Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

शौचालय निर्माण में कोताही पर होगी कार्रवाई

बेंगाबाद (गिरिडीह) : प्रखंड परिसर स्थित किसान भवन में मंगलवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें

By Edited By: Updated: Wed, 21 Sep 2016 01:03 AM (IST)
Hero Image

बेंगाबाद (गिरिडीह) : प्रखंड परिसर स्थित किसान भवन में मंगलवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें बेंगाबाद और गांडेय प्रखंड के मुखियों ने भाग लिया। कार्यशाला में डीसी उमाशंकर ¨सह ने चेतावनी दी कि शौचालय निर्माण में कोताही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने मुखियों को शौचालय निर्माण से संबंधित व्यवस्था दुरुस्त करने के कई निर्देश दिए। कहा कि 15 दिनों में शौचालय निर्माण से संबंधित व्यवस्था दुरुस्त करें अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डीसी ने कहा कि बार-बार निर्देश के बावजदू शौचालय निर्माण कार्य में जो गति आनी चाहिए थी, नहीं आ सकी है। ग्रामसभा सर्वोपरि है। उसे सशर्त करें। शौचालय निर्माण के लिए प्रत्येक परिवारों को प्रोत्साहित करने की बात कही। कहा कि लोगों को शौचालय के महत्व को बताकर जागरूक किया जाए जिससे अधिक से अधिक शौचालय का लोग उपयोग कर सकें। कहा कि ओडीएफ पंचायतों में विकास योजनाओं की बाढ़ आएगी। इसका लाभ लेने के लिए मुखियों को शौचालय निर्माण कार्य में विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इस मौके पर एसडीएम नमिता कुमारी, वरीय पदाधिकारी जुनेद आलम, एई अशोक कुमार, गौरीशंकर साह, मो शमीम, मुन्ना ¨सह, रीता गुप्ता आदि उपस्थित थे।