Move to Jagran APP

बैंकों में लटके ताले, ढाई सौ करोड़ का कारोबार प्रभावित

जागरण संवाददाता, गिरिडीह: सरकारी की जनविरोधी नीतियों, श्रम कानून में बदला, बैंकों का

By JagranEdited By: Published: Tue, 08 Jan 2019 11:13 PM (IST)Updated: Tue, 08 Jan 2019 11:13 PM (IST)
बैंकों में लटके ताले, ढाई सौ करोड़ का कारोबार प्रभावित
बैंकों में लटके ताले, ढाई सौ करोड़ का कारोबार प्रभावित

जागरण संवाददाता, गिरिडीह: सरकारी की जनविरोधी नीतियों, श्रम कानून में बदला, बैंकों का विलय तथा सरकारी व अर्धसरकारी संस्थाओं में ठेकेदारी प्रथा लागू करने के विरोध में 12 सूत्री मांगों को ले ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर गिरिडीह में भी दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल प्रारंभ हुई। हड़ताल का पहला दिन काफी असरदार रहा। बैंकों में ताले लटके रहे। भारतीय जीवन बीमा सहत अन्य वित्तीय संस्थानों में भी कामकाज ठप रहा, जबकि कोलियरी में हड़ताल बेअसर रही। यहां की दोनों खदानों में सामान्य दिनों की तरह कामकाज और उत्पादन जारी रहा। बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थाओं की हड़ताल से पहले दिन करीब 250 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ है। हड़ताल के कारण लोगों को काफी परेशानी भी हुई। पैसे की निकासी के लिए दूर-दराज से बैंक पहुंचे लोगों को परेशान देखा गया। बैंकों में ताले लटके देख लोग एटीएम की ओर रुख कर रहे थे। कुछ घंटे बाद काफी एटीएम भी जवाब देने लगी थी।

loksabha election banner

ऑल इंडिया बैंक इंप्लायज एसोसिएशन, बैंक इंप्लायज फेडरेशन ऑफ इंडिया आदि संगठनों से जुड़ कर्मी हड़ताल पर रहे। हड़ताल को सफल बनाने के लिए सभी सड़क पर उतरे और धरना-प्रदर्शन किया। बताया गया कि हड़ताल के कारण बैंकों को 200 करोड़ की क्षति हुई है। हड़ताल में रामलला झा, बिन्धनाथ झा, अनुपम कुमार, एके चौरसिया, राजेंद्र शर्मा, उदय ¨सह, अभिषेक कुमार सिन्हा, भावना कुमारी, अजय आनंद, ¨सटु माथुर, पवन कुमार, अविनाश कुमार, रंधीर कुमार आदि शामिल थे।

भारतीय जीवन बीमा निगम सहित सभी सामान्य बीमा कंपनियों के कर्मचारियों ने हड़ताल में भाग लिया। हड़ताली कर्मी एलआइसी कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठे रहे। इस क्रम में कर्मचारियों ने सरकार की जनविरोधी नीतियों तथा अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। अध्यक्षता मंडलीय अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण गुप्ता तथा नेतृत्व संयुक्त सचिव धर्म प्रकाश ने किया। मौके पर विजय कुमार, अनुराग मुर्मू, संहिता सरकार, कुमकुम वर्मा, उमानाथ झा, सुनील कुमार वर्मा, संजय वर्मा, पंकज कुमार, रोशन कुमार, अंकुर चक्रवर्ती, विजय कुमार, प्रदीप कुमार, संजय कुमार शर्मा आदि उपस्थित थे।

रैली निकाल की सभा: अराजपत्रित कर्मचारी संघ, शिक्षक संगठनों और समाहरणालय कर्मियों ने हड़ताल के समर्थन में रैली निकाली और उपायुक्त कार्यालय के समक्ष आमसभा की। इस क्रम में कर्मियों ने अपनी 12 सूत्री मांगों के समर्थन में नारे लगाए और हड़ताल में शामिल विभिन्न ट्रेड यूनियनों तथा संघों के सदस्यों के साथ एकजुटता प्रदर्शित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता बासुदेव पांडेय ने की। मौके पर कामेश्वर ¨सह, शंकर पांडेय, प्रदीप गोस्वामी, कृष्णा प्रसाद, गौरी शंकर ¨सह, राजेंद्र वर्मा, राजेश गुप्ता, अशोक आजाद आदि उपस्थित थे।

महासंघ ने किया समर्थन: समाहरणालय परिसर में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ, अनुसचिवीय कर्मचारी संघ सहित अन्य कर्मचारी संगठनों की संयुक्त बैठक हुई, जिसमें निर्णय लिया गया कि महासंघ एवं इससे संबद्ध सभी संघों के सदस्य देश व्यापी हड़ताल का समर्थन करेंगे। बैठक की अध्यक्षता कामेश्वर ¨सह ने की। मौके पर कृष्णा प्रसाद, राजेश गुप्ता, विनोद ¨सह, प्रदीप गोस्वामी, राजेश वर्मा, विक्रम कुमार, अजय कुमार आदि उपस्थित थे।

पेंशनधारियों ने निकाला जुलूस: ट्रेड यूनियनों की हड़ताल के समर्थन में झारखंड राज्य सरकारी पेंशनर्स एसोसिएशन के बैनर तले पेंशनधारियों ने जुलूस निकाला। जुलूस का नेतृत्व संघ के महामंत्री रघुनंदन प्रसाद विश्वकर्मा कर रहे थे। जुलूस में रूपलाल महतो, नरेंद्र ¨सह, कवलदेव ¨सह, गोपाल रविदास, इंद्रदेव दास, भरत गुप्ता, छत्रधारी महथा आदि शामिल थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.