Crime: अदालत के सजा सुनाते ही लोगों को धक्का देकर भागा अपराधी, अवैध संबध के चक्कर में हत्या को दिया था अंजाम
गुरुवार करीब तीन बजे हत्याकांड के एक आरोपी को न्यायालय ने जैसे ही दोषी करार दिया वैसे ही दोषी लोगों को धक्का देते हुए फरार हो गया। हालांकि दोषी को देर शाम एक बस गिरफ्तार कर लिया गया। न्यायालय से फरार होने वाले दोषी का नाम राकेश कुमार यादव है।