साई मंदिर वाíषकोत्सव पर निकलेगी पालकी यात्रा
दुमका : प्रथम साई मंदिर के वाíषकोत्सव की तैयारियों के मद्देनजर रविवार को डॉ. नयन कुमार राय ने कहा कि
दुमका : प्रथम साई मंदिर के वाíषकोत्सव की तैयारियों के मद्देनजर रविवार को डॉ. नयन कुमार राय ने कहा कि अध्यक्षता में प्रथम साई मंदिर समिति की एक बैठक हुई। बैठक में तय किया गया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी विशाल साई जागरण एवं साई बाबा की पालकी यात्रा 11 नवंबर को आयोजित की जाएगी। इसके अलावा भजन संध्या का कार्यक्रम यज्ञ मैदान में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में बासुदेव प्रसाद साह, जतिन कुमार बृजेश चौधरी, राहुल कुमार, उत्तम कुमार, रंजीत राय, मनोज कुमार घोष, सुनील सेन, पवन वर्मा, आकाश शर्मा, अरुण ¨सह, विकास कुमार ठाकुर, नीरज शर्मा, राधेश्याम साह, रंजीत राय, विश्वजीत ¨सह, सुमन, अंकित घोष समेत कई मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।