Move to Jagran APP

विधि व्यवस्था बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटेगा प्रशासन

मुहर्रम पर्व के दौरान जो भी विधि व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करेगा प्रशासन उससे सख्ती से निपटेगा। यह एलान उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा एवं आरक्षी अधीक्षक ने किया है।

By JagranEdited By: Published: Sat, 07 Sep 2019 01:04 AM (IST)Updated: Sat, 07 Sep 2019 06:54 AM (IST)
विधि व्यवस्था बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटेगा प्रशासन

गिरिडीह : मुहर्रम पर्व के दौरान जो भी विधि व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करेगा, प्रशासन उससे सख्ती से निपटेगा। यह ऐलान उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा व आरक्षी अधीक्षक सुरेंद्र कुमार ने किया है। दोनों शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में जिला शांति समिति एवं विधि व्यवस्था की हुई अलग-अलग बैठक को संबोधित कर रहे थे।

loksabha election banner

मुहर्रम पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण करने को लेकर शुक्रवार को बैठक हुई। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी अखाड़ों का रूट निर्धारित करें। अखाड़ा समिति के सदस्यों के पास परिचय पत्र हो जो कि स्थानीय थाना से निर्गत हो। साथ ही साफ सफाई, विद्युत आदि की व्यवस्था रहे। अखाड़ों के पास जहां मंच बने वहां जेनरेटर, टैंकर व एंबुलेंस की व्यवस्था हो। साथ ही सीसीटीवी एवं वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था हो। जुलूस तथा प्रर्दशन स्थल पर ड्रोन कैमरा से निगाहें रखी जाएं। सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया कि उपद्रवी व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। डीजे संचालक के साथ अनुमंडल पदाधिकारी व थाना प्रभारी बैठक करेंगे एवं उन्हें लिखित रूप में लेंगे कि वे फुहड़, अश्लील एवं भड़काऊ गाना नहीं बजाएं। इसके बावजूद जो भी डीजे संचालक गाने बजाएंगे तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि थाना प्रभारी अवैध शराब को ले लगातार छापेमारी करें। थाना प्रभारी अखाड़ों के खलीफा एवं प्रमुख सदस्यों का नाम रखेंगे। जुलूस रूट में कितने लोग रहेंगे इसे पहले से तय करें। जुलूस की वीडियोग्राफी कराएं। जुलूस के वक्त तेलोडीह, परसाटांड़, नावाडीह, चैताडीह एवं बेंगाबाद रोड में चेक पोस्ट लगे रहेंगे। इसमें सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जाएगी। वाट्सएप ग्रुप, फेसबुक आदि की रिपोर्ट पर भी कड़ी निगरानी रखी जाएगी। एडमिन के साथ थाना प्रभारी बैठक करेंगे। एडमिन का दायित्व होगा कि गलत सूचना या समाचार प्रसारित ना हो नहीं तो उन पर आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई होगी। इसमें अपर समाहर्ता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी पुलिस उपाधीक्षक, सभी बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम मनाने का निर्णय: मुहर्रम को लेकर सरिया थाना में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक की गई। अध्यक्षता एसआइ अमरजीत कुमार सिंह ने की। बैठक में दोनों समुदाय के दर्जनों लोग उपस्थित हुए। लोगों ने त्योहार को लेकर क्षेत्र की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। एसआई ने लोगों को क्षेत्र में मुहर्रम का त्योहार शांति व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। साथ ही इन दिनों क्षेत्र में बच्चा चोरी की अफवाह से बचने तथा कानून को हाथ में ना लेने की भी अपील की। शांति समिति के सदस्यों ने प्रशासन से मांग की कि गांव-गांव में मॉब लिचिग पर जागरूकता फैलाने के लिए फ्लैक्स, बैनर आदि की व्यवस्था की जाए। मौके पर जिप सदस्य रजनी कौर, नकुल प्रसाद सिंह, त्रिभुवन मंडल, राज कुमार दास, बाल गोविद मंडल, केदार मंडल, गिरधारी पासवान, धनेश्वर पासवान, अब्दुल हमीद, घनश्याम मिस्त्री, मो. सलीम अंतर, मो. नसीम, शनिचर पंडित, भीम सिंह चौधरी, प्रकाश मंडल, कृष्ण मुरारी पांडेय, हीरालाल मिर्धा, उपेंद्र सिंह, इदरीश मियां, छोटी मंडल, गणेश पंडित, जागेश्वर सिंह, रेवा ठाकुर, सोनू पांडेय आदि मौजूद थे।

डुमरी : शांति समिति की बैठक में एसआइ जैना बालमुचू ने लोगों से आपसी भाईचारा बनाते हुए शांतिपूर्वक त्योहार को मनाने की अपील की। आपसी सामाजिक सौहार्द कायम रखने, शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखने एवं पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को कई सुझाव दिए गए। मौके पर जिप सदस्य भोला सिंह, समसुद्दीन अंसारी, सरफराज अहमद, रहीम रिजवी, नेयाज अहमद, नुरूल हक, अमीनउद्दीन अंसारी, रूस्तम अंसारी, मनीर अंसारी, अनवर आलम, मुस्तकीम अंसारी, मो.नईम, मो. मुमताज, मो. रहीम, मो. हमीद, तैयब अंसारी, फहीम अंसारी, ऐनुल अंसारी, जमीरूद्दीन अंसारी, क्यूम अंसारी आदि उपस्थित थे।

हीरोडीह : जमुआ थाना परिसर में शुक्रवार को बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बीडीओ ने शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से मुहर्रम मनाने की अपील की। कहा कि अखाड़े में डीजे का प्रयोग नहीं करें मद्यपान नहीं करें ं और लोगों की पहचान कर ही उन्हें जुलूस में शामिल होने दें। इंस्पेक्टर विनय कुमार राम ने कहा कि जुलूस में किसी भी तरह की नारेबाजी व भड़काऊ भाषण का प्रयोग नहीं करें। बैठक में जमुआ थाना प्रभारी संतोष कुमार, एसआइ सुमंत कुमार, एएसआइ बीरबल सिंह, नौसेर खां, इंद्रदेव सिंह, उप प्रमुख चंद्रशेखर राय, मुखिया चीना खान, बृजनंदन तिवारी, मो. मन्ना, जिब्राइल अंसारी, मो. जलाल, नंदकिशोर यादव, मो.इस्माइल, इनामुल ह़क, मो. जुनैद आलम ,मो. आलम अंसारी, रूपलाल महतो, विजय कुमार, पंसस मो. इस्लाम आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.