Move to Jagran APP

तीनों युवकों ने मिलकर बनाया था अश्लील वीडियो

जागरण संवाददाता गढ़वा युवती का अश्लील वीडियो बना पिता को ब्लैकमेल कर साठ लाख रुपया मांगने

By JagranEdited By: Updated: Wed, 04 Mar 2020 06:16 AM (IST)
Hero Image
तीनों युवकों ने मिलकर बनाया था अश्लील वीडियो

जागरण संवाददाता, गढ़वा : युवती का अश्लील वीडियो बना पिता को ब्लैकमेल कर साठ लाख रुपया मांगने के मामले में एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस ने जब उक्त तीनों लड़को से पूछताछ की तो आसिफ नामक युवक ने बताया कि रमकंडा थाना के बिराजपुर के गांव के दो लड़कों के साथ मिलकर उसने युवती का वीडियो बनाया था। उस वीडियो को हमारे द्वारा वायरल किये जाने की धमकी दिये जाने के बाद युवती के पिता ने हमसे 5 लाख रुपये में सौदा कर पैसा देने के लिए मंगलवार को बुलाया था। लेकिन जब तीनों पैसा लेने को आए तो हमलोगों की हत्या करने के नियत से लड़की के पिता समेत अन्य लोगों ने अपहरण कर लिया। एसपी ने बताया कि इस घटना में भंडरिया थाना में दो मामले दर्ज किये गए हैं। एक अश्लील वीडियो बनाने का तथा दूसरा अपहरण करने का। इन्होंने बताया कि इन दोनों मामले में पुलिस ने कुल 19 लोगो को गिरफ्तार की है। साथ ही इनलोगो के पास से पुलिस ने एक इनोवा, तीन स्कार्पियो, चार चाकू, डंडा तथा मोबाइल बरामद की है। गिरफ्तार लोगों में आसिफ आलम पिता खुर्शीद आलम, मो. कैफ उर्फ गोलू पिता मो. कलीम, ग्राम बासीन बलरामपुर, छत्तीसगढ़ तथा राजा मंसूरी उर्फ अलताफ राजा, पिता राज मंसूरी उर्फ सिराज मंसूरी, ग्राम बिराजपुर, रमकंडा गढ़वा, मोदस्सीर पिता स्व. रेयासत, जफर इकबाल पिता मोबिन मोइनुद्दीन, जावेजद रहमानी, पिता अब्दलु जलील रहमान, सुहैल आलम पिता मो. ग्यास आलम, हनिश अंसारी पिता अजहर इकबाल, मो. शहजाद, पिता मोहम्मद असलद आजाद, अब्दुल मोबीन पिता अब्दुल मतीन, मोजाहीद अख्तर पिता सहीन अंसारी, मो. फजैल अकरम पिता मो. मोइनुददीन, शाहीद राजा पिता मो. यासीन अंसारी, असलम हुसैन पिता गुलाम हुसैन, मो. वाहीद अली पिता मो. युशुफ, मो. इम्तेयाज पिता मो. वरीज, फिरोज आलम पिता अलीम अंसारी, मो. मोसीम पिता नसरुद्दीन तथा मो. हसीब अंसारी पिता मोलबिन नेयामत, सभी कुशमी बलरामपुर छत्तीसगढ़ का नाम शामिल है।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें