Dumka: ओवरटेक करने के चक्कर में आमने-सामने भिड़ी दो हाइवा, सहायक चालक की मौत; केबिन काटकर निकाला गया ड्राइवर
Dumka Road Accident दो हाइवा में आमने-सामने की भिड़त हो गई। हादसे में एक वाहन का चालक केबिन में फंस गया। वहीं 20 साल के सहायक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक किशोर को मामूली चोटें आईं हैं।