साइबर आरोपित मंटू व राजेश की संपत्ति होगी जब्त

साइबर अपराध से अकूत संपति अर्जित कर आलीशान घर बनाने वाले साइबर आरोपित मंटू मंडल की संपति जब्त करने को लेकर पूरे मामले को प्रवर्तन निदेशालय को सौंपने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। ऐसे में साइबर अपराध कर मोटी संपति बनाने वाले अन्य आरोपितों के मामले को भी ईडी को सौंपी जाएगी।