत हैं। बच्चों ने पौधारोपण करने, कराने और उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया। बताया गया कि कार्यक्रम का समापन स्कूल के एलएमसी चेयरमैन सह जीएम मनोज कुमार अग्रवाल के आग्रह पर रविवार को बच्चों एवं अभिभावकों द्वारा गमले या उपयुक्त स्थान पर पौधारोपण करने के साथ होगा।

प्राचार्य भैया अभिनव कुमार ने बच्चों के आकर्षक एवं रचनात्मक प्रदर्शन पर हर्ष एवं आश्चर्य व्यक्त किया। कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने से बच्चे भविष्य में सफल होते हैं, खुश रहते हैं और जीवन के विभिन्न कौशल से रूबरू होते हुए जिम्मेदार नागरिक बनते हैं। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए उप प्राचार्य हरगोविद तिवारी ने कहा कि पौधारोपण करना आने वाली पीढ़ी के लिए बहुमूल्य उपहार है। हम सब अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन अवश्य करें। कार्यक्रम में मायरा, हुस्न आरा, मायांशी, स्वर्णिम, समर, आरव, पाखी, विशेष, दक्ष, अनन्या, अनमोल, नव्या, अंजलि, ईशान, नाबारुण, अनुपम, सृष्टि, मणिकांत, ग्रेसी, उत्कर्ष, वर्षिता, यश, पूर्णिमा, सोनल, समृद्धि, राहुल आदि बच्चों ने भाग लिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.