Move to Jagran APP

पंडित दीनदयाल के विचारों को आत्मसात कर आगे बढ़ें भाजपाई: डॉ. लुइस

भाजपा ने गुरुवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि समर्पण दिवस के रूप में मनाई। दुमका नगर समेत भाजपा के सभी मंडलों में कार्यक्रम आयोजित कर भाजपाइयों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके आर्दर्शो को आत्मसात कर बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

By JagranEdited By: Published: Thu, 11 Feb 2021 08:37 PM (IST)Updated: Thu, 11 Feb 2021 08:37 PM (IST)
पंडित दीनदयाल के विचारों को आत्मसात कर आगे बढ़ें भाजपाई: डॉ. लुइस
पंडित दीनदयाल के विचारों को आत्मसात कर आगे बढ़ें भाजपाई: डॉ. लुइस

जागरण टीम, दुमका: भाजपा ने गुरुवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि समर्पण दिवस के रूप में मनाई। दुमका नगर समेत भाजपा के सभी मंडलों में कार्यक्रम आयोजित कर भाजपाइयों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके आर्दर्शो को आत्मसात कर बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

loksabha election banner

--------------

दुमका: दुमका जिला कार्यालय में नगर अध्यक्ष मृणाल मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यकम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम प्रभारी अनुज आर्य ने कहा कि पंडित दीनदयाल वर्ष 1937 में संघ के स्वयंसेवक बने थे। 1942 में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के जिला प्रचारक बने और पांच वर्ष के अंदर ही सह प्रांत प्रचारक बनाए गए। जनसंघ की स्थापना होते ही इन्हें सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश के भारतीय जनसंघ के महामंत्री बनाया गया। वर्ष 1953 में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की हत्या के बाद भारतीय जनसंघ का पूरा भार इन पर ही आ गया था। इन्होंने आजीवन एकात्म मानववाद एवं अंत्योदय को आधार बना कर काम किया। 11 फरवरी 1968 को पटना जाने के क्रम में मुगलसराय स्टेशन पर संदेहास्पद स्थिति में इनकी हत्या हो गई थी। कार्यक्रम में गरीब दास, सतीश राय, अजय गुप्ता, धर्मेंद्र सिंह, ओम केशरी, संजय केसरी, विमल मरांडी, पिटू अग्रवाल, अंजनी शरण, राजनंदन सिंह, अमित रक्षित, रविशंकर मंडल, रंजना उपाध्याय, नीतू झा, मिथिलेश सिंह, कुणाल झा, नवल किस्कू, विक्की पाठक, प्रशांत ठाकुर समेत कई मौजूद थे।

----------------

रानीश्वर: प्रखंड मुख्यालय के रघुनाथपुर स्थित पथ निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन परिसर में भाजपा रानीश्वर मंडल समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री डॉ. लुइस मरांडी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को आत्मसात करके ही देश की संस्कृति व अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रख सकते हैं। कहा कि एक-एक भाजपाई उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लें। मौके पर सांसद प्रतिनिधि विश्वजीत सरकार, किसान मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मीकांत मंडल, उत्पल अड्डय, राजेश गोराई, फाल्गुनी चक्रवर्ती, फणीभूषण मंडल, कौशिक अधिकारी, धूर्जजटी महंत, साटू बागती, मीना देवी, शिवशंकर टुडू, अबुल हुसैन खान, उत्तम पाल मौजूद थे।

इधर आसनबनी मंडल के कितुड़ी के दुर्गा मंदिर परिसर में प्रभारी रघुनाथ दत्त के संचालन में भी समर्पण दिवस मनाया गया। यहां मंडल अध्यक्ष गाटू कनानिया, कालू बनर्जी, उत्तम दास, कार्तिक घोष, साधन दत्त मौजूद थे।

------------------

चिकनियां: जामा प्रखंड स्थित भाजपा कार्यालय में नकुल यादव एवं रामचंद्र खिरहर की संयुक्त अध्यक्षता में पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम में भाजपा नेता सुरेश मुर्मू व कार्यक्रम प्रभारी कालेश्वर मुर्मू मौजूद थे। सुरेश मुर्मू ने कहा कि जनसंघ पार्टी को बनाने में इनका अमूल्य योगदान था। मौके पर इंद्रकांत यादव, भदेश्वर मरीक, रामेश्वर मरांडी, रामयश कुमार, बिरेंद्र चौधरी, प्रदीप कुमार, देवेंद्र कुमार, कामदेव मंडल, सुरेश पंडित, शक्ति दर्वे, राहुल कुमार, गुड्डू कुमार, रेणुका देवी, राजकिशोर आदि मौजूद थे।

----------

सरैयाहाट: प्रखंड मुख्यालय के गायत्री प्रज्ञापीठ में मंडल अध्यक्ष भृगुनाथ यादव के नेतृत्व में पुण्यतिथि मनाई गई। मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद शर्मा, नीलकंठ पाठक नीलेश, जगदीश राय, बलराम राय, प्रभुदयाल शर्मा, रघुनाथ रजक, लक्ष्मीनारायण सिंह, बलवीर सिंह, शिशिर सिंह, श्रीपति शर्मा समेत कई मौजूद थे।

------------------

रामगढ़: रामगढ़ एवं ठाड़ीहाट में पुण्यतिथि मनाई गई। मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष निवास मंडल ने कार्यकर्ताओं से पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बताए पर चलने का संकल्प दिलाया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा डब्बे में सहयोग राशि भी दी गई। मौके पर मनोज पांडेय, सुरेश प्रसाद गुप्ता, प्रसादी मांझी, नलिन मंडल, नवल किशोर मांझी, किशोरी प्रसाद साह, जयकांत मंडल, जीतलाल राय, ओम कुमार साह, राजीव गुप्ता, नागेंद्र राय, नागो देवी, नवगोपाल माल समेत कई मौजूद थे।

---------

बासुकीनाथ: बासुकीनाथ नगर पंचायत सहित जरमुंडी प्रखंड के विभिन्न स्थलों में भारतीय जनता पार्टी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि मनाई। बासुकीनाथ स्थित दुमका धर्मशाला में भाजपा नगर अध्यक्ष स्वरूप कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में एवं कार्यक्रम प्रभारी नगर पंचायत अध्यक्ष सह भाजपा नेत्री पूनम देवी के नेतृत्व में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम प्रभारी नगर पंचायत अध्यक्ष सह भाजपा नेत्री पूनम देवी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय एकात्म मानववाद के प्रणेता और बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। पार्टी के नगर अध्यक्ष स्वरूप सिन्हा, महामंत्री कार्तिक राव ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। मौके पर रविकांत मिश्रा, सदाशिव पंडा, गौरवकांत प्रसाद, विश्वम्भर राव, शैलेश राव, महिला मोर्चा अध्यक्ष मनोरमा देवी, नरेश पंडा, राकेश मिश्रा, राजेश गुप्ता, वैद्यनाथ पांडेय, बालमुकुंद ठाकुर समेत कई मौजूद थे।

---------------

शिकारीपाड़ा: पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष सह शिकारीपाड़ा प्रखंड की प्रभारी अमिता रक्षित की अगुवाई में पत्ताबाड़ी एकल ग्रामोत्थान संस्थान केंद्र में मनाई गई। अमिता ने कहा कि एकात्म मानववाद के प्रतीक पंडित दीनदयाल उपाध्याय पदचिह्नों पर चलने की जरूरत है। मौके पर नोनी गोपाल पाल, तरुण नंदी, नरेंद्र प्रसाद गुप्ता, परेश दास, तपन राय, धनंजय पाल, रिकी वर्मा, पूजा हादसा समेत कई मौजूद थे।

------

गोपीकांदर: गोपीकांदर भाजपा मंडल की ओर से खरौनी बाजार में विजय भगत की अगुवाई में पुण्यतिथि मनाई गई। मौके पर मौजूद प्रभारी बबलू मंडल ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में श्रीमंत दास, चंदन दास, अरुण ठाकुर, पांडव दास, मंजीत दास, आकाश भगत, राजू कुमार पाल, पुरुषोत्तम दास, दुखन गृही समेत कई कार्यकर्ताओं मौजूद थे।

----------------

काठीकुंड: काठीकुंड में भाजपा कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष लाल चंदन पाल के नेतृत्व में पुण्यतिथि मनाई गई। मौके पर सूर्यनारायण भगत, मनोज नाग, नवीन मंडल, विनोद मंडल समेत कई मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.