झरिया के पूर्व विधायक की पत्नी के वाहन पर हमला, समर्थकों ने युवक का मिजाज किया ठंडा

Singh Mansion Dhanbad झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह की पत्नी रागिनी सिंह के काफिले में अचानक एक फोर्च्यूनर कार घुस गई। कार ने रागिनी की कार में जोरदार टक्कर मार दी। समर्थकों को एकबारगी लगा कि हमला हो गया। इसके बाद सभी अलर्ट हो गए।