Move to Jagran APP

Top Dhanbad News of the day, Thu, December 05, 2019, भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा, नये अवतार में बिहारी बाबू, बैंकमोड़ का जाम, 60 फीट चौड़ी होगी सड़क, शॉर्प शूटर रिंकू पर आरोप तय

प्याज पर घिरे भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा। नये अवतार में दिखे बिहारी बाबू। बैंकमोड़ का जाम बड़ा स्थानीय मुद्दा। 60 फीट चौड़ी होगी सड़क। मुन्ना बजरंगी के शॉर्प शूटर रिंकू पर आरोप तय।

By Sagar SinghEdited By: Published: Thu, 05 Dec 2019 06:17 PM (IST)Updated: Thu, 05 Dec 2019 06:17 PM (IST)
Top Dhanbad News of the day, Thu, December 05, 2019, भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा, नये अवतार में बिहारी बाबू, बैंकमोड़ का जाम, 60 फीट चौड़ी होगी सड़क, शॉर्प शूटर रिंकू पर आरोप तय
Top Dhanbad News of the day, Thu, December 05, 2019, भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा, नये अवतार में बिहारी बाबू, बैंकमोड़ का जाम, 60 फीट चौड़ी होगी सड़क, शॉर्प शूटर रिंकू पर आरोप तय

धनबाद, जेएनएन। प्याज के बढ़ते दाम पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सबित पात्रा ने कहा कि इसपर वे सिर्फ आकड़े ही बता सकते हैं। बिहारी बाबू ने कांग्रेस प्रत्याशी जलेश्वर महतो के समर्थन में मतदान करने की लोगों से अपील की। बैंकमोड़ पर लगने वाला जाम इस विधानसभा चुनाव में बड़ा स्थानीय मुद्दा है। रेलवे स्टेशन को बैंक मोड़ से जोड़ने वाली सड़क 60 फीट चौड़ी होगी। माफिया मुन्ना बजरंगी के शॉर्प शूटर रिंकू पर आरोप तय हो गया है।

loksabha election banner

प्याज पर हवा हुई संबित की हाजिरजवाबी, कहा- वे सिर्फ आंकड़े ही बता सकते हैं

हर सवाल का तार्किक जवाब देने में माहिर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सबित पात्रा गुरुवार को धनबाद में असहज नजर आए। प्याज की बढ़ती कीमत को लेकर पत्रकारों के सवाल पर संबित पात्रा ने कहा कि सरकार प्रयास कर रही है। जल्द ही प्याज की कीमत नियंत्रित हो जाएंगी। वे गुरुवार को भाजपा प्रत्याशियों के प्रचार में धनबाद पहुंचे थे।

कोयलांचल में नए रूप में अवतरित हुए 'बिहारी बाबू', कांग्रेस के लिए मांगा वोट

बिहारी बाबू के नाम से चर्चित फिल्म अभिनेता और नेता शत्रुघ्न सिन्हा गुरुवार को कोयलांचल की धरती पर नए रूप में अवतरित हुए। यह रूप था कांग्रेस नेता का। दो दशक से बिहारी बाबू कोयलांचल में भाजपा का प्रचार करने आते रहे हैं। हालांकि इस बार वे कांग्रेस प्रत्याशी जलेश्वर महतो के समर्थन में वोट देने की अपील की। कांग्रेस प्रत्याशी का वर्तमान विधायक व भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो से मुकाबला है।

बैंकमोड़ में जाम से निजात का नहीं हो पाया इंतजाम

बिजली-पानी की मांग तो अमूमन होती रही है और इस चुनाव में भी हो रही है, लेकिन कई अन्य मुद्दे हैं जिनको धनबाद के लोग इस बार के चुनाव का बड़ा मुद्दा मानते हैं। इसमें से एक है शहर के बैंकमोड़ पर लगने वाला जाम। लोगों का कहना है कि यहां लगने वाला जाम इस बार के चुनाव में बड़ा स्थानीय मुद्दा है।

60 फीट चौड़ी होगी रेलवे स्टेशन को बैंक मोड़ से जोड़ने वाली सड़क

बहुप्रतीक्षित दक्षिणी छोर की सड़क को लेकर एक बार फिर बदलाव का निर्णय लिया गया है। धनबाद स्टेशन के दक्षिणी छोर को बैंक मोड़ से जोड़ने वाली सड़क अब 30 के बजाय 60 मीटर चौड़ी होगी, जिसकी लंबाई तकरीबन 600 से 700 मीटर होगी। डबल लेन वाली सड़क दोनों ओर से 30-30 मीटर की होगी।

माफिया मुन्ना बजरंगी के शॉर्प शूटर रिंकू पर आरोप तय

पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह सहित चार लोगों की हत्या में शूटर उपलब्ध कराने के आरोप में जेल में बंद मुन्ना बजरंगी के खास रिंकू सिंह उर्फ विकास सिंह उर्फ धर्मेन्द्र सिंह के विरूद्ध षडयंत्र का आरोप तय किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश आलोक कुमार दूबे की अदालत ने गवाह अभिषेक सिंह, एकलव्य सिंह समेत अन्य के विरूद्ध गवाही हेतु नोटिस जारी करने का आदेश दिया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.