Move to Jagran APP

खौफ की धरती पर खुशहाली के दूत

सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार बोकारो गिरीडीह बाँडर के डुमरी प्रखण्ड के टेगराखुर्द पंचायत के उतक्रमित मध्य विधयालय चेचरिया एवं घोड़मारा में लगभग 500 जरूरतमंद गरीब असहाय लोगों के बीच खाद्य सामग्रीमास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण किया गया साथ ही स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित की गई।सामाजिक सरोकार के परिप्रेक्ष्य में आयोजित वितरण सह स्वास्थ्य शिविर में पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार झा एएसपी (अभियान) दीपक कुमार

By JagranEdited By: Published: Tue, 19 May 2020 07:00 PM (IST)Updated: Tue, 19 May 2020 07:00 PM (IST)
खौफ की धरती पर खुशहाली के दूत
खौफ की धरती पर खुशहाली के दूत

डुमरी : सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस की तरफ से मंगलवार को बोकारो-गिरीडीह सीमा पर स्थित डुमरी प्रखंड अंतर्गत टेगराखुर्द पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चेचरिया एवं घोड़मारा में लगभग 500 गरीब, असहाय व जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्य सामग्री, मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण किया गया। जरूरत के सामान पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे।

loksabha election banner

स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। अति नक्सल प्रभावित इस इलाके में पुलिस के बदले रूप को देखकर ग्रामीण अचंभित थे। कभी पुलिस को देखकर दूर भागनेवाले इस इलाके के ग्रामीणों ने भी पुलिस का दिल खोलकर स्वागत किया।

शिविर में पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार झा, एएसपी (अभियान) दीपक कुमार, सीआरपीएफ 154 बटालियन के ऑफिसर कमांडिग संजय चौहान, एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। एसपी ने कहा कि सीआरपीएफ एवं पुलिस बल ग्रामीणों के हर सुख दुख में सहभागी रहता है। पुलिस इस वैश्विक संकट में गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों को अस्पताल पहुंचाने से लेकर दवा की व्यवस्था करने में हमेशा तत्पर रही है। वर्तमान में देश व राज्य अभी चुनौतीपूर्ण परिस्थिति से गुजर रहा है। इसमें पुलिस प्रशासन व सीआरपीएफ हरसंभव सहयोग कर रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से इस महामारी से बचाव करने के लिए शारीरिक दूरी बनाए रखने एवं एक-दूसरे से संपर्क से बचने की अपील की। नियमित अंतराल पर साबुन से हाथ धोने एवं घर के आसपास के इलाके को साफ सुथरा रखने की भी सलाह दी। एएसपी ने बताया कि कोरोना बीमारी से बचाव में साफ-सफाई अति आवश्यक है। सीआरपीएफ के ऑफिसर कमांडिग ने कहा कि सीआरपीएफ हमेशा आप लोगों के साथ है और भविष्य में भी इसी तरह की सहायता करेगी। इस दौरान सभी ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर दवा वितरित की गई। साथ ही महामारी से बचाव को ले

आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए। मौके पर इंस्पेक्टर दिनेश सिंह, डुमरी थाना प्रभारी बिदेश्वरी दास, निमियाघाट थाना प्रभारी विकास पासवान, पीरटांड़ थाना प्रभारी अशोक प्रसाद, सीआरपीएफ के जवान आदि उपस्थित थे। एसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारी बाइक से पहुंचे थे।

--------------

मदद के लिए ग्रामीणों ने पुलिस को दिया धन्यवाद :

लालमुनी देवी ने कहा कि प्रशासन को धन्यवाद देती हूं। लॉकडाउन में सरकार व प्रशासन ने हमारे गांव में आकर खाद्य सामग्री, मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण किया है। पुलिस ने गरीबों को राशन दिया है।

सोना राम मांझी ने कहा कि गांव में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करने से यहां के लोगो को अस्पताल नहीं जाना पड़ा, क्योंकि अस्पताल की दूरी लगभग 20 किलोमीटर है। लॉकडाउन में ऑटो भी नहीं चल रहा है। दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा। इसके लिए पुलिस प्रशासन को धन्यवाद देते हैं।

सोनिया देवी ने कहा कि घर में राशन कुछ दिन में खत्म हो जाता। पुलिस ने राशन और मास्क, सैनिटाइजर, साबुन दिया है। इस कोरोना महामारी में पुलिस प्रशासन को धन्यवाद देती हूं। 

दिनेश बेसरा ने कहा कि इस कोरोना महामारी में गांव के लोगों को मदद पहुंचाने का काम पुलिस प्रशासन कर रही है। हमें खुशी है कि हमलोगों को पुलिस ने राशन दिया। पूरे गांव की और से प्रशासन को धन्यवाद देते हैं।

मालती देवी ने कहा कि पहली बार हमारे गांव में प्रशासन ने राशन वितरण किया है। इससे गांव के लोगों में खुशी है। यह आदिवासी बहुल गांव है। गांव में प्रशासन ने दवा का वितरण किया और ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कराई। इसके लिए पुलिस प्रशासन को धन्यवाद देती हूं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.