बगोदर के प्रवासी मजदूर की नादेड़ में मौत, सड़क पर आया परिवार, पत्‍नी-बच्‍चों के नहीं थम रहे आंसू

तापेश्‍वर महाराष्ट्र के नादेड़ मे हाइवा चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। दुर्घटना वाले दिन वह मौके पर एक हाइवा को ठीक करने का काम कर रहा था कि तभी गाड़ी को पीछे करने के क्रम में दूसरे हाइवा ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।