देवरी में छापेमारी को रात तीन बजे घर में घुसी पुलिस, कुचल गया चार दिन का नवजात; CM सोरेन ने दिए जांच के आदेश
Police trampled Newborn बच्चे के दादा ने आरोप लगाया कि पुलिस टीम के किसी सदस्य के पैर से नवजात कुचल गया। मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सीएम से जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि लीपापोती शुरू हो उससे पहले पुलिसवालों पर एफआइआर कर जेल भेजें।