Move to Jagran APP

सहेजेंगे आनेवाला कल, बर्बाद होने देंगे जल

जल को लेकर आने वाला कल कितना भयावह है सिर्फ यह बताना नहीं बल्कि उसके कारगर उपाय को लेकर ही दैनिक जागरण का जल संचयन कार्यक्रम झारखंड में जन आंदोलन का रूप ले रहा है।

By JagranEdited By: Published: Sat, 07 Sep 2019 05:13 PM (IST)Updated: Sat, 07 Sep 2019 05:13 PM (IST)
सहेजेंगे आनेवाला कल, बर्बाद होने देंगे जल

दुमका: जल को लेकर आने वाला कल कितना भयावह है, सिर्फ यह बताना नहीं बल्कि उसके कारगर उपाय को लेकर ही दैनिक जागरण का जल संचयन कार्यक्रम झारखंड में जन आंदोलन का रूप ले रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल शक्ति मंत्रालय का गठन किया है। रघुवर सरकार इस मुहिम को आगे ले जाने के लिए वृहत कार्यक्रम चला रही है। दैनिक जागरण ने जल सेना का गठन सरकारी व गैरसरकारी स्कूलों में किया है। मकसद भावी पीढ़ी को होने वाले जल संकट से बचाना है।

loksabha election banner

सरकार की योजना धरातल पर उतर रही है। तो जागरण की जल सेना अब अपने घर, गांव, गली, मोहल्ले में बर्बाद हो रहे पानी को बचाने का मुहिम चलाएगी। जनजागरूकता फैलाएगी। इंडोर स्टेडियम में जिलास्तरीय कार्यक्रम सहेज लो हर एक बूंद का आयोजन किया गया। पीपीटी के माध्यम से 350 से अधिक स्कूल के प्रधानाचार्य, बीईईओ, बीपीओ, बीआरसी, सीआरपी को जागरण के मकसद से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी पूनम कुमारी, जिला शिक्षा अधीक्षक मारियागिरैती तिर्की ने भी अपने विचार रखे और कहा कि जलशक्ति अभियान को सफल बनाना है। एडीपीओ अनुप माइकल केरकेट्टा ने विषय प्रवेश कराया और कहा कि आप सबके माध्यम से जल सेना का गठन किया गया है। अब एक एक बूंद को बचाने के लिए जागरण के इस कार्यक्रम को सरजमीन पर उतारना है। इसके बाद एडीपीओ ने जल संचयन एवं स्वच्छता का शपथ दिलाया। काफी उत्साह का माहौल बना हुआ था।

अपनी भावी पीढ़ी को करनी होगी चिंता: दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ आरसी सिन्हा ने पीपीटी के माध्यम से जागरण के इस अभियान की पूरी यात्रा को सामने रखा। कहा कि अपनी भावी पीढ़ी की चिता खुद करनी होगी। क्योंकि परिवार व समाज की चिता एक एक लोग जब तक नहीं करेंगे तब तक आने वाला कल सुखद नहीं होगा। कहा कि शिक्षक की बात बच्चे मानते हैं, इसलिए उनको आगे आना होगा। स्कूलों में वाद विवाद, चित्रांकन, क्विज कराने की भी अपील की। उसके परिणाम को तस्वीर सहित जल सेना वॉट्सएप ग्रुप में डालें। अगले दिन उसे प्रकाशित किया जाएगा। प्रकाशित खबरों को अगले दिन स्कूल में बच्चों को दिखाएं, उसे उत्साहित करें। जागरण का यह अभियान जन आंदोलन का रूप ले सबकी सहभागिता बने। परियोजना पदाधिकारी सुमंत कुमार एवं अन्य इस कार्यक्रम में विशेष रूप से मौजूद थे। एडीपीओ ने दिलाई शपथ : यूएमएस उखड़ा पहाड़ी, बीआरसी रामगढ़, दुमका, मवि कोरमो, प्रावि पूसाबहियार, प्लस टू उवि हरिपुर, उप्रावि छोटाआमजोला, मवि सरसाजोल, यूएमएस डूमरथर, उमवि चरकापाथर, खुसदिलपुर वि, उमवि कुसाबाद, बीआरपी जरमुंडी, एमएस रसिकपुर, बीआरपी गोपीकांदर, सरसा वि, मवि मजडीहा, यूएमएस पुरानाफेटका, मवि मधुबन, बीआरपी काठीकुंड, सीआरपीएमएस गम्हरिया, सीआरसी जामा, सीआरपी विराजपुर, प्लस टू नेशनल स्कूल दुमका, मवि राजबांध, बीआरसी रानीश्वर, उर्दूमवि कालाझर, खटंगी, उमवि माकुनी, उमवि झिलीमिली, उमवि कुम्हारपारा, बीआरसी सरैयाहाट, सुग्गापहाड़ी, मवि चोरबटिया, ढोल पहाड़ी, सीआरसी पत्ताबाड़ी समेत अन्य स्कूल के प्रधानाचार्य, बीआरसी, सीआरपी ने शपथ लिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.