Move to Jagran APP

Swachh Bharat Mission: छूटे हुए लाभुकों को शौचालय योजना से लाभान्वित कराने में भी लापरवाही, धनबाद के 89 मुखिया को कारण बताओ नोटिस

Swachh Bharat Mission स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत वन लेफ्ट बिहाइंड अंतर्गत वैसे लाभुकों को शौचालय योजना का लाभ दिया जा रहा है जो प्रथम चरण में योजना से वंचित रह गए थे।

By MritunjayEdited By: Published: Sat, 25 Jul 2020 01:23 PM (IST)Updated: Sat, 25 Jul 2020 01:23 PM (IST)
Swachh Bharat Mission: छूटे हुए लाभुकों को शौचालय योजना से लाभान्वित कराने में भी लापरवाही, धनबाद के 89 मुखिया को कारण बताओ नोटिस
Swachh Bharat Mission: छूटे हुए लाभुकों को शौचालय योजना से लाभान्वित कराने में भी लापरवाही, धनबाद के 89 मुखिया को कारण बताओ नोटिस

धनबाद, जेएनएन। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) में नो वन लेफ्ट बिहाइंड अंतर्गत शौचालय निर्माण तथा सामुदायिक स्वच्छता परिसर के निर्माण लक्ष्य पूरा नहीं करने पर विभिन्न प्रखंड के बीडीओ ने उनके संबंधित प्रखंड के पंचायत के मुखिया को शॉकोज जारी किया गया है। सभी मुखिया को 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने तथा निर्धारित लक्ष्य को 30 जुलाई तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है।

इन्हें हुआ शोकॉज

loksabha election banner
  1.  तोपचांची प्रखंड के भुइयाचितरो, ब्राह्मणडीहा, ढांगी, गुनघुसा, खेसमी, नेरो, पावापुर, प्रधानखंता एवं तांतरी पंचायत।
  2. एग्यारकुंड प्रखंड में एग्यारकुंड उत्तर, एग्यारकुण्ड दक्षिण, डुमरकुंडा उत्तर, डुमरकुंडा दक्षिण, कालीमाटी, पंचमोहली, आमकुडा, शिवलीबाड़ी मध्य एवं कालीपहाड़ी दक्षिण पंचायत।
  3. निरसा में बेनागोडिय़ा, बेलकुपा, बैजना, उपचूडिया, सोनबाद, सिजुआ, श्यामपुर, शासनबेडिय़ा, रांगामाटी, रामकनाली, पीठाकियारी, पांड्रा पूर्व, मदनडीह, खुशरी, घाघरा, देवियाना, विरङ्क्षसघपुर तथा भमाल।
  4. गोविंगदपुर प्रखंड के सहराज, करमाटांड़, बागसुमा, महोबनी-2, बडनवाटांड, महोबनी-1, तिलाबानी, मोरंगा, कालाडाबर, बिराजपुर, जंगलपुर, मुर्गाबनी, मारीचों, मटियाला, रतनपुर, देवली, जमडि़हा, जयनगर, कुलबेड़ा, गोरतोपा, पथुरिया एवं परासी।
  5. टुंडी प्रखंड के मनियाडीह, जाताखुंटी, बरवाटांड, कोल्हर, पुरनाडीह एवं लुकैया पंचायत, केलियासोल में पिंड्राहाट, एवं एलाकेन्द्र, बालियापुर के पलानी, बिरङ्क्षसहपुर एवं आमटाल, पूर्वी टुंडी के रघुनाथपुर, पांड्राबेजरा, मोहलिडीह, रूपन, उकमा, चिरुइया, लटानी पंचायत।
  6. बाघमारा के बागदाहा, बरोरा, छत्रुटांड, दलुडीह, दरिदा, गोङ्क्षवदाडीह, जमुआटांड, मान्द्रा, मुराईडीह, नदखुरकी, निचितपुर, फाटा महुल, टुंडु, जमुआ।
  7. धनबाद के गोपीनाथडीह को छोड़कर सभी पंचायत के मुखिया को शॉकोज किया गया है।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.