Move to Jagran APP

महाशिवरात्रि को विद्युत से नहीं, पुष्प से होगा मंदिर का श्रृंगार

बासुकीनाथमहाशिवरात्री की तैयारियों को लेकर गुरूवार को डीसी राजेश्वरी बी ने बासुकीनाथ मंदिर का जायजा लिया। इस दौरान डीसी ने मंदिर प्रबंधन से तैयारियों के बारे में जानकारी ली। श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधा के बाबत डीसी राजेश्वरी बी ने पदाधिकारियों संग प्रशासनिक सभागार में पेयजल स्वास्थ्य बिजली सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों एवं स्थानीय पंडा-पुरोहितों संग एक आवश्यक बैठक किया। उपायुक्त ने महाशिवरात्रि के सफल आयोजन में स्थानीय ग्रामीणों एवं पंडा-पुरोहित समाज के सहयोग को अपेक्षित बताते हुए इसके सफल संचालन में सहयोग मांगा। उपायुक्त ने कहा कि महाशिवरात्रि के अवसर पर बासुकीनाथ आने वाले श्रद्धालु यहां से दर्शन पूजन करने के उपरांत यहां की व्यवस्था को देखकर एक अछा संदेश लेकर जाएं। बाबा बासुकीनाथ की ख्याति देश-विदेश तक फैली हुई है।

By JagranEdited By: Published: Thu, 13 Feb 2020 06:19 PM (IST)Updated: Fri, 14 Feb 2020 06:17 AM (IST)
महाशिवरात्रि को विद्युत से नहीं, पुष्प से होगा मंदिर का श्रृंगार
महाशिवरात्रि को विद्युत से नहीं, पुष्प से होगा मंदिर का श्रृंगार

बासुकीनाथ में गूंजेगी बनारस की शहनाई एवं भोलेनाथ बनारस के गजराज पर दूल्हा बनकर घूमेंगे श्रावण सोमवारी की तर्ज पर होगी महाशिवरात्रि की पूजन व्यवस्था डीसी ने बासुकीनाथ में महाशिवरात्रि की चल रही तैयारियों पर जताई संतुष्टि ---

loksabha election banner

फोटो 017,018 संवाद सहयोगी,बासुकीनाथ:महाशिवरात्री की तैयारियों को लेकर गुरूवार को डीसी राजेश्वरी बी ने बासुकीनाथ मंदिर का जायजा लिया। इस दौरान डीसी ने मंदिर प्रबंधन से तैयारियों के बारे में जानकारी ली। श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधा के बाबत डीसी राजेश्वरी बी ने पदाधिकारियों संग प्रशासनिक सभागार में पेयजल, स्वास्थ्य, बिजली सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों एवं स्थानीय पंडा-पुरोहितों संग एक आवश्यक बैठक किया। उपायुक्त ने महाशिवरात्रि के सफल आयोजन में स्थानीय ग्रामीणों एवं पंडा-पुरोहित समाज के सहयोग को अपेक्षित बताते हुए इसके सफल संचालन में सहयोग मांगा। उपायुक्त ने कहा कि महाशिवरात्रि के अवसर पर बासुकीनाथ आने वाले श्रद्धालु यहां से दर्शन पूजन करने के उपरांत यहां की व्यवस्था को देखकर एक अच्छा संदेश लेकर जाएं। बाबा बासुकीनाथ की ख्याति देश-विदेश तक फैली हुई है। इसलिए एकजुट होकर प्रयास करना आवश्यक है। एसपी वाईएस रमेश ने विधि व्यवस्था एवं प्रशासनिक तैयारियों के पुख्ता इंतजामात के बारे में जानकारी दी। एसडीओ राकेश कुमार ने बताया कि वर्ष-2018 में महाशिवरात्रि का बजट 6,73,219 वर्ष 2019 में 6,39,549 रुपये था। इस वर्ष के बजट में करीब 15 फीसदी की बढ़ोतरी करते हुए इस वर्ष का बजट 7.50 लाख रुपये निर्धारित किया गया है। इसके अलावा इस वर्ष विद्युत लड़ियां एवं विद्युत सज्जा न करते हुए पुष्प सज्जा करने का निर्णय लिया गया। एसडीओ ने कहा कि श्रावण सोमवारी की तरह महाशिवरात्रि की पूजन व्यवस्था होगी। इस मौके पर पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर, बासुकीनाथ नगर पंचायत अध्यक्ष पूनम देवी, उपाध्यक्ष अमित कुमार साह उर्फ छोटू साह, पूर्व अध्यक्ष मंटू लाहा, राज्यसभा के पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद, पंडा समाज के संजय झा गुडूस, दिवाकर झा, ऋषिकेश पांडेय, स्थानीय ग्रामीण बैद्यनाथ पांडेय, रंजीत राव सहित कई अन्य ने भी अपनी बातें रखी एवं आवश्यक सुझाव दिए। इस बैठक में मुख्य रूप से एसएसपी आरसी मिश्रा, डीएसपी श्रीराम शामद, एसडीपीओ अनिमेष नैथानी, इंस्पेक्टर सत्येंद्र नारायण सिंह, संजय झा, आनंद शंकर झा, कुंदन झा समेत अन्य मौजूद थे।

