Move to Jagran APP

गणेशपुर के गंगा जल से बुझेगी आठ लाख परिवारों की प्यास

संताल परगना में पेयजल संकट को स्थाई तौर पर दूर करने की दिशा में जल जीवन मिशन के माध्यम

By JagranEdited By: Published: Mon, 06 Dec 2021 05:33 PM (IST)Updated: Mon, 06 Dec 2021 05:33 PM (IST)
गणेशपुर के गंगा जल से बुझेगी आठ लाख परिवारों की प्यास

संताल परगना में पेयजल संकट को स्थाई तौर पर दूर करने की दिशा में जल जीवन मिशन के माध्यम से तकरीबन 2500 करोड़ रुपये की लागत से गंगा से कच्चा जल

loksabha election banner

लिफ्ट कर साहिबगंज, पाकुड़, गोड्डा और दुमका जिले के विभिन्न प्रखंडों की आबादी को शुद्ध जल मुहैया कराने के मिशन पर तेजी से काम चल रहा है। इसके लिए सरकार के स्तर से डीपीआर तैयार करने के लिए पौराणिक ब्रदर्स, सीवी पाटिल एंड

एसोसिएट और मार्स ने सर्वे कर डीपीआर बनाने का काम पूरा कर लिया है। झारखंड सरकार की राज्य स्तरीय प्राक्कलन स्वीकृति समिति की बैठक में भी इस महत्वाकांक्षी परियोजना को हरी झंडी दे दी गई है। अब विभागीय स्तर पर स्वीकृत्यादेश निकाल कर जनवरी माह में टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके लिए भी कागजी कार्रवाई अंतिम चरण में है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो वर्ष 2024 के अंत तक यह महत्वाकांक्षी योजना धरातल पर होगी। जानकारी के मुताबिक गंगा का कच्चा जल बड़हरवा के निकट गणेशपुर से लिफ्ट किया जाएगा। इस कच्चा जल को पाकुड़ और हिरणपुर के बीच पोखरिया में प्रस्तावित दो वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में जमा किया जाएगा। यहां से एक वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से पाकुड़ और हिरणपुर दो प्रखंड को पाइप लाइन के माध्यम से पेयजलापूर्ति सुनिश्चित किया जाएगा। जबकि दूसरे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से पाकुड़िया, महेशपुर, अमड़ापाड़ा के अलावा दुमका के सरैयाहाट, रामगढ़ व प्रस्तावित काठीकुंड व शिकारीपाड़ा प्रखंड को पेयजलापूर्ति मुहैया कराने की योजना है। इसके लिए सभी प्रखंड मुख्यालयों में अलग-अलग वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनेगा। दुमका जिले के दो प्रखंड सरैयाहाट, रामगढ़ के अलावा प्रस्तावित काठीकुंड व शिकारीपाड़ा में भी गंगा का पानी लाने की योजना पर मार्स कंपनी ने डीपीआर तैयार किया है। दुमका के इन चारों प्रखंडों में तकरीबन एक लाख परिवार इस परियोजना से आच्छादित होगी। ------------

यह है योजना का ब्लू प्रिट - --------

जल जीवन मिशन के तहत संताल परगना के साहिबगंज, गोड्डा, पाकुड़ एवं दुमका के तकरीबन डेढ़ दर्जन से अधिक प्रखंडों में गंगा के कच्चा जल को डीआइ पाइप के जरिए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में शुद्ध कर उसे फंग्शनल हाउस होल्ड टैंक कलेक्शन के जरिए तकरीबन आठ लाख परिवारों के

घरों तक पहुंचाया जाएगा। प्रत्येक घर को 55 लीटर प्रति कैपिटा प्रतिदिन के हिसाब से जल मुहैया कराया जाएगा। इसके लिए लाभुकों से हाउस कनेक्शन निबंधन और पानी के लिए तयशुदा शुल्क भी लिए जाने का प्राविधान किया जा रहा है। वर्तमान में डीपीआर बनाने का काम प्रगति पर है। पाकुड़ जिला के पाकुड़िया प्रखंड में

अनुमानित 206 करोड़ रुपये की लागत से पेयजलापूर्ति योजना बनाने की योजना है। महेशपुर में 394 करोड़ और अमड़ापाड़ा में तकरीबन 150 करोड़ की लागत से योजना को धरातल पर उतारे जाने की संभावना है। वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के अलावा दो संप का भी निर्माण कराया जाएगा जिसमें एक संप के माध्यम से पाकुड़ और हिरणपुर और दूसरे संप के माध्यम से शेष प्रखंडों में पानी भेजा जाएगा। महेशपुर प्रखंड के शहरग्राम और अमड़पाड़ा में वर्तमान प्रोजेक्ट के बगल में ही वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाए जाने की

संभावना है। --------------------

सिर्फ सात माह ही गंगा से पानी लिफ्ट करने का निर्गत है एनओसी -------

इस परियोजना के लिए सिर्फ सात महीना ही गंगा से पानी लिफ्ट किया जा सकेगा।

केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय ने सात माह के लिए ही एनओसी निर्गत किया है। शेष पांच के लिए पानी की जरूरत माइंस पिट्स के जरिए किए जाने की संभावना पर

कार्य चल रहा है। इसके लिए पाकुड़ जिले में मालपहाड़ी में स्थल चिह्नित किया गया है। इन्हीं माइंस पिट्स में जमा बरसात के पानी को शेष पांच माह के लिए लिफ्ट कर उसका ट्रीटमेंट कर आमजनों तक पहुंचाया जाएगा।

------------------

वर्जन

----------------

डीपीआर का काम पूरा हो चुका है।

गंगा जल लिफ्ट करने के लिए सीडब्ल्यूसी से एनओसी भी मिल चुका है। शेष पांच माह के लिए भी सीडब्ल्यूसी से एनओसी लेने का प्रयास किया जाएगा। राज्य स्तरीय प्राक्कलन स्वीकृति कमेटी ने भी इस पर मुहर लगा दिया है। अब विभागीय स्तर पर स्वीकृत्यादेश

निकाल कर जनवरी में टेंडर आमंत्रित करने की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है। टेंडर प्रक्रिया पूरा करने के बाद इस योजना पर कार्य शुरू होगा जो वर्ष 2024 तक पूरा कर लिए जाने की संभावना है।

ब्रजनंदन कुमार, अधीक्षण अभियंता, पेयजल स्वच्छता विभाग, दुमका

-------------

वर्जन -

--------

जल जीवन मिशन के तहत संताल परगना की बड़ी आबादी को आच्छादित करने की योजना पर तेजी से काम चल रहा है। नए साल में इस योजना के तहत संताल परगना को बड़ी तोहफा मिलने वाली है। साहिबगंज जिले से गंगा से जल लिफ्ट कर संताल परगना के चार जिलों में पेयजलापूर्ति करने की योजना है। जनवरी 2022 में इसके टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी और फिर इस पर काम शुरू किया जाएगा। उम्मीद है कि वर्ष 2024 में इस महत्वाकांक्षी योजना का काम पूरा हो जाएगा।

प्रशांत कुमार, सचिव, जल संसाधन विभाग, झारखंड

-----------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.