Move to Jagran APP

आसमान से बरसी राहत, जमीन पर आई आफत

झरिया : पिछले कुछ दिनों से जारी उमस भरी गर्मी से बुधवार शाम को राहत मिली। आसमान से बरसीं बूंद

By Edited By: Published: Wed, 20 Jun 2018 11:41 PM (IST)Updated: Sat, 23 Jun 2018 10:48 AM (IST)
आसमान से बरसी राहत, जमीन पर आई आफत

झरिया, जेएनएन। पिछले कुछ दिनों से जारी उमस भरी गर्मी से बुधवार शाम को राहत मिली। आसमान से बरसीं बूंदों ने लोगों को गर्मी से राहत तो दी लेकिन लोगों के लिए आफत भी ला दी। कारण बारिश के साथ तेज हवा व वज्रपात। एक तरफ तो वज्रपात के कारण धनसार में एक कोलकर्मी की मौत हो गई वहीं कई स्थानों पर मवेशी काल के गाल में समा गए। इसके अलावा जोरदार आंधी के कारण शहर की बिजली व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई।

loksabha election banner

आधे से ज्यादा इलाकों में ब्लैक आउट हो गया। भगतडीह में कमरुल हसन के घर की एस्बेस्टस कर्कट शीट हवा में उड़ गई। दीवार भी गिरकर क्षतिग्रस्त हो गई। डिगवाडीह 12 नंबर में ठनका गिरने से एक असंगठित मजदूर के दो मवेशी मर गए। वहीं आद्रा रेल मंडल के भागा-होरलाडीह रेललाइन के बीच बिजली का तार टूटने से ट्रेन का परिचालन काफी देर तक बाधित रहा। झरिया चार नंबर मोड़ के पास पेड़ की बड़ी टहनी टूटकर सड़क पर गिर गई। इससे काफी देर तक वाहनों का परिचालन बाधित रहा। कोयरीबांध बाल्मीकि पट़्टी व जोड़ा झंडी के पास भी एक पेड़ चबूतरा सहित उखड़ गया। शांति नामक महिला जख्मी हो गई। बारिश ने बिगाड़ा शादी का जायका बनियाहीर के नारायण रजक की बेटी की शादी थी। पंडाल बनाया जा रहा था। पंडाल का बांस पवन के घर के ऊपर रे¨लग मे बंधा था। तेज हवा की चपेट में आने से रे¨लग टूट गई।

पड़ोसी निवासी पवन शर्मा के घर की रे¨लग टूट कर एस्बेस्टस छत पर गिरा गई। पवन की मां व बेटी जख्मी हो गई। उन्हें पीएमसीएच में भर्ती कराया गया। झरिया के धर्मशाला रोड, चार नंबर मोड़ की कई दुकानों में नाली का पानी घुस गया। घंटों बाद स्थिति सामान्य हुई। अन्य क्षेत्रों में भी तेज हवा बारिश से काफी नुकसान हुआ है। भगतडीह निवासी कमरुल हसन का घर भी तेज बारिश में कच्चा घर क्षतिग्रस्त हो गया। भुक्तभोगी ने बताया कि तेज हवा से घर हिलने लगा। अपने परिजन के साथ तुरंत बाहर निकल गया। कुछ देर बाद एस्बेस्टस कर्कट की छत हवा में उड़ गई। .

बारिश के बाद झरिया में ब्लैकआउट : शाम में तेज हवा के साथ बारिश के बाद झरिया विद्युत प्रमंडल में भी ब्लैक आउट की स्थिति हो गई है। झरिया के अलावा डिगवाडीह, ¨सदरी, मुकुंदा सब डिविजन में विभाग के कई पोल व तार जगह जगह गिर गए हैं। मुकुंदा व ¨सदरी में अधिक नुकसान हुआ है। कार्यपालक अभियंता सोनाराम सोरेन ने बताया कि बिजली मरम्मत का काम जारी है। क्षति का आकलन अभी नहीं हो सकता है। झरिया में देर रात तक बिजली आ सकती है। अन्य सब डिविजन में गुरुवार को बिजली आने की संभावना है।

 ठनका गिरने से दो मवेशी मरे, ट्रेनों का परिचालन बाधित जामाडोबा :

तेज हवा व बारिश के कारण जोड़ापोखर में भी कई स्थानों पर पेड़ गिर गये। डिगवाडीह 12 नंबर निवासी असंगठित मजदूर सपन के दो मवेशी की मौत ठनका गिरने से हो गई है। सपन ने बताया कि दोनों मवेशी की मौत से काफी आíथक क्षति हुई हैं। रोजगार का साधन खत्म हो गया। आद्रा रेल डिविजन के भागा स्टेशन क्षेत्र के होरलाडीह के समीप आद्रा-गोमो रेलवे ट्रेक पर तेज हवा के कारण ट्रक्शन लाइन 25 हजार केबी का तार टूटकर गिर गया। स्टेशन परिसर में ब्लैक आउट हो गया। ट्रेन का परिचालन भी बाधित हुआ। गोमो-चक्रधरपुर व आद्रा भागा ट्रेन बीच में ही रुक गई। इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई। नंदन कानन एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन कैसे किया जाये। इससे कर्मियों को परेशानी हो रही है। भागा स्टेशन मास्टर एसएसपी सिन्हा ने बताया कि आद्रा से बिजली विभाग के वैन को मंगाया गया है। जल्द समस्या का निदान कर लिया जाएगा। जरूरत पड़ने पर डीजल इंजन का सहारा लिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.