Move to Jagran APP

Top Dhanbad News of the day, 2nd July 2019, थानेदार का डांस, जल संकट, स्प्रिट तस्करी, शिबू सोरेन, सीएमपीएफ

नर्तकी के साथ ठुमके लगाने में महुदा थानेदार नंद किशोर सिंह निलंबित। माडा ने बीसीसीएल का पानी काटा। स्प्रिट तस्करी का खुलासा। शिबू सोरेन ने रघुवर दास पर हमला बोला।

By mritunjayEdited By: Published: Tue, 02 Jul 2019 06:32 PM (IST)Updated: Tue, 02 Jul 2019 06:50 PM (IST)
Top Dhanbad News of the day, 2nd July 2019, थानेदार का डांस, जल संकट, स्प्रिट तस्करी, शिबू सोरेन, सीएमपीएफ
Top Dhanbad News of the day, 2nd July 2019, थानेदार का डांस, जल संकट, स्प्रिट तस्करी, शिबू सोरेन, सीएमपीएफ

धनबाद, जेएनएन। वायरल वीडियो में महुथा के थानेदार नंद किशोर सिंह प. बंगाल में सीतारामपुर स्थित मुजरापट्टी में नर्तकी के साथ ठुमके लगाते हुए पकड़े गए हैं। जलदर वसूली के लिए माडा ने बीसीसीएल का पानी काटना शुरू कर दिया है। मिलिट्री की गाड़ी की आड़ में स्प्रिट तस्करी का खुलासा हुआ है। झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने पानी-बिजली को लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास पर हमला बोला है। सीएमपीएफ विजिलेंस ने गलत ढंग से निकासी के मामले में 500 फाइलें जब्त की है।

loksabha election banner

मुजरापट्टी में माैज करते थानेदार का वीडियो वायरल

प. बंगाल के सीतारामपुर स्थित मुजरापट्टी में नर्तकी के साथ माैज करते धनबाद जिले के महुदा के थानेदार नंद किशोर सिंह वीडियो वायरल हुआ है। वायर वीडियो में थानेदार कपड़े खोलकर ठुमके लगा रहे हैं। अश्लील हरकत कर रहे हैं। वायरल वीडियो में थानेदार नर्तकी के साथ खलनायक फिल्म के बहुचर्चित गीत, चोली... पर उधम मचा रहे हैं। वीडियो की प्रारंभिक जांच के बाद धनबाद के एसएसपी ने किशोर काैशल ने थानेदार को सस्पेंड कर दिया है। इस मामले में थानेदार का कहना है कि यह पुराना वीडियो है। जब मैथन के थानेदार थे तब सीतारामपुर गए थे। उसी समय का वीडियो है।

माडा ने रोका बीसीसीएल का पानी

आखिरकर 5 करोड़ से ज्यादा का बकाया वसूली के लिए माडा ने बीसीसीएल का पानी रोकना शुरू कर दिया है। माडा ने मंगलवार से पानी रोकने की चेतावनी दी थी। इस पर अमल करते हुए बीसीसीएल की तीन एरिया और माइंस रेस्क्यू स्टेशन का पानी आपूर्ति काट दिया है। इससे हजारों लोग परेशान हैं। जलापूर्ति बहाल नहीं हुई तो लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तड़पेंगे। बीसीसीएल की ईजे एरिया, बस्ताकोला, माइंस रेस्क्यू स्टेशन की जलापूर्ति ठप करने के बाद माडा ने भूली टाउनशिप, सिजुआ और गोविंदपुर एरिया की जलापूर्ति ठप करने की तैयारी शुरू कर दी है। माडा की कार्रवाई से हजारों लोग परेशान हैं।

मिलिट्री की गाड़ी की आड़ में स्प्रिट तस्करी का खुलासा

मिलिट्री की गाड़ी की आड़ में प. बंगाल से बिहार में स्प्रिट तस्करी का खुलासा हुआ है। मंगलवार को गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर फकीरडीह के समीप पुलिस ने गाड़ी पकड़ी तो सब दंग रह गए। बाहर से गाड़ी का रूप-रंग मिलिट्री की गाड़ी की तरह दिख रहा था। अंदर में स्प्रिट छिपाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। एसएसपी किशोर काैशल को सूचना मिली थी कि मिलिट्री की गाड़ी की तरह एक गाड़ी में स्प्रिट छिपाकर बिहार भेजा जा रहा है। इसके बाद गोविंदपुर पुलिस ने फकीरडीह के पास गाड़ी पकड़ी। गाड़ी के अंदर से 2000 लीटर स्प्रिट बरामद दिया गया। ये दो साै लीटर के 8 ड्राम और 40 लीटर के दस गैलन में रखे छुपा कर रखे गए थे। गाड़ी का नंबर- BR-06 GD 4866 है। पुलिस का मानना है कि गाड़ी का नंबर फर्जी हो सकता है।

जनता को छल रहे मुख्यमंत्री रघुवर दास

मुख्यमंत्री रघुवर सरकार ने झारखंड का विकास केवल कागजों में किया है। धरातल पर कोई कार्य नहीं हुआ। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा था कि 2018 में 24 घंटा बिजली नहीं दे पाया तो वोट मांगने नहीं आएंगे। आज राज्य बिचली और पानी की गंभीर समस्या से जूझ रहा है। मुख्यमंत्री सिर्फ अधिकारियों के साथ बैठक कर जनता को छल रहे हैं। उक्त बातें सोमवार की रात बरवाअड्डा में झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने पत्रकारों से कही। उन्होने कहा कि भाजपा घोषणाओं की पार्टी है। मुख्यमंत्री केवल बड़ी-बड़ी घोषणा करते हैं। किसानों को बीज-खाद नहीं मिला है।

सीएमपीएफ विजिलेंस ने जब्त की 500 फाइलें

कोयला खदान भविष्य निधि संगठन (सीएमपीएफ) के धनबाद, रांची व आसनसोल रीजनल कार्यालय में फर्जी कागजात के आधार पर पीएफ भुगतान के मामले सामने आए हैं। सीएमपीएफ मुख्यालय धनबाद की विजिलेंस शाखा को फर्जी भुगतान के करीब 2900 मामलों की शिकायत मिली हैं। ये मामले बीसीसीएल, ईसीएल, सीसीएल, एनसीएल कंपनी के कर्मियों से जुड़े हैं। शिकायत के बाद कार्रवाई करते हुए रांची रीजनल टू कार्यालय से पांच सौ फाइलें विजिलेंस ने जब्त की हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.