Move to Jagran APP

Top Dhanbad News of the day, Sat, November 16, 2019, नामांकन फॉर्म, युवती से दुष्कर्म, पेंशन मद, नेताओं की हाजिरी, पूर्व विधायक लखीराम

नामांकन फॉर्म को लाइन। युवती के साथ दुष्कर्म। पेंशन मद में काटी रकम सीएमपीएफ में जमा नहीं। बजरंगबली के समक्ष नेताओं की हाजिरी। आज भी आदर्श हैं टुंडी के पूर्व विधायक लखीराम।

By Sagar SinghEdited By: Published: Sat, 16 Nov 2019 08:55 PM (IST)Updated: Sat, 16 Nov 2019 08:55 PM (IST)
Top Dhanbad News of the day, Sat, November 16, 2019, नामांकन फॉर्म, युवती से दुष्कर्म, पेंशन मद, नेताओं की हाजिरी, पूर्व विधायक लखीराम

धनबाद, जेएनएन। स्कूलों के नामांकन के लिए फॉर्म लेने को लोग आधी रात से ही कतार में खड़े हो गए। काम की तलाश में आई बंगाल की युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बीसीसीएल ने पेंशन मद में काटी रकम सीएमपीएफ में जमा नहीं की गई। धनबाद के इस बजरंगबली के समक्ष चुनाव के समय नेताओं की हाजिरी लगती है। टुंडी के पूर्व विधायक लखीराम आज भी लोगों के लिए आदर्श हैं।

loksabha election banner

लाडले के नामांकन के लिए आधी रात से लगी कतार

निजी स्कूलों में मिशन एडमिशन का दौर शुरू हो गया है। शुक्रवार से डिनोबिली स्कूल सीएमआरआइ में एलकेजी के लिए नामांकन फॉर्म मिलना शुरू हो गया। अपने जिगर के टुकड़े के लिए सुबह चार बजे से ही नामांकन फॉर्म लेने के लिए लाइन लग गई।

काम की तलाश में आई बंगाल की युवती के साथ की बर्बरता

बंगाल के मुर्शिदाबाद की एक युवती से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पांडरपाला के इस्लामपुर निवासी सद्दाम अंसारी उर्फ गुड्डू अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपित ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज आरोपित को जेल भेजने की तैयारी में जुटी है।

बीसीसीएल ने पेंशन मद में काटी रकम सीएमपीएफ में नहीं की जमा

कोल माइंस भविष्य निधि संगठन में बीसीसीएल के सैकड़ों श्रमिकों की पीएफ पेंशन मद में काटी गई दो फीसद की राशि जमा ही नहीं हुई है। ये मामले 1992 व 1998 के बीच के हैं, जो जांच के दायरे में आ गए हैं। सबसे अधिक 48 मामले एरिया-12 चांच विक्टोरिया की बसंतीमाता कोलियरी के हैं। क्षेत्रीय कार्यालय के 20 मामले हैं।

यहां बजरंगबली के समक्ष लगती नेताओं की हाजिरी

धनबाद में भी एक बजरंगबली मंदिर ऐसा ही है जो चुनाव में खड़े होने वाले प्रत्याशियों के बीच आस्था का केंद्र हैं। रणधीर वर्मा चौक के दक्षिणी छोर पर स्थित मंदिर में बजरंगबली की सात फुट की भव्य प्रतिमा है। पूरे शहर में उनके प्रति आस्थावान भक्तों की कमी नहीं है। रामनवमी व हनुमान जयंती में भक्तों का जुटान ऐसा कि माला पहनाने का अवसर मिल गया तो स्वयं को धन्य मानिये।

टुंडी के पूर्व विधायक लखीराम आज भी लोगों के लिए हैं आदर्श

धनबाद के टुंडी स्थित घोर नक्सल इलाका तिलैयबेड़ा के रहनेवाले लखीराम वर्ष 1957 और 1962 में कांग्रेस के टिकट पर निरसा विधानसभा से दो बार विधायक चुने गए, लेकिन आज भी उनका घर खपरैल का है। उनकी ईमानदारी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है। जब पार्टी उन्हें तीसरी बार चुनाव लड़ाना चाही तो उन्होंने इससे साफ इन्कार करते हुए कहा कि युवा नेतृत्व को मौका मिलना चाहिए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.