Move to Jagran APP

Top Dhanbad News of the day, Mon, 29 September, 2019, बारिश से भड़का आग, शैलपुत्री की पूजा, कई ट्रेनें रद, चोरों ने किया हाथ साफ, मैथन डैम से 47 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा

झरिया फायर एरिया में आग भड़का। शैलपुत्री की पूजा। पटना जाने वाले कई ट्रेने रद्द व कई डायवर्ट। चोरों ने छह मोबाइल व 12 हजार रुपये उड़ाए। मैथन डैम से 47 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा।

By SunilEdited By: Published: Sun, 29 Sep 2019 07:18 PM (IST)Updated: Sun, 29 Sep 2019 07:18 PM (IST)
Top Dhanbad News of the day, Mon, 29 September, 2019, बारिश से भड़का आग, शैलपुत्री की पूजा, कई ट्रेनें रद, चोरों ने किया हाथ साफ, मैथन डैम से 47 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा
Top Dhanbad News of the day, Mon, 29 September, 2019, बारिश से भड़का आग, शैलपुत्री की पूजा, कई ट्रेनें रद, चोरों ने किया हाथ साफ, मैथन डैम से 47 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा

धनबाद, जेएनएन। चक्रवाती तूफान हिका के कारण पांच दिन से लगातार हो रही बारिश ने झरिया फायर एरिया में आग भड़का दी है। नवरात्र के पहले दिन माता शैलपुत्री की पूजा करते हुए लोगों ने प्रलंयकारी बारिश से बचाने के लिए याचना की। वहीं, रविवार को भी पटना जाने वाले कई ट्रेने रद्द रहीं व कई ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया। इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई। उधर, भारी बारिश के बीच चोरों ने नौसेना में कार्यरत विनोद कुमार समेत तीन लोगों के घरों में चोरी की व छह मोबाइल और करीब 12 हजार रुपये ले गए। मैथन डैम से 47 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा, जिससे पं बंगाल में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है।

loksabha election banner

बारिश ने फायर एरिया में भड़काई आग; गर्म कुंड सी खौल रहीं खदानें

चक्रवाती तूफान हिका के कारण पांच दिन से लगातार हो रही बारिश ने झरिया फायर एरिया में आग भड़का दी है। यहां पहले से ही धरती के नीचे कोयले में आग धधक रही है। अब ऊपर से लगातार बारिश होने के कारण आग भड़काऊ हो गई है। चंहुओर सफेद धुआं का चादर ही चादर फैला हुआ है। आग पर पानी गिरने से तेज आवाज हो रही है। इसके कारण फायर एरिया में गुजर-बसर करने वाले हजारों लोग दहशत में हैं।

पहले दिन हो रही मां शैलपुत्री की पूजा, प्रलंयकारी बारिश से राहत के लिए याचना

मां दुर्गा की पूजा-अर्चना का नौ दिनों तक चलने वाला त्योहार शारदीय नवरात्र शुरू हो गया है। रविवार को नवरात्र के पहले दिन माता शैलपुत्री की पूजा-अर्चना हो रही है। हिक्का चक्रवाती तूफान के कारण पिछले दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इससे आम और खास हर कोई हलकान-परेशान है। रविवार को माता शैलपुत्री की पूजा करते हुए लोगों ने इस प्रलंयकारी बारिश से बचाने के लिए याचना की।

पटना जाने वाली कई ट्रेनें रद

बारिश के कारण रविवार को भी पटना जाने वाले कई ट्रेने रद्द रहीं व कई ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया। इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। पटना से धनबाद आने वाली गंगा दामोदर एक्सप्रेस आज नहीं आई है। आज रात खुलने वाली ट्रेनों को लेकर फिलहाल असमंजस की स्थिति है। ऐसे में अगर पर रेल से सफर पर निकलने वाले हैं तो यात्रा शुरू करने से पहले ट्रेनों से जुड़ी जानकारी ले लेना बेहतर होगा। बारिश के कारण दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित हैं। जबकि नौ को रद कर दिया गया है।

चोरों ने उड़ाया मोबाइल व पर्स

शनिवार की रात तेज बारिश के बीच चोरों ने लोदना ओपी क्षेत्र में भारतीय नौसेना में कार्यरत विनोद कुमार समेत तीन लोगों के घरों को निशाना बनाया। चोर छह मोबाइल और करीब 12 हजार रुपये अपने साथ ले गए। शिकायत के बाद लोदना ओपी की पुलिस चोरों को पकड़ने के लिए जांच-पड़ताल कर रही है। विनोद ने बताया कि सुबह घर के लोगों ने देखा कि मेरा फुलपैंट घर के आंगन में फेंका पड़ा है। उसमें रखा पर्स गायब था। पर्स में कई जरूरी कागजात व आठ हजार रुपये नकद थे। साथ ही 20 हजार रुपये का मोबाइल भी चोरी हो गई है।

मैथन डैम से छोड़ा जा रहा 47 हजार क्यूसेक पानी, बंगाल के डूबने का खतरा

पिछले पांच दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण बराकर नदी उफान पर है। इससे मैथन डैम में पानी खतरे के निशान के नजदीक बह रहा है। सुरक्षा के मद्देनजर केंद्रीय जल आयोग ने दामोदर घाटी निगम को मैथन डैम से 47 हजार क्यूसेक पानी छोड़ने का निर्देश दिया। दूसरी तरफ पानी छोड़े जाने से झारखंड के जामताड़ा और प. बंगाल के कई जिलों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। इसे देखते हुए जामताड़ा जिला प्रशासन और बंगाल सरकार को हाई अलर्ट कर दिया है। डीवीसी के पंचेत डैम से भी प. बंगाल की तरफ पानी छोड़ा जा रहा है। इससे वहां बहने वाली नदियां उफनने लगी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.