Move to Jagran APP

भूली जलमीनार छोड़ सभी 18 जलमीनार से पांचवें दिन जलापूर्ति शुरू

धनबाद आखिरकार चार दिन तक पानी की किल्लत झेलने के बाद गुरुवार को दोपहर बाद शहर की चार लाख की आबादी को पानी मिल गया। भूली जलमीनार (पानी टंकी) को छोड़कर शेष 18 जलमीनार से जलापूर्ति शुरू हो गई।

By JagranEdited By: Published: Thu, 29 Oct 2020 07:44 PM (IST)Updated: Thu, 29 Oct 2020 07:44 PM (IST)
भूली जलमीनार छोड़ सभी 18 जलमीनार से पांचवें दिन जलापूर्ति शुरू

धनबाद : आखिरकार चार दिन तक पानी की किल्लत झेलने के बाद गुरुवार को दोपहर बाद शहर की चार लाख की आबादी को पानी मिल गया। भूली जलमीनार (पानी टंकी) को छोड़कर शेष 18 जलमीनार से जलापूर्ति शुरू हो गई। इससे लोगों ने राहत की सांस ली। जलापूर्ति नहीं होने से स्टील गेट, हीरापुर, मेमको मोड़, मटकुरिया, धनसार इलाके के लोग सबसे अधिक परेशान थे। पांच दिन तक लोग पानी के लिए इधर-उधर भटकते रहे। पेयजल विभाग के अनुसार भूली जलमीनार में शुक्रवार सुबह छह बजे से जलापूर्ति शुरू कर दी जाएगी। वहीं पानी न मिलने से गुरुवार को भूली की लगभग 25 हजार की आबादी प्यासी रह गई।

loksabha election banner

पेयजल विभाग को क्षतिग्रस्त पाइप ठीक करने में पांच दिन लग गए। गोविदपुर में मेन राइजिग पाइप क्षतिग्रस्त होने से यह स्थिति पैदा हुई है। इसी पाइपलाइन से मैथन इंटेकवेल से भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी पहुंचता है। प्लांट से पानी शहर के 19 जलमीनारों में पहुंचाया जाता है। पेयजल विभाग के एसडीओ राहुल प्रियदर्शी ने बताया कि बरवापूर्व के पास मेन राइजिग पाइप क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसे ठीक करने में काफी समय लग गया। दो दिन की छुट्टी होने की वजह से अधिकतर कर्मचारी अवकाश पर थे। इसी वजह से देर हुई। इन जलमीनारों से शहर को मिलता है पानी :

पुलिस लाइन, गोल्फ ग्राउंड, पुराना बाजार, मनईटांड़, मटकुरिया, धोवाटांड़, गांधी नगर, भूदा, बरमसिया, धनसार, हीरापुर, चिरागोड़ा, भूली, पॉलीटेक्निक, हिल कॉलोनी, पीएमसीएच, मेमको मोड़, स्टील गेट, वासेपुर। निश्शुल्क पानी के लिए निगम में करें संपर्क :

शहर में जल संकट को देखते हुए नगर निगम ने निश्शुल्क पानी टैंकर की व्यवस्था की है। चार हजार से नौ हजार लीटर क्षमता वाले पानी के दस टैंकर लगाए गए हैं। निगम के टोल फ्री नंबर पर शिकायत मिलते ही दो घंटे के अंदर संबंधित वार्ड में पानी पहुंच जाएगा। नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार ने बताया कि सभी अंचल से पानी का टैंकर मंगवा लिया गया है। दस टैंकर काम कर रहे हैं, सात खराब पड़े पानी टैंकर को भी दुरुस्त कराया जा रहा है। नगर निगम से निश्शुल्क पानी टैंकर प्राप्त करने के लिए टोल फ्री नंबर 1800-890-4160 और 1800121100220 पर संपर्क किया जा सकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.