Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand: खोरठा लघु फिल्म निर्माता की पीट-पीटकर हत्या, झाड़ी में मिला शव; तीन महीने पहले शुरू की थी ठेकेदारी

    By Jagran NewsEdited By: Roma Ragini
    Updated: Sun, 12 Mar 2023 02:54 PM (IST)

    Jharkhand Crime परिजनों के अनुसार फिल्म निर्माता कृष्णा शनिवार को चूटोनाथ मंदिर गए लेकिन लौटकर नहीं आए। रविवार सुबह उनका शव मिला। मृतक के बहनोई ने साज ...और पढ़ें

    Hero Image
    दुमका में फिल्म निर्माता की पीट-पीटकर हत्या

    दुमका, जागरण संवाददाता। शौक के लिए संताली और खाेरठा लघु फिल्म बनाने वाले 32 साल के कृष्ण कुमार शर्मा की अज्ञात लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। जामा थाना पुलिस ने पांदन पहाड़ी के निकट झाड़ी से उनका शव बरामद किया है। वे शनिवार को चूटोनाथ मंदिर गए, लेकिन लौटकर नहीं आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने शव के पास से पानी के दो गिलास, पानी की आठ खाली बोतल और एक जूता जब्त किया है। शव सड़क से करीब 20 मीटर दूर झाड़ी में मिला, जबकि उसकी बाइक भी घटनास्थल से कुछ दूरी पर खड़ी मिली।

    जामा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। वहीं, परिजनों ने ठेकेदारी विवाद में हत्या की शंका व्यक्त की है। पुलिस को दिए बयान में पत्नी ने अज्ञात पर हत्या करने का आरोप लगाया है।

    कृष्णा महिला थाने के पीछे रहते थे। वे लघु फिल्म बनाकर इंटरनेट मीडिया में डाले करते थे। तीन माह पहले उन्होंने ठेकेदारी शुरू किया। रिश्तेदारों ने शनिवार को चूटोनाथ मंदिर में पूजा और भोज किया था। इसमें कृष्णा भी शामिल हुआ।

    मंदिर से शाम को सभी घर वापस आ गए लेकिन कृष्णा नहीं आया। परिजनों ने रात भर तलाश की। रविवार की सुबह खोजबीन के क्रम में परिजनों को पता चला कि जामा में एक युवक का शव पड़ा हुआ है। परिजनों ने जाकर देखा तो शव कृष्णा का था। चेहरे और निजी अंग पर पत्थर से प्रहार किया गया था। उसकी जींस भी आधी से ज्यादा खुली हुई थी।

    सूचना के बाद जामा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर छानबीन की। पुलिस को घटनास्थल पर पानी के गिलास, खाली आठ बोतल और एक जूता मिला। पुलिस ने सभी सामान को जब्त कर लिया।

    जीजा कृष्ण सुदामा का कहना है कि किसी ने साजिश के तहत साले को बुलाकर मारा है। जमकर पिटाई करने के बाद पत्थर से प्रहार हत्या की गई है। हत्यारों ने मोबाइल और पर्स को हाथ तक नहीं लगाया।

    जामा थाना के प्रभारी थानेदार रविशंकर का कहना है कि मृतक की पत्नी ने अभी मौखिक रूप से हत्या की शंका जताई है। बयान लेकर ही मामला दर्ज किया जाएगा।

    ठेकेदारी शुरू करने के बाद मिल रही थी धमकी

    जीजा ने बताया कि कृष्णा को लघु फिल्म बनाने का शौक था। तीन माह पहले ही ठेकेदारी से जुड़ा। अभी विजयपुर स्थित मुक्ति धाम में कुछ काम करा रहा था। काम शुरू करने के बाद से धमकी मिल रही थी। उन्होंने किसी का नाम लिए संदेह जताया कि ठेकेदारी की विवाद को लेकर उसकी हत्या की गई।

    पांच भाइयों में सबसे छोटा था

    कृष्णा पांच भाइयों में सबसे छोटा था। उसकी शादी डंगालपाड़ा के नाग मंदिर के समीप हुई थी। उसकी एक बेटी है। पिता रामजी ठाकुर सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक है। एक भाई सेना, दूसरा टेंट हाउस और दो भाई बिजली का काम करते हैं।