मंदिर के पश्चिमी गेट पर सुविधायुक्त दो शय्या वाला अस्पताल मंदिर के पश्चिमी गेट पर सर्वसुविधा युक्त दो शैय्या वाला अस्पताल बनाया जाएगा। इस अस्पताल में चिकित्सक, वार्ड बॉय, नर्स के अलावा मोटरबाइक एम्बुलेंस एवं एम्बुलेंस की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी। यह स्वास्थ्य केंद्र नियमित रूप से चलाया जाएगा। उपायुक्त राजेश्वरी बी ने मंदिर के पश्चिमी गेट पर अस्पताल की अनिवार्यता पर चर्चा करते हुए कहा कि इस अस्पताल में नियमित रूप से चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी की ड्यूटी लगाई जाएगी। कर्तव्यहीनता करने वाले चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी पर नियमानुसार कार्रवाई तय है। सुरक्षा को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल की रहेगी तैनाती:

एसडीपीओ अनिमेष नथानी, पुलिस निरीक्षक सह जरमुंडी थाना प्रभारी सत्येंद्र नारायण सिंह संयुक्त रूप से बताया कि मेले के दौरान विधि व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से सिविल ड्रेस में भी पुलिस बल तैनात रहेंगे। शिवभक्तों को कोई परेशानी नहीं होगी। 585 पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र बल एवं महिला पुलिसकर्मी की तैनाती होगी। 72 पुलिस पदाधिकारी, 45 सशस्त्र पुलिस बल, 388 लाठी पुलिस बल एवं 80 महिला बल होंगे।

साफ सफाई व प्रकाश व्यवस्था पर फोकस

नगर पंचायत अध्यक्ष पूनम देवी, उपाध्यक्ष अमित कुमार साह उर्फ छोटू साह ने बताया कि मेला क्षेत्र की व्यापक सफाई के अलावे मुख्य मार्ग के खराब पड़े बल्ब वैपर बदल दिए गये हैं। बताया कि मेला के दौरान मुख्य मार्गो की सफाई दुरूस्त रहेगी। अपील किया सभी लोग अपने घरों को सजाएं ताकि पूरी नगरी में शिव विवाह की भव्यता दिखे। सभा करेगी हरसंभव मदद

पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष मनोज पंडा, महामंत्री संजय झा गुडूस ने कहा कि महाशिवरात्रि में ऐसा प्रयास किया जाएगा कि भक्त एक अच्छा संदेश लेकर जाएं। इसके लिए इस शिव नगरी को सभी मिलकर साफ रखें। मनोज पंडा ने मेला के दौरान यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी के अलावे पाíकंग व्यवस्था सुचारू करने की बात कहते हुए मेला के सफल संचालन में प्रशासन एवं मंदिर प्रबंधन को हर संभव मदद करने की बात दुहराई। बैठक में लिए गए मुख्य निर्णय

खास बातें

. श्रावण सोमवारी की तर्ज पर होगी महाशिवरात्रि की पूजन व्यवस्था . महाशिवरात्रि के दिन रात्रि 9 बजे तक जलाभिषेक . रात्रि 11 बजे निकलेगा शिव-बारात

. निकास द्वार से यात्रियों का नहीं होगा प्रवेश . संस्कार मंडप से लगेगी कतार

. वर्ष 2018 में महाशिवरात्रि बजट 673219, वर्ष 2019 में 639549 रुपये, इस वर्ष का बजट 7.50 लाख रुपये निर्धारित किया गया . शिव बारात के नगर भ्रमण के वक्त बिजली की रहेगी पुख्ता व्यवस्था, भीड़ बढ़ने पर क्यू कॉम्प्लेक्स के निचले हिस्से का होगा उपयोग सुबह पांच बजे से शीघ्रदर्शनम का कटेगा टोकन मंदिर परिसर प्रवेश करने के उत्तरी गेट, पेड़ा गली को बंद कर दिया जाएगा . शिव-बारात मंदिर से नंदी चौक, काली मंदिर, दुर्गामंदिर, नागनाथ चौक, मुख्य बाजार के रास्ते वापस मंदिर तक

---

. फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस वाहन का इंतजाम

---

. गरीबों के बीच धोती, गमछा एवं साड़ी का होगा वितरण

---

. साधु-संतों एवं धरनाíथयों के बीच सदाव्रत का वितरण।

---

. ट्रैफिक नियंत्रण के लिए पुलिस बल की नियुक्ति


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.