चाईबासा के एसडीओ से बाइक सवार युवकों ने डेढ़ लाख रुपये छीने
जरमुंडी के पूर्व सीओ एवं चाईबासा के वर्तमान एसडीओ पारितोष ठाकुर से बाइक सवार दो युवकों ने 1,50 लाख रुपये छीन लिए।
By Sachin MishraEdited By: Updated: Mon, 17 Dec 2018 06:01 PM (IST)
दुमका, जेएनएन। जरमुंडी बाजार में बैंक ऑफ इंडिया के सामने से जरमुंडी के पूर्व सीओ एवं चाईबासा के वर्तमान एसडीओ पारितोष ठाकुर से बाइक सवार दो युवकों ने 1,50 लाख रुपये छीन लिए। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, जरमुंडी बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया में पारितोष का बैंक एकाउंट था। उनकी पुत्री की शादी का रिसेप्शन 15 दिसंबर को था। उसी की शादी में कुछ बकायेदारों को भुगतान के लिए उन्होंने दो लाख रुपये निकाले थे। पारितोष ठाकुर ने बैग में 1.50 लाख रखे, शेष 50 हजार रुपये पॉकेट में रख लिए। घटना दोपहर 12.40 की है।